विहीप का रामोत्सव : सर्किल जेल में कैदियों ने किया अक्षत कलश पूजन, कल युवा मोर्चा दिखाएगा लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी सोमवार को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में मुख्य आयोजन होगा। इसके अलावा देशभर में धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन सुबह से शाम तक होंगे। रविवार को रतलाम सर्किल जेल में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम रखा गया। जेल में बंद कैदियों ने धूमधाम से अक्षत कलश व भगवान राम की पूजा अर्चना की। इस दौरान जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरिया, आरएसएस विक्रम भाग कार्यवाह  शांतिलाल शर्मा, विहिप मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल, प्रखंड संयोजक अमनप्रीत सिंह, सुरक्षा प्रमुख राकेश नागोरा व अन्य उपस्थित थे।

मोंटी जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कैदियों से कहा की लंबे संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो रहे है। आप सभी भगवान राम का अनुसरण करते हुए बुराइयों को त्याग कर नए जीवन की शुरुआत करे। कैदियों ने राम भजन कर अक्षत कलश का पूजन किया। वहीं  सोमवार को जेल में भाजयुमो द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसके बाद जेल में प्रसादी के रूप में भोजन का भी आयोजन होगा।

वायरल..राम आएंगेः महिला पुलिसकर्मी ने गाया दिल छू लेने वाला भजन, तेजी से वायरल हो रहा विडीयो

पब्लिक वार्ता-रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय माहौल में ढल चुका है। जगह-जगह आयोजन किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश के रतलाम का एक विडीयो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी प्रभु श्रीराम के भजन की सुन्दर प्रस्तुती दे रही है। यह विडीयो 16 जनवरी का है। जो की रतलाम सर्किल जेल के अंदर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। (देखिए भजन का वायरल विडीयो…)

Viral video of lady police pooja suryavanshi

महिला पुलिसकर्मी का नाम पूजा सूर्यवंशी है। पूजा जिला जेल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। 4 दिन बाद विडीयो के वायरल होने पर पूजा ने बताया की लोग भजन को पसंद कर रहे है, यह मेरे लिए खुशी की बात है। बगैर तैयारी के राम भजन अचानक गाया था। आपको बता दे की पूजा ने क्लासिकल गायन सिखा हुआ है। उनके गाए भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी पर जेल में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया। डीआईजी मनोज सिंह ने पूजा को 500 रुपये के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।

दरअसल रतलाम के एक परिवार ने जेल में आरओ  वाटर सिस्टम लगवाया, जिसके शुभारंभ पर आयोजन रखा गया था। इस दौरान रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरीया मौजूद थे। कार्यक्रम में जेल के बंदियों ने भी अपनी प्रस्तुती दी।

स्वास्थ शिविर : जेल में बंद कैदियों का हुआ हेल्थ चेकअप, जान लेने वालों को दी “जान बचाने” की ट्रेनिंग

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जेल में बंद कैदियों को बेहतर स्वास्थ मिले इसके लिए रतलाम सर्किल जेल में हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय की डॉक्टरों की टीम ने कैदियों का चेकअप कर उन्हें जरूरी सलाह भी दी। जेल में बंद कैदियों के अलावा जेल स्टाफ का भी स्वास्थ डॉक्टरों की टीम ने जांचा। वहीं शिविर में हेल्थ चेकअप के अलावा हत्या, चोरी, मारपीट जैसे  कई मामलों में सजा काट रहे या विचारधीन कैदियों ने जान बचाने की ट्रेनिंग भी ली।

देखे वीडियो : CPR ट्रेनिंग देते डॉक्टर


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान कैदियों को सीपीआर ट्रेनिंग (CPR TRAINING) भी दी गई। आपको बता दे सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है।

जेल परिसर में मौजूद डॉक्टर्स की टीम व स्टाफ

जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरिया ने बताया की चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बंदियों एवं जेल स्टाफ को विभिन्न बीमारियों से संबंधित प्राथमिक उपचार के तरीके एवं सीपीआर की ट्रेनिंग प्रदाय की गई। चिकित्सकों द्वारा 82 बंदियों की जांच एवं उपचार दिया गया। इस दौरान जेलर ब्रजेश मकवाने जेलर, डॉ निर्मल जैन, डॉ कृपालसिंह राठौर, डॉ. कैलाश चारेल, डॉ अदिति भावसार, डॉ ममता शर्मा, डॉ गोपाल यादव, डॉ एस एस गुप्ता व जेल स्टाफ मौजूद रहा।