रंगपंचमी की तैयारी: हुड़दंगी व शराबियों की होगी चेकिंग, एएसपी ने किया गेर स्थल का निरीक्षण

आम जनता को ना हो कोई भी परेशानी – एएसपी राकेश खाखा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मालवा में लोग रंगपंचमी को बड़े उत्साह के साथ मनाते है। यह त्यौहार होलिका दहन के पांच दिन बाद पंचमी तिथी को मनाया जाता है। मध्यप्रदेश के रतलाम में रंग पंचमी बड़े ही भव्य आयोजन के साथ मनाई जाती है। इस साल भी रंगपंचमी को लेकर बड़ी धूम-  धाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियां कर ली गई है। शहर के धानमंडी से भव्य गेर का आयोजन होगा। इसको लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। कई ऐसे मामले सामने आए है जिनमें महिलाओं व अन्य लोगों के साथ हुड़दंगी अभद्रता करते नजर आ रहे है। ऐसी कोई घटना रतलाम जिले में ना हो इसको लेकर एसपी राहुल लोढा ने सख्त चेतावनी देते हुए वीडियो संदेश भी जारी किया है।

शुक्रवार को एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव बारंगे ने पुलिस जवानों व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। एएसपी राकेश खाखा ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बताया की सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले, अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखे की त्यौहार मनाने वाली आम जनता इससे परेशान ना हो। पुलिस का काम किसी को परेशान करना नहीं है लेकिन जो लोग तनाव की स्थिति पैदा करे और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे उन पर तुरंत कार्रवाई करे। जिससे शांति व सौहाद्र के साथ जनता रंगपंचमी का त्यौहार मना सके। कंट्रोल रूम पर दिशा निर्देश देने के बाद एएसपी, सीएसपी व टीआईधानमंडी क्षेत्र पहुंचे। जहां पर अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की और गेर का रूट जाना। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय, डीएसपी महिला सेल अजय सारवान, स्टेशन रोड़ टीआई दिनेश भोजक, आईए टीआई राजेंद्र वर्मा, अजाक टीआई लिलियन मालवीय, सूबेदार एसआई मोनिका चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

देखिए वीडियो : गेर रूट की व्यवस्था जानते पुलिस अधिकारी

सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी
एएसपी राकेश खाखा ने पब्लिक वार्ता से चर्चा में बताया की अमूमन कुछ शरारती तत्व त्यौहार को बिगाड़ने में लगे रहते है। जिससे सौहाद्र व सांप्रदायिक सदभाव को ठेस पहुंचती है। ऐसी किसी भी अप्रिय स्थिति ना हो उसे पहले ही रोकने के लिए रतलाम पुलिस की तैयारी पूरी है। जिस प्रकार होली व धुलेटी का पर्व शांति से मनाया गया है उसी प्रकार रंगपंचमी भी मनाई जाएगी। पुलिस हर चौराहे पर ब्रीथ एनेलाइजर से चेकिंग करेगी। खुले में शराब पीने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। गेर के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी पर हर मूवमेंट को देखा जाएगा। पुलिस की तैयारियां पूरी है। आमजन से भी अपील है की वे शांति व भाईचारे के साथ रंगपंचमी का पर्व मनाए।

जवानों को दिशा निर्देश देते पुलिस अधिकारी

यह रहेगा रूट, ट्रैफिक होगा डायवर्ट
गेर रानी जी के मन्दिर धानमण्डी से शुरु होकर गणेश देवरी होते हुए न्यू क्लॉथ मार्केट जमनालाल स्वीट्स की दुकान से महालक्ष्मी जी मन्दिर के सामने होते हुए घांस बाजार चौराहा, चौमुखी पुल, चाँदनीचोक, तोपखाना, हरदेवलाला पिपली से आबकारी चोराहा होते हुए ब्राम्हणो के वास, रानीजी का मन्दिर होते हुए नाहरपुरा चौराहा से डालुमोदी बाजार पहुँचकर समाप्त होगी। गैर रंग पंचमी जूलुस के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया –

  • 1. रानी जी के मन्दिर पर जूलुस मे शामिल होने वाली भीड को देखते हुए नाहरपुरा चौराहा से रानी जी के मन्दिर तरफ, शहीद चौक से रानी जी मन्दिर की ओर, हरदेवलाला की पीपली से रानी जी के मन्दिर की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 2. गैर जूलुस गणेश देवरी पंहुचने के दौरान बजाज खाना से गणेश देवरी की ओर, तोपखाना से गणेश देवरी की ओर, चौमुखी पुल से गणेश देवरी की ओर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगेl
  • 3. गणेश देवरी से न्यू क्लॉथ मार्केट पंहुचने के दौरान डालुमोदी बाजार से गणेश देवरी की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 4. जमनालाल स्वीट्स से घांस बाजार चौराहा मे जूलुस प्रवेश के दौरान चार पहिया एवं दो पहिया वाहन घांस बाजार चौराहा से प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 5. घांस बाजार चौराहा जूलुस पंहुचने के दौरान कलाईगर मार्ग की ओर से, डालुमोदी बाजार से गेलडा स्वीट्स एवं खैराती वास वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 6. चौमुखी पुल जूलुस प्रवेश के दौरान कसारा बाजार से चौमुखी पुल की ओर आने वाला मार्ग एवं गणेश देवरी से चौमुखी पुल की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 7. चौमुखी पुल से चाँदनीचौक बजाज खाना की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान त्रिपोलिया गेट से चाँदनीचौक एवं बाजना बस स्टेण्ड से चाँदनीचौक की ओर आने वाले मार्ग एवं गौशाला रोड से तोपखाना की ओर एवं गणेश देवरी से तोपखाना की ओर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 8. बजाज खाना से हरदेवलाला की पीपली की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान नीम चौक से बजाज खाना एवं आबकारी चौराहे से हरदेवलाला पीपली की ओर एवं मोमीनपुरा से हरदेवलाला पीपली की ओर के मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 9. आबकारी चौराहे पर जुलुस पहुचने पर हाट रोट से आबकारी चोराहे पर आने वाले चार पहीया एवं दो पहीया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे एवं बजरंग डेरी ब्राह्म्ण वास से मुख्य मार्ग शहीद चौक की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान आबकारी चौराहा से शहीद चौक, सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय एवं लोकेन्द्र टॉकीज से शहर सराय की ओर एवं गोविंद पान वाला नाहरपुरा तिराहा से अण्डा गली एवं धानमण्डी की ओर जाने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 10. रानी जी मंदिर जुलुस पहुचने पर शहिद चौक से रानी जी मदिर, हरदेवलाला पीपली से रानी जी मदिर एवं गणेश देवरी से रानी जी मंदिर, नाहरपुरा से रानी जी मंदिर आने वाले दो पहीया, चार पहीया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 11. रानी जी के मन्दिर से नाहरपुरा जूलुस प्रवेश के दौरान गणेश देवरी से धानमण्डी की ओर, हरदेवलाला पीपली की ओर से धानमण्डी की ओर एवं डालुमोदी बाजार से नाहरपुरा की ओर एवं गोविंद पान वाला नाहरपुरा तिराहे से नाहरपुरा चौराहे की ओर मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • 12. नाहरपुरा से डालूमोदी बाजार की ओर जूलुस प्रवेश के दौरान नाहरपुरा तिराहा से नाहरपुरा चौराहा की ओर, श्रीमालिवास से नाहरपुरा की ओर, घास बाजार से डालूमोदी बाजार की ओर, गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • गैर जूलुस के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।