Ratlam News: साई श्री एकेडमी रतलाम के 33 छात्रों ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय यूसीमास प्रतियोगिता में जीते 33 ट्रॉफियां  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 20 वर्षों के इतिहास को दोहराते हुए, साई एकेडमी के 33 छात्रों ने इस बार भी अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने 30 देशों के बीच आयोजित यूसीमास अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया और मात्र 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत में किया गया, जिसकी मेजबानी दिल्ली ने की। प्रतियोगिता में 30 देशों के लगभग 7000 छात्रों ने हिस्सा लिया। साई एकेडमी रतलाम के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से टॉप 3 में स्थान बनाते हुए 33 ट्रॉफियां अपने नाम कीं।  

संस्थान के डायरेक्टर एवं सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विनचुरकर, निदेशक राकेश देसाई और विनीता देसाई ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।  

स्कूल के चैंपियंस  

प्रथम विजेता  

– तनीश नितिन नंदेचा  

– अमय आकाश माली  

– इरा मनोज सक्सेना  

– तौफीक रईस खान  

प्रथम उपविजेता  

– आदेश दिनेश जैन  

– आरुष मंजीनाम त्यागी  

– काव्या अशोक गुप्ता  

– मान्यता राकेश पांचाल  

– निहारिका गोवर्धन मालवीय  

– सुर्वी मनोहर धाकड़  

– वंशिका अभिषेक धूत  

– युवराज विजय सिंह चौहान  

द्वितीय उपविजेता  

– आद्याश्री प्रवीण कुमार धाकड़  

– तिष्ठा वीरेंद्र सोनगरा  

– स्वरांशी रितेश सोनी  

– शौर्यवीर रोहित सहरावत  

– ऋषिता हनराज मीना  

– कृष कमल महावर  

– अथर्व अजीत सिंह राठौड़  

– आदित्य योगेंद्र हरगौड़  

– सिद्धवर्धन नृपेंद्र सिंह  

तृतीय उपविजेता  

– शिवांश सतीश रायकवार  

– शेरोन अनीश अब्राहम  

– प्रजेश महेश मदारिया  

– नितिन रमेश सागित्रा  

– लव्या महेश पाटीदार  

– कुशल महेंद्र शर्मा  

– भाविका महेंद्र भाटी  

– अर्चित सौरभ चतुर्वेदी  

– आरोन अनीश अब्राहम  

– आदिश दिनेश जैन  

– भवी राहुल पोखरना  

– मनित अंतिम आर्य  

इस सफलता पर साई एकेडमी के पूरे परिवार ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि ने न केवल रतलाम बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।  

Ratlam News: साँई श्री इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव “अभ्युदय” धूमधाम से संपन्न

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: साँई श्री इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव “अभ्युदय” बड़े उत्साह और उमंग के साथ स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल और भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान गणपति की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 

अतिथियों का स्वागत:
संचालक राकेश देसाई, विनीता देसाई और प्राचार्य व सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विंचूरकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्याम विंचूरकर, सचिव राजेश भार्गव, मनोज मित्तल, मुकेश मित्तल समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत:
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत और आर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अतिथि परिचय वीरेंद्र सिंह होरा द्वारा दिया गया। 

वार्षिक प्रतिवेदन और उपलब्धियां:
प्राचार्य डॉ. श्वेता विंचूरकर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल ने पिछले वर्ष शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। 

महापौर प्रहलाद पटेल का संबोधन:
महापौर प्रहलाद पटेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “ज्ञान एक ऐसी पूंजी है जो बांटने से बढ़ती है।”उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया। 

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का संबोधन:
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की आवश्यकता बताई ताकि देश और समाज की प्रगति हो सके। 

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में रंग-बिरंगी दुनिया, नटखट बचपन, मिशन इसरो, एरियल डांस, सुनहरे पल, रोबोटिक शो, हनुमान चालीसा और मलखंब का प्रदर्शन शामिल था। 

सम्मान और पुरस्कार:
अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीतू भट्ट, सुलोचना तंवर, तनु प्रिया पाठक, मीना कंवर, मीनू चौहान, डॉ. कृष्ण राजावत, ज्योति पाल, भूषण व्यास और जितेंद्र राणावत का विशेष सहयोग रहा। 

कार्यक्रम का संचालन और समापन:
कार्यक्रम का संचालन पूनम गांधी, प्रफुल्ल शर्मा, तनीषा डामोर, जतिन पाटीदार, माधव पोरवाल, हर्षिता राव, प्राची गहलोत, प्रवीण मोतियानी, आस्था पगार, जाह्नवी, शिवानी, भव्य शर्मा, गौरव अंबानी, निर्माण शर्मा, आरती सिसोदिया, मर्दिनी, विहान देसाई, अदिति दगा, अथर्व पांचाल और मनन त्यागी ने किया। 

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन यामिनी गढ़वाल ने किया।

Ratlam News: मासूम से यौन शोषण मामले में एबीवीपी के गंभीर आरोप, एसआईटी की जांच पर उठाए सवाल

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: रतलाम के 80 फीट रोड स्थित सांई श्री स्कूल में 5 वर्षीय मासूम से यौन उत्पीडऩ में जांच कर रही एसआईटी अब सवालों के घेरे में आ गई है। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा  औद्योगिक क्षेत्र थाने में कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एबीवीपी (ABVP) ने एसआईटी जांच में शामिल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। आपको बता दे की पुलिस ने गुरुवार को स्कूल डायरेक्टर राकेश देसाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। स्कूल के अन्य छात्रों के परिजन ने मामले में जमकर प्रदर्शन किया था। परिजनों ने लिखित शिकायत कर डायरेक्टर देसाई और स्टॉफ के खिलाफ लापरवाही बरतने और जानकारी छिपाने के गंभीर आरोप लगाए थे।

नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा ने बताया की छात्रा वे साथ यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर के बाद एसआईटी जांच गठित की गई थी। स्कूल को 5 दिनों के लिए सील किया था। लेकिन उसके बावजूद स्कूल कर्मचारियों व अन्य लोगों का आना जाना लगा रहा है। जिससे सबूतों के साथ आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है। जांच अधिकारी ने पीड़िता की मां के साथ आरोपियों जैसा व्यवहार किया। जांच अधिकारी ने पीड़िता की मां के बयान को कांट छांट कर दर्ज किया। यही प्रक्रिया अन्य गवाहों व परिजनों के बयानों के लेते समय भी अपनाई गई। जिससे सभी असहज हो गए। इस प्रक्रिया से तो पीड़ित मासूम को न्याय मिलने की की कोई उम्मीद नहीं बचती है। एबीवीपी की मांग है की स्कूल संचालक, प्राचार्य, कक्षा प्राध्यापक व अन्य संबंधित से भी कड़ी पूछताछ की जाए। संलिप्तता एवं मोन स्वीकृत के आधार पर इन्हें भी उक्त प्रकरण में सह-आरोपी बनाया जाए। जांच अधिकारी को हटाने जैसी प्रमुख मांगे रखी है, अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इन बिंदुओ पर जांच की मांग
एबीवीपी की प्रांत सहमंत्री रागिनी यादव ने बताया की घटनाक्रम को यदि गंभीरता से समझा जाए तो इसमें कई आयामों से जांच की आवश्यकता है। जैसे की बालिका का कक्षा मैं नहीं होना, कक्षा से जाने पर कक्षा अध्यापक व अन्य सहायक कर्मचारीयों की जिम्मेदारी, दुष्कर्म के समय बालिका की चिल्लाने की आवाज नहीं सुनाई देना। घटना के बाद विद्यालय में शिकायत किए जाने पर उनके द्वारा ध्यान ना देना व घटना को गलत व मनगढंत बताना। विद्यालय परिसर में उचित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा का ना होना। क्या पूर्व में भी इसी परिसर में अन्य घटनाए हुई है, ऐसे अहम पहलुओं पर जांच किया जाना चाहिए। जिस पर गठित एसआईटी का कोई ध्यान नहीं है।

क्या था पूरा मामला, खबर पढ़े
Ratlam News: मामला रतलाम में स्कूली छात्रा से हैरेसमेंट का: सांईश्री स्कूल के संचालक राकेश देसाई के खिलाफ FIR, छिपाने का आरोप – PUBLIC वार्ता
CLICK HERE
https://publicvarta.com/ratlam-news-fir-against-sai-sri-school-director-rakesh-desai-for-harassment-of-schoolgirl-in-ratlam/

Ratlam News: बच्ची से दरिंदगी का मामला, सांईश्री स्कूल कांड में SIT करेगी जांच, अन्य परिजनों के बयान दर्ज – PUBLIC वार्ता
CLICK HERE
https://publicvarta.com/ratlam-news-case-of-cruelty-to-girl-sit-will-investigate-into-saishree-school-incident/?amp=1

Ratlam News: 5 वर्षीय मासूम के साथ नाबालिग की गंदी करतूत, 80 फिट रोड स्थित सांईश्री स्कूल में हुई घटना

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल!, आरोपी को भेजा बाल संप्रेक्षण ग्रह


रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: हाल ही में प्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म और निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस जांच में कई चोंकाने वाले खुलासे हो रहे है। वहीं अब प्रदेश के रतलाम में एक निजी स्कूल में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। हैरानी कि बात यह है की 80 फीट रोड स्थित सांईश्री स्कूल में मासूम के साथ गंदी हरकत को अंजाम देने वाला आरोपी खुद नाबालिग है।

पूरे मामले में सांईश्री स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी खुलकर सामने आई है। सूत्रों की माने तो स्कूल परिसर में दूसरी और तीसरी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। पुलिस ने पीड़ित मासूम की मां की शिकायत पर आरोपी बाल अपचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। प्राइवेट स्कूलों में परिजनों से मोटी-मोटी फीस लेने के बाद भी बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध नहीं होना सांईश्री स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। मामले में सांईश्री एकेडमी स्कूल के प्रबंधक राकेश देसाई से जानकारी लेना चाही मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बाथरूम के लिए गई तो मालूम पड़ा
जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय मासूम की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बच्ची सांईश्री स्कूल में पढ़ाई करती है। मासूम बच्ची को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने का काम उसकी मौसी करती है। पिछले तीन दिन से उनकी बच्ची को बुखार आ रहा था और बाथरूम कम हो रही थी। 27 सितंबर की दरमियानी रात मासूम बाथरूम करने के लिए उठी तो उसने अपनी मौसी को बताया कि उसे जलन हो रही है। इसके बाद मौसी ने उसकी मम्मी को उठाया। जब बची के प्राइवेट पार्ट को देखा तो वह सामान्य नहीं था। बच्ची ने मां और मौसी को बताया कि एक लडक़ा उसके साथ गंदी हरकत करता है। इस दौरान मौसी को कुछ याद आया और उसने अपनी बहन को बताया कि 24 सितंबर 2024 को जब वह भतीजी को स्कूल से लेकर लौट रही थी, तब उसके टी-शर्ट के बटन खुले हुए थे और उसका पूरा शरीर लाल होने के अलावा तेज बुखार से तप रहा था।

बाल अपचारी को भेजा संप्रेक्षण ग्रह
मासूम के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर लिखित शिकायत की। एसआई सत्येंद्र रघुवंशी ने जांच कर बच्ची के साथ गलत हरकत करना पाया। जांच के दौरान सांईश्री स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस ने बाल अपचारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 65(2), 75, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6,7 और 8 में मुकदमा दर्ज किया है। बाल अपचारी को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।