विहीप का रामोत्सव : सर्किल जेल में कैदियों ने किया अक्षत कलश पूजन, कल युवा मोर्चा दिखाएगा लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी सोमवार को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में मुख्य आयोजन होगा। इसके अलावा देशभर में धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन सुबह से शाम तक होंगे। रविवार को रतलाम सर्किल जेल में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम रखा गया। जेल में बंद कैदियों ने धूमधाम से अक्षत कलश व भगवान राम की पूजा अर्चना की। इस दौरान जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरिया, आरएसएस विक्रम भाग कार्यवाह  शांतिलाल शर्मा, विहिप मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल, प्रखंड संयोजक अमनप्रीत सिंह, सुरक्षा प्रमुख राकेश नागोरा व अन्य उपस्थित थे।

मोंटी जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कैदियों से कहा की लंबे संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो रहे है। आप सभी भगवान राम का अनुसरण करते हुए बुराइयों को त्याग कर नए जीवन की शुरुआत करे। कैदियों ने राम भजन कर अक्षत कलश का पूजन किया। वहीं  सोमवार को जेल में भाजयुमो द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसके बाद जेल में प्रसादी के रूप में भोजन का भी आयोजन होगा।

प्राण प्रतिष्ठा आयोजन : 500 वर्षों की संघर्ष गाथा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का होगा एलईडी पर प्रसारण, गुड मॉर्निंग क्लब करेगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर शहर में एक अनूठा आयोजन किया जाएगा। नगर के गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके लिए आयोजकों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। यह डॉक्यूमेंट्री 2 घण्टे की बताई जा रही है।

आयोजकों ने बताया की 22 जनवरी पूरे विश्व का त्यौहार है। कई पीढ़ियों के बलिदान व संघर्ष के बाद आज यह अवसर हमें मिल रहा है। हमारी वर्तमान पीढ़ी को राम मंदिर पर मुगलों के आक्रमण से लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई और फिर भव्य निर्माण तक  हुई इस 500 वर्षो की संघर्ष गाथा बताना बहुत जरूरी है। क्लब द्वारा 22 जनवरी की शाम 5 बजे से डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लाइव संघर्ष गाथा दिखाई जाएगी। जिसके बाद 7 बजे महाआरती होगी। महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा और महाप्रसादी का आयोजन शुरु किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री राम की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

उत्साह अयोध्या का : राम भजन पर नन्हें बच्चों ने की स्केटिंग, लोगों ने देख कर लगाए जय श्री राम के नारे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला को विराजमान किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा की धूम देशभर में है। गली – मोहल्ले व चौराहे  दीपावली से भी सुंदर सज कर तैयार हो चुके है। ऐसे में कई आयोजन देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक अनूठा आयोजन रतलाम शहर में हुआ। यहां घास बाजार चौराहे पर नन्हें बच्चों ने स्केटिंग की। यह स्केटिंग खास इसलिए थी क्योंकि यहां बच्चों ने भगवा ध्वज थामे हुआ था। बैकग्राउंड में राम भजन डीजे पर बज रहा था। 5 साल से लगाकर 15 साल के बच्चों ने करीब 30 मिनट तक स्केटिंग की। एक बालक के हाथ में प्राण प्रतिष्ठा का संदेश देता बैनर भी स्केटिंग के दौरान हाथों में थामा हुआ था।

देखिए वीडियो : स्केटिंग करते नन्हें बच्चे

स्केटिंग कोच नरेंद्र राव ने बताया की उन्हें लंबा समय स्केटिंग की कोचिंग करते हुए हो गया है। बच्चों ने खुद के मन से यह आयोजन करने की योजना बनाई। जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए बच्चों के साथ तैयारी की। बड़ा हनुमानजी व बड़ा गोपालजी मंदिर समिति के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया। स्केटिंग के दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्केटिंग करने वाले बच्चों का सम्मान भी इस दौरान किया गया। नन्हें बच्चों का कहना था कि राम भगवान जब अयोध्या में विराजेंगे तो सभी दिवाली मनाएंगे।