Special Train: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Special Train: गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विशेष किराये पर पुनः विस्तारित किए हैं। इन ट्रेनों का संचालन अब निम्नलिखित तिथियों तक जारी रहेगा—  

विस्तारित ट्रेनें  

– ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 30 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09621 अजमेर–बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09625 अजमेर–दौंड साप्ताहिक स्पेशल 26 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09626 दौंड–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 27 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09627 अजमेर–सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल 25 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09628 सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 26 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 04715 बीकानेर–साई नगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल 28 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 04716 साई नगर शिरडी–बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 29 जून 2025 तक।  

 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें  

– गाड़ी संख्या 09627 अजमेर–सोलापुर स्पेशल 30 अप्रैल 2025 तक अजमेर–चंदेरिया–नीमच–रतलाम के बदले मार्ग से संचालित होगी।  

– गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर–अजमेर स्पेशल 24 अप्रैल 2025 तक रतलाम–नीमच–चंदेरिया–अजमेर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  

यात्रियों से अनुरोध है कि विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें।  

Festival Special Train: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।  Festival Special Train: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, दिन और ठहराव के अनुसार ही संचालित होंगी।  

 इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए  

– वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (गाड़ी संख्या 02199)  

  यह ट्रेन 13 से 27 मार्च 2025 तक हर गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलेगी।  

– बांद्रा टर्मिनस – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल (गाड़ी संख्या 02200)  

  यह ट्रेन 15 से 29 मार्च 2025 तक हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से संचालित होगी।  

– सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (गाड़ी संख्या 04125)  

  यह ट्रेन 10 से 31 मार्च 2025 तक हर सोमवार को सूबेदारगंज से चलेगी।  

– बांद्रा टर्मिनस – सूबेदारगंज स्पेशल (गाड़ी संख्या 04126)  

  यह ट्रेन 11 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी।  

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेनों के ठहराव, समय और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें।  

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Festival Special Train: होली स्पेशल ट्रेन: उधना एवं अहमदाबाद से दानापुर के लिए विशेष सेवा  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Festival Special Train: होली त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से दानापुर और अहमदाबाद से दानापुर के बीच विशेष किराए के साथ एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा।  

उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन (09021/09022)  

प्रस्थान:  

गाड़ी संख्या 09021 – 12 मार्च 2025 को उधना से दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान करेगी।  

रूट: रतलाम 21:00/21:10, उज्जैन 22:50/22:55 होते हुए 14 मार्च 2025 को 00:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।  

वापसी:  

गाड़ी संख्या 09022 – 14 मार्च 2025 को सुबह 06:00 बजे दानापुर से रवाना होगी।  

रूट: उज्जैन 06:30/06:35, 15 मार्च, रतलाम 08:15/08:25 होते हुए 15 मार्च 2025 को 14:30 बजे उधना पहुंचेगी।  

अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन (09407/09408)  

प्रस्थान:  

गाड़ी संख्या 09407 – 11 मार्च 2025 को अहमदाबाद से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान करेगी।  

रूट: रतलाम 14:40/15:00, उज्जैन 16:55/17:00 होते हुए 12 मार्च 2025 को 19:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।  

वापसी:  

गाड़ी संख्या 09408 – 12 मार्च 2025 को रात 22:00 बजे दानापुर से रवाना होगी।  

रूट: उज्जैन 02:10/02:15, 14 मार्च, रतलाम 03:40/03:42 होते हुए 14 मार्च 2025 को 10:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।  

महत्वपूर्ण जानकारी  

ठहराव: इन दोनों ट्रेनों का सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।  

कोच संरचना: ये ट्रेनें स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच के साथ संचालित होंगी।  

यात्रा की विस्तृत जानकारी: यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेन के ठहराव, समय और संरचना की जानकारी ले सकते हैं।  

Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रतलाम मंडल से होकर चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर चलाई जाएंगी और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।  

1. मुंबई सेंट्रल – काठगोदाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09075/09076)  

यात्रा तिथि 12 मार्च 2025 से 25 जून 2025 (मुंबई से) और 13 मार्च 2025 से 26 जून 2025 (काठगोदाम से)  

प्रस्थान समय  

– 09075 मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार 11:00 बजे  

– 09076 काठगोदाम से हर गुरुवार 17:30 बजे  

ठहराव बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, मथुरा, बरेली जंक्शन, हल्द्वानी समेत कई स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

2. मुंबई सेंट्रल – कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09185/09186)  

यात्रा तिथि 9 मार्च 2025 से 29 जून 2025 (मुंबई से) और 10 मार्च 2025 से 30 जून 2025 (कानपुर से)  

प्रस्थान समय  

– 09185 मुंबई सेंट्रल से हर रविवार 11:00 बजे  

– 09186 कानपुर अनवरगंज से हर सोमवार 18:25 बजे  

ठहराव रतलाम, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिल्हौर समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

3. वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09101/09102)  

यात्रा तिथि 8 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 (वडोदरा से) और 9 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 (हरिद्वार से)  

प्रस्थान समय  

– 09101 वडोदरा से हर शनिवार 16:50 बजे  

– 09102 हरिद्वार से हर रविवार 17:20 बजे  

ठहराव रतलाम, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मथुरा, रुड़की समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

4. काचेगुडा – मदार स्पेशल (07701/07702)  

यात्रा तिथि 11 और 16 मार्च 2025 (काचेगुडा से) और 13 और 18 मार्च 2025 (मदार से)  

प्रस्थान समय  

– 07701 काचेगुडा से 23:30 बजे  

– 07702 मदार से 16:05 बजे  

ठहराव रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़गढ़, अजमेर समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

बुकिंग और अन्य जानकारी  

ट्रेन संख्या 09075, 09185 और 09101 की बुकिंग 6 मार्च 2025 से शुरू होगी  

यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  

ये सभी ट्रेनें विशेष किराए पर संचालित की जाएंगी  

यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह विशेष कदम उठाया गया है। यदि आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट बुक कर लें।

Festival Special Train: पश्चिम रेलवे ने त्‍योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Festival Special Trains: त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-कटिहार-उज्‍जैन स्‍पेशल, उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्‍पेशल, और उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए एक-एक फेरे में चलेंगी।

1. उधना-कटिहार-उज्‍जैन स्‍पेशल (गाड़ी संख्‍या 09047/09048):
गाड़ी संख्‍या 09047 उधना-कटिहार स्‍पेशल 01 नवंबर को उधना से रात 00:20 बजे रवाना होगी और 02 नवंबर को दोपहर 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09048 कटिहार से 02 नवंबर को शाम 17:00 बजे चलकर 03 नवंबर को रात 23:30 बजे उज्‍जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन भरुच, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्‍जैन सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

2. उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्‍पेशल (गाड़ी संख्‍या 09053/09054):
गाड़ी संख्‍या 09053 उधना-दानापुर स्‍पेशल 31 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 01 नवंबर को रात 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09054, 02 नवंबर को सुबह 04:00 बजे दानापुर से चलकर 03 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम, उज्‍जैन, बीना और कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे जो पूरी तरह अनारक्षित होंगे।

3. उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्‍पेशल (गाड़ी संख्‍या 09011/09012):
गाड़ी संख्‍या 09011 उधना-प्रयागराज स्‍पेशल 31 अक्टूबर को सुबह 07:00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 01 नवंबर को सुबह 09:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09012, 01 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से चलकर 02 नवंबर को शाम 16:05 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे जो पूरी तरह अनारक्षित होंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन ट्रेनों के ठहराव और समय की अधिक जानकारी के लिए [www.enquiry.indianrail.gov.in](http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर विजिट करें।

Diwali Special Train : दीपावली और छठ के मद्देनजर उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क|Diwali Special Train : दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच एक-एक फेरा विशेष अनारक्षित ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी।

09039 उधना-जयनगर स्पेशल (29 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर मंगलवार को उधना से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी। रतलाम मंडल में यह रतलाम (शाम 5:30 बजे/5:40 बजे) और उज्जैन (रात 8:05 बजे/8:10 बजे) पर ठहरेगी और गुरुवार को सुबह 7:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 

09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल (31 अक्टूबर 2024)
वापसी में, गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल 31 अक्टूबर गुरुवार को जयनगर से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन, शुक्रवार को शाम 6:15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

भुज-शालिमार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

अपरिहार्य कारणों के चलते 26 अक्टूबर को शालिमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22830, शालिमार-भुज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा, रेक की उपलब्धता न होने के कारण 29 अक्टूबर को भुज से रवाना होने वाली और 30 अक्टूबर को रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए शालिमार जाने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालिमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

स्टेशन ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। उधना से जयनगर की ओर जाते समय, गाड़ी संख्या 09039 सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा और गोधरा स्टेशनों पर भी ठहरेगी।


यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर प्राप्त करें।

Special train: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अहमदाबाद, वडोदरा से दानापुर, बनारस और गया के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर, अहमदाबाद से बनारस और वडोदरा से गया के लिए विशेष किराए पर त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 25 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 09461/09462 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 
गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 08:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (14:40/14:50), नागदा (15:53/15:55), उज्जैन (17:25/17:35) और मक्सी (18:59/19:01) होते हुए रविवार को 16:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 21:55 बजे दानापुर से रवाना होकर मंगलवार को 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल
गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात 22:40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को रतलाम मंडल के दाहोद (02:26/02:28), रतलाम (04:20/04:25), नागदा (05:12/05:14) होते हुए गुरुवार सुबह 04:05 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बनारस से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार शाम 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09115/09116 वडोदरा-गया-वडोदरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को वडोदरा से 00:45 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के दाहोद (02:50/02:52), रतलाम (05:00/05:10), नागदा (05:50/05:52), उज्जैन (07:10/07:15) और मक्सी (08:00/08:02) होते हुए बुधवार सुबह 07:00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09116 गया-वडोदरा स्पेशल बुधवार को गया से 10:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यात्री अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।

Chath Puja & Diwali Special Train: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें, इन स्टेशनों से बुकिंग हुई शुरू

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Chath Puja & Diwali Special Train: पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो त्‍यौहार विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को विशेष किराये पर संचालित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।

1.अहमदाबाद-जयनगर-अहमदाबाद त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन:
गाड़ी संख्‍या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्‍पेशल ट्रेन 25 अक्‍टूबर, 2024 को अहमदाबाद से शाम 4:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (रात 10:00 बजे), नागदा (रात 10:38 बजे) और उज्‍जैन (रात 11:45 बजे) होते हुए 27 अक्‍टूबर को सुबह 7:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्‍या 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्‍पेशल 27 अक्‍टूबर, 2024 को सुबह 10:30 बजे जयनगर से चलेगी और 28 अक्‍टूबर को रतलाम मंडल के उज्‍जैन (शाम 4:55 बजे), नागदा (शाम 5:55 बजे), और रतलाम (शाम 7:00 बजे) होते हुए 29 अक्‍टूबर को सुबह 1:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रतलाम, नागदा, उज्जैन, प्रयागराज छिवकी, पाटलिपुत्र, दरभंगा, मधुबनी समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 09467 की बुकिंग 24 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी।

2. उधना-गया-वडोदरा त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन:
गाड़ी संख्‍या 09011 उधना-गया स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर, 2024 को रात 10:00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद (रात 2:50 बजे), रतलाम (सुबह 5:00 बजे), नागदा (सुबह 5:50 बजे), उज्जैन (सुबह 7:10 बजे) और मक्‍सी (सुबह 8:00 बजे) होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्‍या 09012 गया-वडोदरा स्‍पेशल 27 अक्‍टूबर, 2024 को सुबह 10:00 बजे गया से चलेगी और 28 अक्‍टूबर को रतलाम मंडल के मक्‍सी (सुबह 7:55 बजे), उज्जैन (सुबह 8:40 बजे), नागदा (सुबह 9:25 बजे), रतलाम (सुबह 10:00 बजे) और दाहोद (सुबह 11:30 बजे) होते हुए दोपहर 2:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, प्रयागराज छिवकी और डेहरी ओन सोन समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर और सामान्‍य श्रेणी कोचों के साथ चलेगी।  ट्रेन संख्या 09011 की बुकिंग भी 24 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी।

रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन के ठहराव और संरचना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन करें।

Festival Special Train: त्योहारों पर रेलवे चलाएगा 500 से अधिक स्पेशल ट्रेन, भीड़ से बचने के लिए पहले कर ले ये काम

1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 6,000 से अधिक फेरे चलाने वाली 519 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, पश्चिम रेलवे चलाएगा 86 स्पेशल ट्रेनें।

पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Festival Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेलवे Indian Railways) ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक 6,000 से अधिक फेरे चलाने वाली 519 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे द्वारा हर साल त्योहारों के अवसर पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है, लेकिन इस बार बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में भारी वृद्धि की गई है।

1. कुल 519 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें: भारतीय रेलवे द्वारा इस बार 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जो पूरे देश में यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाएगी।
  
2. 6,000 से अधिक फेरे: ये स्पेशल ट्रेनें 6,000 से अधिक फेरे लगाएंगी, जिससे लाखों यात्री अपने गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

3. पश्चिम रेलवे में यह सुविधा:
    – 86 स्पेशल ट्रेनें: पश्चिम रेलवे (western railways) ने 86 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
    – 1,380 से अधिक फेरे: इन ट्रेनों द्वारा कुल 1,382 फेरे लगाए जाएंगे, जो पूरे भारतीय रेलवे में सबसे अधिक हैं।
    – मुंबई और सूरत से प्रमुख संचालन: मुंबई और सूरत/उधना से 14 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सूरत से होकर 20 अन्य स्पेशल ट्रेनें भी गुजरेंगी।
   
4. उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के लिए विशेष ध्यान: त्योहारों के दौरान सबसे अधिक भीड़ उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर भारत और उत्तर-पूर्व के राज्यों की ओर बढ़ती है। रेलवे ने इन गंतव्यों के लिए अधिक ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है।

5. विशेष ट्रेनों की सूची (List Of Special Train):
    – मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, वापी और इंदौर से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनें चल रही हैं।
    – अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर प्रमुख गंतव्यों के लिए यात्रा करेंगी।
 
पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित प्रमुख ट्रेनें:
– मुंबई से देश के प्रमुख गंतव्यों तक: मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य प्रमुख राज्यों तक यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित हो रही हैं।
– सूरत/उधना से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन: सूरत/उधना से 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि वहां के यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

पिछले साल की तुलना में वृद्धि:
– पिछले साल भारतीय रेलवे ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे। इस वर्ष इसमें भारी वृद्धि की गई है और कुल 6,000 फेरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
 
यात्रियों के लिए सलाह:
– चूंकि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या अधिक होती है, इसलिए यात्रा की योजना पहले से बना लेना और समय रहते टिकट बुक करना आवश्यक है।
– टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
 
भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है। ये ट्रेनें यात्रियों को दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर उनके गंतव्य तक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेंगी। यात्रा की योजना और ट्रेन की समय सारणी की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।