रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए तैराकी की सुविधाओं का विस्तार करते हुए नगर निगम द्वारा त्रिवेणी कुण्ड को साफ-स्वच्छ कर तैराकी के लिए तैयार किया गया। हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा एवं जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार कुण्ड की सफाई कर उसमें शुद्ध जल भरा गया।
प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने की पहल
त्रिवेणी कुण्ड शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, जिसे वर्तमान नगर निगम परिषद द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। इस पहल से बच्चों को साफ-सुथरे एवं स्वच्छ वातावरण में तैराकी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ
शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी और स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर तैराकी की शुरुआत की।
नगर निगम के अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, विनय चौहान सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
नगर निगम की यह पहल गर्मी में बच्चों के लिए राहत लेकर आई है। त्रिवेणी कुण्ड में अब स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में तैराकी का आनंद लिया जा सकता है।