बीती रात हुए घटनाक्रम के बाद से पुलिस सतर्क, अब रात में जमावड़ा करना व घूमना पड़ेगा भारी
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बीती रात शहर में एक के बाद एक तीन घटनाक्रम होने के बाद पुलिस विशेष सतर्कता बरते हुए है। पहला मामला थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के गोशाला रोड पर नमकीन की दुकान लगाने वाले विपिन वाघेला के साथ मारपीट का हुआ जिसमें आरोपी भोला उर्फ जीवन ने अवैध रुपयों की मांग की व दुकानदार की बुढ़ी मां व नोकर को भी पीटा। दूसरा मामला माणक चौक थाना अंतर्गत मालिकुआ व अशोक नगर में हुआ। जहां गंदगी फेंकने को लेकर दो युवकों की झड़प ने सामुदायिक रूप ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला शांत कर दोनों और से कायमी की। तीसरा एक मामला थाना स्टेशन रोड क्षेत्र का है जहां महू रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ ही बदमाशों ने मारपीट कर दी। लगातार हुई इन तीनों वारदातों के बाद शहर में पुलिस ने विशेष गुंडा चेकिंग अभियान कि शुरुआत कर दी।
शनिवार देर रात सीएसपी अभिनव बारंगे स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गुंडा लिस्ट थामे नजर आए। इसके अलावा चारों थानों के टीआई भी अपने – अपने थाना क्षेत्र में लिस्टेड गुंडों के घर पहुंचे। पुलिस ने आपराधिक प्रवत्ति में लिप्त बदमाशों के घर पहुंचकर उनको समझाईश दी। कई बदमाश अपने घर नहीं मिले तो उनके परिजनों को हिदायत दी गई। इसके अलावा नए साल को देखते हुए भी पुलिस की हुड़दंगियों पर अभी से निगाहें है। रात में कई संदिग्धों व वाहनों को रोक कर पुलिस ने तलाशी भी ली।
शहर सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया की अधिकांश घटनाएं रात के समय में हो रही है। जिसमें क्षेत्र के पुराने गुंडे ही शामिल होते है। एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थानों पर गुंडा चेकिंग अभियान के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह का रात्रि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे आमजन में सुरक्षा का माहौल बना रहे व अपराधियों में भी पुलिस का ख़ौफ रहे।