Ratlam News: 6 अप्रैल को होगा भावी डॉक्टर्स का विजयोत्सव, NEET-2024 में चयनित विद्यार्थियों का होगा सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा 6 अप्रैल को विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर NEET-2024 में चयनित 50 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हुआ है। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता के समर्पण को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शादाब अहमद सिद्दीकी (कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम) और डॉक्टर गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम) उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में वैभव उपाध्याय (डीसीएमआई, रेलवे मंडल, रतलाम) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

भावी डॉक्टरों को मिलेगा सम्मान

इंस्टीट्यूट की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस वर्ष NEET-2024 में चयनित विद्यार्थी, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, उन्हें विशेष सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चों को मेडिकल क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए अथक परिश्रम किया।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

इस कार्यक्रम में दिव्यांशी परिहार (रतलाम), रिया भूरिया (थांदला), चेतना डिंडोर (सैलाना), प्रतिभा पाटीदार (कारोदा-रतलाम), दिव्या पोरवाल (निम्बोद), प्रियंका भाटी (रतलाम), रितिका बाबेरिया (झाबुआ), जया पाटीदार (उज्जैन), नंदनी चौहान (नीमच), नीलम मुनिया (झाबुआ), सलोनी मालवीय (कंचनखेड़ी), पायल डामोर (शिवगढ़), प्राची यादव (आमला-बदनावर), पलक यादव (धमनियां), श्रेया चौरसिया (रतलाम), रिद्धि मूलेवा (पेटलावद), अंजलि कोठारी (मेघनगर), संदीप राठौड़ (रतलाम), प्रद्युम्न कुमावत (रतलाम), निखिल वर्मा (रतलाम), नीरज खराड़ी (झाबुआ), समकित जैन (प्रतापगढ़), प्रधान सिंह (उज्जैन), सुजल रायकवर (रतलाम), पीयूष धाकड़ (पिपलौदा), दक्ष पाटीदार (रतलाम), लाखन परमार (राघवी-उज्जैन), भूमि सिलावट (रतलाम), अदिति सिंह (महू), खुशबू मईडा (थांदला), सलोमी भूरिया (झाबुआ), शिवांगी पडियार (बडावदा), रूमेजा कुरेशी (रतलाम), महेश गणावा (थांदला), धुम्मा खड़िया (थांदला), अक्षा कुरेशी (रतलाम) सहित कई होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के माध्यम से भावी डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया जाएगा, जिससे आने वाले वर्षों में अधिक विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित हो सकें।

NEET COUNSELING : मध्यप्रदेश में 12 अगस्त से नीट-2024 की काउंसलिंग होगी शुरू, ऐसे में क्या रखनी है सावधानियां?

देखिए वीडियो – नीट एक्सपर्ट डॉ. राकेश कुमावत से काउंसिलिंग टिप्स और प्रकिया!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश के वे विद्यार्थी जो नीट 2024 की परीक्षा दे चुके है और अब मेडिकल कॉलेज मिलने का इंतजार कर रहे है, तो उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। 12 अगस्त से मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को क्या सावधानियां बरतनी है, इस पर आज हम चर्चा करेंगे। रतलाम के शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व नीट एक्सपर्ट डॉ राकेश कुमावत ने नीट काउंसिलिंग को लेकर कुछ टिप्स बताए है। साथ ही उन्होंने सावधानियों के बारे में भी बताया है।

देखिए वीडियो : NEET 2024 काउंसिलिंग प्रक्रिया

डॉ कुमावत ने बताया की मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट 2024 की काउंसलिंग 12 अगस्त से शुरू हो रही है।  काउंसलिंग में प्रदेश के मूल निवासी जिनके पास डिजिटल मूल निवास सर्टिफिकेट होगा, वही रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता रखेंगे। प्रदेश के 26 एमबीबीएस एवं 16 बीडीएस कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। डॉ कुमावत ने बताया काउंसलिंग से पहले सारे आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार रख ले ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। साथ ही काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस फिलिंग का भी खास ध्यान रखना होगा। वही कॉलेज को प्राथमिकता से भरे जिसमें आप अपना प्रवेश लेना चाहते हो। काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ होगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं 21 अगस्त को एमपी की मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें आप अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चुन सकते है। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट पर भी संपर्क कर सकते है।

  • आवश्यक दस्तावेज़ :
  • 10th, 11th, 12th मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • नीट का स्कोर कार्ड
  • नीट का रजिस्ट्रेशन फ़ार्म
  • नीट का एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • गेप सर्टिफ़िकेट
  • SLC एवं माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • प्रक्रिया :
  • 12 अगस्त को रजिस्ट्रेशन
  • 21 अगस्त को MP की मेरिट लिस्ट
  • 22 से 26 अगस्त तक चॉइस फ़िलिंग
  • 29 अगस्त को कॉलेज अलॉटमेंट रिज़ल्ट
  • 31 अगस्त से 7 सितंबर तक रिपोर्टिंग एवं एडमिशन प्रोसेस
  • सावधानियां :
  • अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले गवर्मेंट कॉलेज भरने हैं। यदि आप सिर्फ़ MBBS चाहते हैं तो MBBS के ही कॉलेज भरे BDS के नहीं क्योंकि यदि आपको कोई भी कॉलेज अलॉट होता है तो आपको उसमें 1 बार एडमिशन लेना ही रहेगा तभी आप अपग्रेड कर पाएंगे।
  • आपको अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज नहीं मिलने पर अपग्रेड करवाना होगा जो की एडमिशन के समय ही संभव होगा ।