जन आक्रोश यात्रा : कांग्रेस के जीतू पटवारी और नेता मयंक जाट का भाजपा पर हल्ला बोल!, यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आलोट से जिले में प्रवेश करने के बाद शुक्रवार शाम कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शहर में पहुंची। इसके पहले जावरा और सैलाना होते हुए यात्रा शिवगढ़ पहुंची। बाजना बस स्टैंड से नगर में प्रवेश करने के बाद यात्रा चांदनी चौक, चौमुखी पुल, डालूमोदी बाजार आबकारी चौराहा होते हुए रानीजी के मंदिर पहुंचकर आमसभा में तब्दील हो गई। यात्रा का जगह जगह कांग्रेस नेताओं ने मंच लगाकर स्वागत किया।
यहां क्षेत्रीय यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी, यात्रा संयोजक व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया व अन्य नेताओं ने कुशासन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं से गुटबाजी छोड़कर मेहनत व लगन के साथ विधानसभा चुनाव में जुट जाने की नसीहत दी। साथ ही जनता से आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी आदि कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।

धानमंडी में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और यात्रा संयोजक मयंक जाट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राउ विधायक जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना के कार्यक्रमों के नाम पर भाजपा द्वारा फिजूल खर्ची किए जाने का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में शराब की बिक्री हर घर तक दोगुना हो गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़े-बड़े पांडाल लगाकर फैशन शो की तरह लंबे-लंबे रैंप बनाए जाते हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हाथ में माइक लेकर रैम्प पर चलकर भाषण देते हैं। कांग्रेस नेता पटवारी ने कहा कि विधानसभा में मेरे प्रश्न के जवाब में लाडली बहन के 13 कार्यक्रमों में 40 करोड रुपए खर्च करने की जानकारी दी गई।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मयंक जाट ने कहा की 10 साल पहले शहर विधायक ने माही का पानी रतलाम में लाने की बात कही थी। 10 साल बाद माही का पानी तो नहीं आया मगर मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदा का पानी लाने की नई घोषणा कर दी गई। जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी रतलाम नगर निगम परिषद बैठक में भाजपा बाजार बैठक वसूली का प्रस्ताव लेकर आई। कांग्रेस पार्षदों ने जब इसका विरोध किया तो प्रस्ताव को स्थगित किया गया। भाजपा सरकार में गरीब, आमजन, व्यापारी सभी परेशान है।