Ratlam News: त्रिवेणी कुण्ड हुआ साफ-स्वच्छ, बच्चों की तैराकी के लिए किया गया शुरू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए तैराकी की सुविधाओं का विस्तार करते हुए नगर निगम द्वारा त्रिवेणी कुण्ड को साफ-स्वच्छ कर तैराकी के लिए तैयार किया गया। हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा एवं जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार कुण्ड की सफाई कर उसमें शुद्ध जल भरा गया।  

प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने की पहल  

त्रिवेणी कुण्ड शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, जिसे वर्तमान नगर निगम परिषद द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। इस पहल से बच्चों को साफ-सुथरे एवं स्वच्छ वातावरण में तैराकी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।  

पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ  

शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी और स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर तैराकी की शुरुआत की।  

 नगर निगम के अधिकारी रहे उपस्थित  

इस अवसर पर स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, विनय चौहान सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।  

नगर निगम की यह पहल गर्मी में बच्चों के लिए राहत लेकर आई है। त्रिवेणी कुण्ड में अब स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में तैराकी का आनंद लिया जा सकता है।  

Ratlam News:  साफ-स्वच्छ त्रिवेणी कुण्ड में बच्चे सीखेंगे तैराकी  

नगर निगम ने कराया त्रिवेणी कुण्ड व आसपास के क्षेत्र की सफाई  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गर्मी के मौसम में तैराकी सीखने आने वाले बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने त्रिवेणी कुण्ड और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई करवाई। महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा और विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी की उपस्थिति में नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने यह सफाई अभियान चलाया।  

अब बच्चे स्वच्छ जल में तैराकी सीख सकेंगे। इस अभियान के दौरान स्वच्छता अधिकारी एपी सिंह, झोन प्रभारी तरुण राठौड़, आशीष चौहान, वार्ड दरोगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

 नगर निगम योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक संपन्न  

शहर के प्रमुख क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की अनुशंसा  

रतलाम, 24 मार्च। नगर निगम योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार समिति की बैठक महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार समिति प्रभारी मनोहरलाल राजू सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटाने की अनुशंसा की।  

अनुशंसा के अनुसार, स्टेट बैंक मुख्य शाखा, कॉलेज रोड, डोंगरे नगर मुख्य मार्ग, तेजाजी मंदिर के पास, नीम चौक, चांदनी चौक, अंबेडकर ग्राउंड, दो बत्ती देना बैंक के पास आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।  

इस बैठक में समिति प्रभारी मनोहरलाल राजू सोनी के अलावा सदस्य शक्तिसिंह राठौर, बलराम भट्ट, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती केसरबाई भानीगामा, सहायक यंत्री सुहास पंडित, समिति सचिव अनवर कुरेशी और प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।