पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्वर्गीय ठा. सज्जनसिंह सोलंकी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर शहर के मानव सेवा समिति रक्त केन्द्र पर रखा गया। शिविर से पहले परिषद के सदस्यों ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली। जिसके बाद शिविर स्थल पर पहुंचकर शतप्रतिशत मतदान कि शपथ ली। इस दौरान समाजकार्य विषय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रंगेरी मठ के दंडी स्वामी संतश्री आत्मानंद जी सरस्वती, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, विशेष अतिथि विजेन्द्र सिंह चौहान रहे। वहीं अध्यक्षता परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि श्रंगेरी मठ दंडी स्वामी संतश्री आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि भारत कि संस्कृति और संस्कार सदैव परहित के लिये प्रेरित करते है आज युवाओं ने रक्तदान ऐसे लोगों के लिये जिन्हे वे जानते भी नही और उनके रक्त से उनकी जान भी बचाई जा सकती है और उन्होने कहा कि आने वाली 13 मई को प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए। यह हमारे राष्ट्र व धर्म के विकास के लिए बहुत आवश्यक है।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए उनका सम्मान किया और कहा ऐसे कार्यकर्ता लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे तो समाज में एक नया बदलाव आएगा। जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी ने सामाजिक कार्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब वर्ष भर की अनेक गतिविधियों के माध्यम से समाज और शासन की योजनाओं के लिए लगातार प्रचार प्रसार के साथ-साथ सकारात्मक माहौल पैदा करने हेतु समाज सेवा के कार्य करते आए है।
विकासखंड रतलाम समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली एमएसडब्ल्यू की सक्रिय छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री का परिषद के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। श्रीमती अग्निहोत्री ने कहा कि यह पाठ्यक्रम मेरे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक सार्थक रहा है विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद की टीम के द्वारा वर्ष भर किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी उपस्थित समस्त समाजसेवियों को दी। इस अवसर पर परिषद के सीएससीएलडीपी छात्र-छात्राएं, नगर/ग्राम प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता एवं परामर्शदाता आशीष यादव, प्रदीप बिडवाल सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र श्रेष्ठ, ओमप्रकास पाटीदार, महावीर बैरागी आदि उपस्थित रहे।