रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: जन अभियान परिषद, ब्लॉक रतलाम द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जनपद सभा कक्ष में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री और परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी श्रृंखला में रतलाम ब्लॉक में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई, ताकि उनके विचार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें।
मुख्य अतिथि बाबूलाल मालवीय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने विचारों और आदर्शों से समाज में समानता और समरसता स्थापित करने का कार्य किया। उन्होंने सभी वर्गों को जोड़ते हुए उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया।
मुख्य वक्ता विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुष त्याग और संघर्ष के प्रतीक होते हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो आज भी विश्व में सर्वोत्तम माना जाता है। उनके विचारों में समाज को एक सूत्र में पिरोने की शक्ति है, जिसे हमें आत्मसात करना चाहिए।
विशेष अतिथि कन्हैयालाल पाटीदार ने कहा कि परिषद डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। शबरी मंडल अध्यक्ष संजय पाटीदार ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, जिसमें जलगंगा संवर्धन अभियान, पक्षियों के लिए सकोर वितरण और नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सोलंकी ने किया और आभार ओमप्रकाश पाटीदार ने माना। अंत में विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी अतिथियों को महापुरुषों के चित्र भेंट किए।
इस अवसर पर नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि नरेंद्र श्रेष्ठ, जितेंद्र राव, परामर्शदाता मेघा श्रोत्रिय, हरीश सिलावट, धनपाल शर्मा सहित नगर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी तथा नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।