अयोध्या का बुलावा : जिले में केवल 2 लोगों को मिला 22 जनवरी का आमंत्रण, 7 हजार वीवीआईपी होंगे शामिल

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व एक बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी का नाम है शामिल, जानिए कौन है..

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। समारोह में देश व दुनिया के करीब 7 हजार वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके अलावा देश की कई  चुनिंदा हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। जिनमे बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटर, संत, उद्योगपति, समाजसेवी व राजनेता भी शामिल है। यह आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है।

देखे वीडियो

मध्यप्रदेश के रतलाम की बात करे तो पूरे जिले से केवल 2 लोगों को अयोध्या से आमंत्रण मिला है। जिसमें एक नाम मध्यप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (MSME) चेतन्य काश्यप व दूसरा प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा है। शनिवार को आरएसएस (RSS) व विहीप (VHP) के पदाधिकारियों ने मंत्री काश्यप को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, नगर संघचालक राजेश पटेल, विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा एवं बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास मौजूद रहे। निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा को आमंत्रण पत्र सोमवार तक सौंपा जाएगा। आपको बता दे की काश्यप द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए एक करोड़ रूपए की समर्पण निधि परिवार की ओर से दी थी। इसके अलावा 50 लाख करीब की बड़ी धनराशि निमंत्रण ग्रुप के पीपाड़ा परिवार की और से भी भेंट की गई थी।

मंत्री काश्यप को आमंत्रण सौंपते पदाधिकारी

आठ पेजों का है आमंत्रण पत्र
यह आमंत्रण पत्र फोल्डर सहित आठ पेजों का है। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भी अंकित है। बताया जाता है कि इसके साथ ही इसमें बुकलेट भी है, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए शुरूआत से कार्य करने वाले कई संतों के नाम व अब तक के संघर्ष के अंश शामिल है।

राम मंदिर अयोध्या : नगर में घर – घर पिले चावल देकर दे रहे निमंत्रण, लोग अपने आराध्य के लिए बिछा रहे पलके

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो गई है। 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। लेकिन उससे पहले अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश को रामभक्त विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहे है। मोहल्लों में पहुंच रहे अक्षत कलश को रैली के रूप में भृमण करवाकर मंदिर में पूजन के लिए रखा जा रहा है। भ्रमण के दौरान कई लोग कलश को अपने घर में प्रवेश देकर उसका पूजन कर रहे है।

मोहल्ले में घर घर होता अक्षत कलश पूजन

थावरिया बाजार बस्ती के धभाई जी का वास में बुधवार को अक्षत कलश पहुंचा। यहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ उसका स्वागत किया। जिसके बाद रैली के रूप में कलश को भ्रमण करवाते हुए घर – घर पिले चावल देते हुए अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया। लोगों ने घर के बाहर आए कलश के दर्शन वंदन कर उसका पूजन किया। बस्ती के संयोजक मुरलीधर गुर्जर ने बताया की क्षेत्र में महिलाओं ने कलश का स्वागत वंदन किया। भजन कीर्तन करते हुए पूरे मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई। बाद में कलश देवनारायण मंदिर पर सार्वजनिक पूजन के लिए रखा गया। हम लोगों का अयोध्या जाना मुमकिन नहीं है, लेकिन हम उस दिन अपने मोहल्ले व नगर में एक दिन की दीवाली जरूर मना सकते है। इस दिन हम घरों में साज – सज्जा, मंदिरों में भजन कीर्तन, भंडारे आदि करते हुए इस दिन को विशेष बना सकते है। इस दौरान क्षेत्र के राधेश्याम गुर्जर, नरेंद्रसिंह सोनगरा, हिम्मतसिंह चौहान, भीमसिंह गोहिल, सीताबाई गुर्जर, मंजू सक्सेना आदि भक्तगण उपस्थित थे।

कलश को घर में विराजमान कर पूजन करते भक्त

मेरे घर राम आए है : अयोध्या से आए निमंत्रण के पिले चावल और चित्र पहुंचेगे 5 लाख से अधिक गांवों में, 22 जनवरी को होंगे रामलला विराजमान

उज्जैन में हुई आरएसएस व विहिप की बैठक, रतलाम आये कलश का हुआ पूजन

रतलाम में आया कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होने वाले रामलला को लेकर 28 जिलों में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उज्जैन में बैठक हुई। इसमें रतलाम के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यहां पर जिले के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंड़ोतिया ने कहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) देशभर में भेजे गए हैं। एक-एक कलश में 2 किलो पूजित अक्षत तो दूसरी में चित्र और पत्रक है। जिन्हें मालवा प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता जिले में प्रत्येक हिंदू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। प्रत्येक जिला केंद्रो पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के बैनर तले बैठक होगी।

जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी हिंदू संगठनों को 20 दिसंबर से पूर्व यह बैठक करनी है। यह सामग्री वितरण के लिए शहर व गांव-गांव जाएगी। यह अभियान 1 जनवरी से शुरू होगा जो कि 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक चलेगा। 5 लाख से अधिक गांव में अक्षत भेजकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर महंत श्री विनीतगिरी, संत श्री 1008 महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानन्द गिरी का भी मार्गदर्शन उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। बैठक में संघ के प्रांत सहकार्यवाह रघुवीरसिंह सिसोदिया, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा सहित प्रांत के कार्यकर्ता मौजूद थे।

उज्जैन में कलश प्राप्त करते कार्यकर्ता

रतलाम जिले से विहीप बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा व जिला मंत्री गौरव शर्मा उज्जैन बैठक में पहुंचे। जहां से वे कलश लेकर रतलाम के लिए रवाना हुए। रतलाम पहुंचने के बाद उसे बड़बड़ हनुमान मंदिर, कालिका माता मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर पर रखकर पूजन किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, विभाग संयोजक राघव त्रिवेदी, विभाग मंत्री दीपक व्यास, अक्षय गोमे, मुकेश व्यास, आशु टाक मनोज पंवार, अनिल रौतेला, मोंटी जायसवाल, दीपक प्रजापत, सुनील राठौड़, आशु बन्ना सहित प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित थे।