Ratlam News: नोएडा से रतलाम आ रहे परिवार की कार डंपर में घुसी: मां-बेटे की मौत, पिता-बेटी इंदौर में भर्ती; दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रद्युम्न

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में नोएडा से रतलाम आ रहे एक परिवार की कार खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में रतलाम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रद्युम्न दुबे की पत्नी पायल (38) और बेटा अथर्व (20) की मौत हो गई। जबकि प्रद्युम्न (40) और बेटी कामांक्षी (18) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इंदौर में इलाज जारी है।

घटना रतलाम जिले के शिवगढ़ के समीप हुई, जहां हाईवे पर साइड में खड़े डंपर में यूपी नंबर की कार पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे-पिछले हिस्से चकनाचूर हो गए और सभी को कार के गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को बाहर निकाल कर रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।

यह  खबर भी पढ़िये…

https://publicvarta.com/ratlam-news-dumper-was-standing-on-8-lane-expressway-creta-entered-from-behind-husband-wife-and-two-children-were-coming-to-ratlam-from-noida-broke-the-gate-and-pulled-out-indore-refer/

रविवार को मां-बेटे की एक साथ निकली अर्थी
रविवार सुबह पायल और अथर्व के शव रतलाम लाए गए। शाम को भक्तन की बावड़ी स्थित मुक्तिधाम में मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया।

दिल्ली में जॉब, रतलाम में घर
प्रद्युम्न दुबे दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। वह परिवार के साथ नोएडा से रतलाम अपने माता-पिता से मिलने आ रहे थे। उनके माता-पिता गीता मंदिर के सामने मित्र निवास रोड स्थित कॉलोनी में रहते हैं। परिवार की कार में कुल चार सदस्य सवार थे—प्रद्युम्न, उनकी पत्नी पायल, बेटा अथर्व और बेटी कामांक्षी।

हादसे की जांच जारी
डीडी नगर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि कार के सभी एयरबैग खुले थे, फिर भी टक्कर की तीव्रता के कारण जान नहीं बच सकी। हादसे के समय पति-पत्नी कार की अगली सीट पर थे जबकि बच्चे पीछे बैठे थे।

Ratlam News: रतलाम में ओवरलोड ऑटो पलटा: महिलाएं-बच्चों सहित 10 घायल, रामपुरिया पुलिया के पास हुआ हादसा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामपुरिया से रतलाम की ओर आ रहा एक ऑटो ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे रामपुरिया पुलिया के पास हुआ, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए।

घायलों में अधिकतर ग्राम रामपुरिया के रहने वाले हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में सवारियों की संख्या निर्धारित सीमा से अधिक थी। जैसे ही वाहन रामपुरिया की पुलिया के पास पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में घायल हुए लोग:

  • सलीम (65) पिता मंसूर
  • शमशाद बी (60) पत्नी सलीम
  • वाजिद (70) पिता आजाद खान
  • गलीबाई (80) पिता कालू वसुनिया
  • कृष्णा (16) पिता प्रकाश वसुनिया
  • विसना (12) पिता प्रकाश वसुनिया
  • सुनीता (30) पत्नी बालू
  • कालीबाई (40) पत्नी गोवर्धन खराड़ी
  • शांति बाई (45) पत्नी प्रभु
  • कुंवरी बाई (45) पत्नी सरदार वसुनिया

पुलिस कर रही जांच, चालक पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ऑटो की ओवरलोडिंग ही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। ऑटो चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची बड़ी दुर्घटना

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। समय पर इलाज मिलने से किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ।