Ratlam News: एक ही विषय में 100 छात्रों को मिले शून्य अंक, ABVP ने उठाई कॉपी रीचेकिंग की मांग

रतलाम- पबकिक वार्ता, 

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय के बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में एक ही विषय में बड़ी संख्या में शून्य व पूरक अंक दिए जाने पर आक्रोश देखने को मिला। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ABVP ने मांग की कि विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग करवाई जाए और परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाए। परिषद के अनुसार, लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों को एक ही विषय में शून्य या पूरक अंक देना किसी त्रुटि की ओर इशारा करता है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।

ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं में रतलाम नगर मंत्री सिद्धार्थ राव मराठा सहित बड़ी संख्या में छात्र और ABVP कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि इस गंभीर विषय को प्राथमिकता से लिया जाए और जल्द निष्पक्ष जांच कर सुधार किया जाए।

छात्रों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Ratlam News: एबीवीपी द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस कराटे क्लासेस का आयोजन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रतलाम द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस कराटे क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर विशेष रूप से छात्राओं एवं युवतियों की आत्मरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने हेतु प्रारंभ किया गया है।

सेल्फ डिफेंस की ये क्लासेस रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों की छात्राओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही हैं। कार्यक्रम में कराटे प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एबीवीपी रतलाम के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्राओं के समय का सदुपयोग करते हुए उन्हें आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा, आत्मरक्षा, मानसिक मजबूती एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर रतलाम की विभिन्न आयु वर्ग की छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

सेल्फ डिफेंस क्लासेस, रतलाम कराटे ट्रेनिंग, ABVP रतलाम ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम, और निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कीवर्ड्स के माध्यम से यह समाचार खोज परिणामों में बेहतर स्थान प्राप्त कर सकेगा।

Ratlam News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एबीवीपी रतलाम ने सैनिकों के सम्मान में किया फ्लैश मॉब का आयोजन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व में भारत की शक्ति, संप्रभुता और सैन्य क्षमता का डंका बजाया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रतलाम द्वारा शनिवार को चांदनी चौक चौराहा पर एक विशेष फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करना था। बड़ी संख्या में रतलाम के नागरिक, छात्र और युवाओं ने इस आयोजन में भाग लिया और देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियों के माध्यम से सैनिकों को सम्मान अर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सेना किसी भी परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है। प्रत्येक भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है और वह हर परिस्थिति में सेना के साथ खड़ा है।

एबीवीपी रतलाम के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और देशभक्ति से ओतप्रोत पोस्टर लेकर यह संदेश दिया कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए सेना को समाज का पूरा सहयोग प्राप्त है।

इस कार्यक्रम ने रतलाम के नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करने का सशक्त माध्यम बना।

Ratlam News: शासकीय आईटीआई कॉलेज में अव्यवस्थाओं पर एबीवीपी ने उठाई आवाज, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शासकीय आईटीआई कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रतलाम ने कॉलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। परिषद की ओर से परिसर अध्यक्ष चैतन्य प्रजापत के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कॉलेज में सुधार की मांग की गई।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से कॉलेज ग्राउंड की बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की गई है। परिषद का कहना है कि बाहरी लोगों द्वारा मैदान में अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। बीते समय में पास की बस्ती के लोगों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। परिषद ने चेताया कि यदि भविष्य में किसी छात्र के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

इसके अलावा ज्ञापन में कॉलेज परिसर में बाहरी तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने, मुख्य गेट के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाने, आईटीआई भवन की मरम्मत कर उसका सौंदर्यीकरण करने और कुछ प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ की जा रही अभद्रता पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।

परिषद ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की है, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।