Ratlam News: आईपीएल सट्टेबाजी; गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आईपीएल 2025 में सट्टेबाजी को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। माणक चौक थाना क्षेत्र के त्रिवेणी कुण्ड के पास से पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टे की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।  

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई  

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आईपीएल में सट्टेबाजी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणक चौक उपनिरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। बुधवार को थाना प्रभारी अनुराग यादव को सूचना मिली कि त्रिवेणी कुण्ड के पास एक व्यक्ति क्रिकेट सट्टा लगा रहा है।  

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 27 वर्षीय आरोपी आशुतोष सोनीवाल (निवासी तेजा नगर, रतलाम) को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने मोबाइल फोन के जरिए park 999 नामक सट्टा आईडी से आईपीएल मैच गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 10,000 रुपये मूल्य का एक realme कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया।  

 ऑनलाइन सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क  

पुलिस पूछताछ में आशुतोष ने खुलासा किया कि उसे यह सट्टा आईडी अनिल मेनी (निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली, रतलाम) ने दी थी। अनिल ने ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से सट्टेबाजी की वेबसाइट की जानकारी प्राप्त की थी। इसके बाद उसने वेबसाइट पर खुद की यूजर आईडी और पासवर्ड बनाए और यूपीआई के जरिए बैलेंस डालकर आशुतोष को सट्टेबाजी की आईडी उपलब्ध करवाई।  

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4 क के तहत अपराध क्रमांक 158/2025 दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।  

गिरफ्तार आरोपी  

1. आशुतोष सोनीवाल (27 वर्ष), निवासी 41/2, तेजा नगर, गली नंबर 06, रतलाम।  

2. अनिल मेनी (40 वर्ष), पिता स्व. गोवर्धनदास मेनी, निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली, रतलाम।  

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका  

सट्टेबाजों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अनुराग यादव, कार्य. प्रआर अमित त्यागी, कार्य. प्रआर सुधीर, आरक्षक चंद्रशेखर खटवड़ और आरक्षक अविनाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

गिरफ्त में सटोरिया : रंगदारी करने वाला सट्टेबाज रोनक गादिया पुलिस गिरफ्त में, शहर में कई लोग बन रहे सट्टे का शिकार

आरोपी के साथ पुलिस ने फरियादी पर भी कर दी FIR, जाने क्या है पूरा मामला

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले वैसे तो लोगों के घर बर्बाद करते है। मगर इन सट्टेबाजों के आका यानी की इनको आईडी बांटने वाले खुद इनके घर बर्बाद कर रहे है। ऐसा ही एक मामले का खुलासा रतलाम पुलिस ने सोमवार को किया। जहां एक सटोरिया पुलिस के पास पहुंचा और उसने खुद क्रिकेट का सट्टा करना कबूल किया। उसने ये बात इसलिए कबूली क्योंकि वो जिससे लाइन लेकर या आईडी लेकर यह धंधा कर रहा था वो खुद ही उसकी जान का दुश्मन बन गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज किया मगर दोनों के खिलाफ। पुलिस ने फरियादी पर सट्टे का और आरोपी पर धमकाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी रोनक गादिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आरोपी रोनक गादिया के लिंक खोजने में जुटी है। आरोपी ने और कितने लोगों को क्रिकेट सट्टे की आईडी बांटी है और इसके ऊपर कौन – कौन लोग और शामिल है इसकी भी जांच की जाएगी। माणक चौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी सट्टे व मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

सूत्रों की माने तो रोनक गादिया शहर के नामचीन रंग व्यापारी के अंडर में रहकर सट्टे के कारोबार को सीखकर संचालित करता आ रहा है। व्हाइट कॉलर लोग सफेद धंधे की आड़ में शहर में बेख़ौफ काला धंधा संचालित कर रहे है। सट्टे के सिंडिकेट की बात करे और ठीक से इसकी जांच की जाए तो कई ऐसे नामचीन हस्तियों के तार इससे जुड़े मिलेंगे जो खुद को समाज के सामने प्रतिष्ठित और बेदाग बताते है। मगर अपने लंबे राजनीतिक रसूख के कारण और प्रशासनिक संरक्षण के चलते जांच की आंच इनको छू तक नहीं पाती और बेखोफ ये व्हाइट कॉलर लोग अपने काले कारनामे संचालित करते आ रहे है। खेर रतलाम वासियों के मन में आज भी यह सवाल है की कब शहर सट्टा और सटोरियों से मुक्त होगा जिसने हजारों परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है।

मामले की जानकारी देते एसपी राहुल लोढा

यह है पूरा मामला :
एसपी राहुल कुमार लोढा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया 23 नवंबर को फरियादी सोरभ जैन पिता सोहनलाल जैन उम्र 40 साल नि.110 धानमण्डी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की में क्रिकेट के सट्टी की आईडी चलाता हूं। यह आईडी उसने आरोपी रोनक गादीया से ली जिसके बदले मे रोनक गादीया ने अवैध रुप से 10 लाख रुपये मांगे। फरियादी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी गादिया ने डरा धमका कर पंचेड़ की जमीन के तीन प्लाट अपने नाम पर अनुबंध (एग्रीमेंट) करा लिया और बोला की पैसे नही दे सकता हे, तो वह प्लाट मेरे नाम पर करवा दे। इसी बात को लेकर 20 नवंबर की रात रोनक ने करमदी रोड पर मिलकर बोला की तुने आईडी के रुपये नही दिए, अगर तुझे क्रीकेट की आईडी का सट्टा करना हे, तो मुझे रुपये देना पड़ेगे और मां बहन की गालियां देकर थप्पड़ो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 327,294,323 व 506 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। जिसके बाद तेजा नगर गली नं. 3 निवासी आरोपी रोनक पिता बाबुलाल गादीया उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड लेने के बाद उससे एग्रिमेंट जप्त करने के साथ ही कई बिंदुओं पर पूछताछ भी करेगी। मामले में माणक चौक थाना टीआई प्रिति कटारे, एएसआई एस.एस.राठौर , हेड कांस्टेबल 781 नरेन्द्र चावडा व 416 दिलीपसिह रावत की अहम भूमिका रही।