Festival Special Train: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।  Festival Special Train: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, दिन और ठहराव के अनुसार ही संचालित होंगी।  

 इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए  

– वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (गाड़ी संख्या 02199)  

  यह ट्रेन 13 से 27 मार्च 2025 तक हर गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलेगी।  

– बांद्रा टर्मिनस – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल (गाड़ी संख्या 02200)  

  यह ट्रेन 15 से 29 मार्च 2025 तक हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से संचालित होगी।  

– सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (गाड़ी संख्या 04125)  

  यह ट्रेन 10 से 31 मार्च 2025 तक हर सोमवार को सूबेदारगंज से चलेगी।  

– बांद्रा टर्मिनस – सूबेदारगंज स्पेशल (गाड़ी संख्या 04126)  

  यह ट्रेन 11 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी।  

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेनों के ठहराव, समय और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें।  

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

MP News: आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च को रीवा से होगी रवाना, ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी के दर्शन  

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा “ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 25 मार्च 2025 को रीवा से रवाना होगी और मध्यप्रदेश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।  

किन-किन स्टेशनों से यात्री चढ़ सकते हैं  

यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम स्टेशनों पर रुकेगी, जहां से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं।  

11 दिन की यात्रा में होंगे ये दर्शन  

यह यात्रा 10 रातें और 11 दिनों की होगी, जिसमें श्रद्धालु द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।  

 किराया और सुविधाएं  

यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज उपलब्ध हैं  

– स्लीपर (इकॉनमी) – 20,700 रुपये प्रति व्यक्ति  

– 3AC (स्टैंडर्ड) – 34,600 रुपये प्रति व्यक्ति  

– 2AC (कम्फर्ट) – 45,900 रुपये प्रति व्यक्ति  

आईआरसीटीसी इस सर्व-समावेशी टूर पैकेज में यात्रियों को आरामदायक ट्रेन यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, गुणवत्तायुक्त बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ठहरने की सुविधा, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा और सुरक्षा व हाउसकीपिंग सेवाएं प्रदान करेगा।  

बुकिंग और अधिक जानकारी  

इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।  

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालयों से निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है  

– भोपाल: 9321901862, 8287931723  

– जबलपुर: 0761-2998807, 9321901832, 7021091459  

– इंदौर: 0731-2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931711, 8287931624  

Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रतलाम मंडल से होकर चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर चलाई जाएंगी और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।  

1. मुंबई सेंट्रल – काठगोदाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09075/09076)  

यात्रा तिथि 12 मार्च 2025 से 25 जून 2025 (मुंबई से) और 13 मार्च 2025 से 26 जून 2025 (काठगोदाम से)  

प्रस्थान समय  

– 09075 मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार 11:00 बजे  

– 09076 काठगोदाम से हर गुरुवार 17:30 बजे  

ठहराव बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, मथुरा, बरेली जंक्शन, हल्द्वानी समेत कई स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

2. मुंबई सेंट्रल – कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09185/09186)  

यात्रा तिथि 9 मार्च 2025 से 29 जून 2025 (मुंबई से) और 10 मार्च 2025 से 30 जून 2025 (कानपुर से)  

प्रस्थान समय  

– 09185 मुंबई सेंट्रल से हर रविवार 11:00 बजे  

– 09186 कानपुर अनवरगंज से हर सोमवार 18:25 बजे  

ठहराव रतलाम, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिल्हौर समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

3. वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09101/09102)  

यात्रा तिथि 8 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 (वडोदरा से) और 9 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 (हरिद्वार से)  

प्रस्थान समय  

– 09101 वडोदरा से हर शनिवार 16:50 बजे  

– 09102 हरिद्वार से हर रविवार 17:20 बजे  

ठहराव रतलाम, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मथुरा, रुड़की समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

4. काचेगुडा – मदार स्पेशल (07701/07702)  

यात्रा तिथि 11 और 16 मार्च 2025 (काचेगुडा से) और 13 और 18 मार्च 2025 (मदार से)  

प्रस्थान समय  

– 07701 काचेगुडा से 23:30 बजे  

– 07702 मदार से 16:05 बजे  

ठहराव रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़गढ़, अजमेर समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

बुकिंग और अन्य जानकारी  

ट्रेन संख्या 09075, 09185 और 09101 की बुकिंग 6 मार्च 2025 से शुरू होगी  

यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  

ये सभी ट्रेनें विशेष किराए पर संचालित की जाएंगी  

यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह विशेष कदम उठाया गया है। यदि आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट बुक कर लें।

Festival Special Train: पश्चिम रेलवे ने त्‍योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Festival Special Trains: त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-कटिहार-उज्‍जैन स्‍पेशल, उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्‍पेशल, और उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए एक-एक फेरे में चलेंगी।

1. उधना-कटिहार-उज्‍जैन स्‍पेशल (गाड़ी संख्‍या 09047/09048):
गाड़ी संख्‍या 09047 उधना-कटिहार स्‍पेशल 01 नवंबर को उधना से रात 00:20 बजे रवाना होगी और 02 नवंबर को दोपहर 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09048 कटिहार से 02 नवंबर को शाम 17:00 बजे चलकर 03 नवंबर को रात 23:30 बजे उज्‍जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन भरुच, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्‍जैन सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

2. उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्‍पेशल (गाड़ी संख्‍या 09053/09054):
गाड़ी संख्‍या 09053 उधना-दानापुर स्‍पेशल 31 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 01 नवंबर को रात 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09054, 02 नवंबर को सुबह 04:00 बजे दानापुर से चलकर 03 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम, उज्‍जैन, बीना और कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे जो पूरी तरह अनारक्षित होंगे।

3. उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्‍पेशल (गाड़ी संख्‍या 09011/09012):
गाड़ी संख्‍या 09011 उधना-प्रयागराज स्‍पेशल 31 अक्टूबर को सुबह 07:00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 01 नवंबर को सुबह 09:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09012, 01 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से चलकर 02 नवंबर को शाम 16:05 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे जो पूरी तरह अनारक्षित होंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन ट्रेनों के ठहराव और समय की अधिक जानकारी के लिए [www.enquiry.indianrail.gov.in](http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर विजिट करें।