Ratlam Trophy 2025: एमपी फोर्स ने जीती रतलाम ट्रॉफी, विजेता टीम को मिला एक लाख का पुरस्कार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वावधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार रात खेला गया। फाइनल मैच में एमपी फोर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंबर क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया।  

एमपी फोर्स बनी चैंपियन, अंबर उपविजेता  

फाइनल मुकाबले में अंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 125 रन बनाए और अंबर को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 51 रन ही बना सकी और एमपी फोर्स ने शानदार जीत दर्ज की। भींडर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 51 रन बनाए।  

विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार  

फाइनल मुकाबले में विजेता एमपी फोर्स को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता अंबर टीम को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।  

पुरस्कारों की झड़ी  

– मैन ऑफ द सीरीज योगेश पाल, जिन्हें पुरस्कार में स्कूटी दी गई।  

– मैन ऑफ द मैच भींडर, जिन्हें एंड्रॉयड फोन मिला।  

– 30 खिलाड़ियों को एलईडी प्रदान की गई।  

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह  

फाइनल मुकाबले में कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सुशील संघवी, अशोक जैन लाला, अक्षय संघवी सहित मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।  

 मंत्री चैतन्य काश्यप ने खेल को बढ़ावा देने पर दिया जोर  

मंत्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम के युवा खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि अगली बार टीमों में अंडर-19 के दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाए, जिससे युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले।  

आयोजन समिति और अन्य गणमान्यजन रहे उपस्थित  

कार्यक्रम में अक्षय संघवी, प्रदीप उपाध्याय, हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। स्कोरर सिमर और किशन सोनी थे, जबकि योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने कमेंट्री की।  

पोलो ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हितेश बरमेचा ने किया और आभार अक्षय संघवी ने व्यक्त किया।  

Ratlam Trophy 2025: शनिवार को होगा फाइनल, विजेता टीम को मिलेगा ₹1 लाख का इनाम  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में अंबर क्रिकेट क्लब और रतलाम इंडियन आमने-सामने रहे। अंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतलाम इंडियन ने 8 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए थे। वहीं, दूसरा मुकाबला स्टार 11 और एमपी फोर्स के बीच देर रात तक खेला गया।  

शनिवार को होगा फाइनल मुकाबला  

शनिवार, 15 फरवरी 2025 को रात 8 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता को 1,00,000 रुपये नकद इनाम और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 50,000 रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी मिलेगी।  

दर्शकों का उत्साह चरम पर  

पोलो ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, अंकित कटारिया (AK), विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, ऋषभ जैन आदि ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कोरर की भूमिका सिमर और किशन सोनी ने निभाई, जबकि कमेंट्री का जिम्मा योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने संभाला।  

फाइनल मुकाबले को लेकर बढ़ा रोमांच  

अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाले फाइनल मैच पर टिकी हैं, जिसमें विजेता टीम को शानदार इनाम और ट्रॉफी मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।  

Ratlam Trophy 2025: महापौर परिषद ने निगम प्रशासन को 1 रन से हराया, अंबर ने रिलायबल को दिया 107 रन का लक्ष्य  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पोलो ग्राउंड, दो बत्ती पर रोमांचक मुकाबले खेले गए। मुख्य मुकाबलों से पहले महापौर परिषद और निगम प्रशासन के बीच मैत्री मैच खेला गया, जिसमें महापौर परिषद ने 1 रन से जीत दर्ज की। महापौर परिषद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में निगम प्रशासन 67 रन ही बना सका।  

अंबर बनाम रिलायबल मुकाबला  

इसके बाद टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अंबर और रिलायबल की टीमें आमने-सामने थीं। अंबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन का लक्ष्य रखा। मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पोलो ग्राउंड में मौजूद रहे।  

मुख्य अतिथियों का सम्मान  

कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्यों सुशील संघवी, अशोक जैन लाला, अक्षय संघवी एवं मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।  

आयोजन समिति और सहयोगी  

इस आयोजन को सफल बनाने में हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। स्कोरर सिमर और किशन सोनी ने स्कोरिंग का कार्य संभाला, जबकि योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों को रोमांचित किया।  

सेमीफाइनल की दौड़ हुई तेज  

14 फरवरी को अंबर, रिलायबल, बाबुस और स्टार 11 के बीच मुकाबले होंगे। जो टीमें विजयी होंगी, वे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।  

Ratlam Trophy 2025: स्टार 11 ने जीआरपी को हराया, दिलीप विजवा बने मैन ऑफ द मैच  

रतलाम- पब्लिक वार्ता, 

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन टूर्नामेंट में बुधवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के सभी मैच दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे हैं।  

पहले मैच में जीआरपी और स्टार 11 के बीच भिड़ंत हुई। जीआरपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए, जिसके जवाब में जीआरपी की टीम 10 ओवर में मात्र 46 रन ही बना सकी। इस तरह स्टार 11 ने शानदार जीत दर्ज की। दिलीप विजवा को मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें एलईडी पुरस्कार दिया गया।  

दूसरा मैच एमपी फोर्स और रतलाम ग्रामीण के बीच खेला गया, जिसमें रतलाम ग्रामीण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला  

टूर्नामेंट के पहले मैच में ए एस पी राकेश खाका, सी एस पी सत्येंद्र गंगोरिया, रेलवे ए एफ ए अकाउंट्स हरीश जनसारी और सीनियर एस ओ यशवंत कैथवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, दूसरे मैच में भाजपा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य भगत भदौरिया, रुपेश पिरोदिया, चंदन पिरोदिया, अखिलेश गुप्ता, राजेश कटारिया, अनिल पुरोहित सनातन सोशल ग्रुप ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने सभी अतिथियों का मोती की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।  

13 फरवरी को खेले जाएंगे ये मुकाबले  

गुरुवार 13 फरवरी 2025 को दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे  

पहला मैच रिलायबल बनाम अंबर  

दूसरा मैच बाबुस बनाम स्टार 11  

आयोजन समिति और खेल प्रेमियों की उपस्थिति  

इस आयोजन को सफल बनाने में हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मूणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक भी इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने पहुंचे।  

Ratlam Trophy2025: रतलाम ग्रामीण ने आर एम 11 को 7 विकेट से हराया, अंबर और जीटी ट्रेडर्स के बीच कड़ा मुकाबला  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam Trophy 2025: 11 फरवरी 2025, मंगलवार को अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में पोलो ग्राउंड, दो बत्ती पर आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत रात्रिकालीन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनोखी लाल कटारिया, रवि कटारिया, राजेश शर्मा, डॉ विशाल गंगवानी, गौरव जाट, यतेन्द्र भारद्वाज और पीयूष सांखला उपस्थित रहे। अक्षय संघवी एवं मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया। तत्पश्चात, अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।  

 पहला मैच आर एम 11 बनाम रतलाम ग्रामीण  

पहले मुकाबले में आर एम 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए और रतलाम ग्रामीण को 58 रन का लक्ष्य दिया। रतलाम ग्रामीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब संजू हरि को मिला, जिन्हें एलईडी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।  

दूसरा मैच अंबर बनाम जीटी ट्रेडर्स  

दूसरे मैच में अंबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक अंबर की टीम 7 ओवर में 66 रन बना चुकी थी।  

 मुख्य आयोजक और दर्शकों की उत्सुकता  

इस अवसर पर आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मूणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन, मोनू पंड्या, विकास बड़ोदिया सहित अनेक खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।  

 कल के मुकाबले 12 फरवरी 2025  

बुधवार को रात्रिकालीन तीन बड़े मुकाबले खेले जाएंगे  

1. पहला मैच जीआरपी बनाम स्टार 11  

2. दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल एमपी फोर्स बनाम रतलाम ग्रामीण  

3. तीसरा मैच क्वार्टर फाइनल रतलाम इंडियन बनाम श्री 11  

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दो बाहरी खिलाड़ी भी खेल सकते हैं।  

सूचना ओम जाट और पियूष कप्तान द्वारा दी गई।  

Ratlam Trophy 2025: सातवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले, बाबुस ने ब्रदर्स को 43 रनों से हराया  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: शहर के दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में रतलाम ट्रॉफी 2025 के सातवें दिन शानदार तीन मुकाबले खेले गए। यह आयोजन अक्षय संघवी (एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद) मित्र मंडल के तत्वावधान में किया जा रहा है।  

पहले और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सर्वब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीगण रहे, जिनमें अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, शांतिलाल शर्मा, नवदीप शर्मा, मनीष उपाध्याय, नरेंद्र त्रिवेदी शामिल थे। वहीं, दूसरे मैच में सकल जैन श्री संघ के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। तीसरे मैच में अतिथि के रूप में श्री निमेष व्यास, गौरव अजमेर, रितेश नाथ, नीलेश पटेल, फैयाज मंसूरी शामिल हुए।  

पहला मैच बाबुस बनाम ब्रदर्स  

पहले मुकाबले में बाबुस ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबुस ने 10 ओवर में 114 रन बनाए। जवाब में ब्रदर्स की टीम 71 रन ही बना सकी और इस तरह बाबुस ने 43 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अजय मालाकार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जिनको एलईडी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।  

दूसरा मैच रतलाम इंडियन बनाम मां अंबे  

दूसरे मैच में रतलाम इंडियन और मां अंबे की टीमें आमने-सामने थीं। रतलाम इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  

इस दौरान आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित रहे।  

कल के मुकाबले (11 फरवरी 2025)  

रात्रिकालीन मुकाबलों में तीन रोमांचक मैच खेले जाएंगे—  

1. आर एम 11 बनाम रतलाम ग्रामीण  

2. अंबर बनाम जीटी ट्रेडर्स  

3. एमपी पुलिस बनाम रिलायबल  

रतलाम ट्रॉफी 2025 में रोमांचक मुकाबले जारी हैं और दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। उक्त जानकारी ओम जाट और पियूष कप्तान ने दी।

Ratlam Trophy 2025: पांचवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले, छोटा शाकिब बने मैन ऑफ द मैच  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: के पांचवें दिन पोलो ग्राउंड (दो बत्ती) में शानदार तीन मुकाबले खेले गए। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है।  

पहले मैच में कोहिनूर और ब्रदर्स आमने-सामने थे। कोहिनूर की टीम सिर्फ 79 रन ही बना सकी, जिसे ब्रदर्स ने 6 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच छोटा शाकिब बने, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप एलईडी दी गई।  

दूसरा मैच जीटी किंग्स और फाइनेंस सर्कल के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी किंग्स ने शुरुआती 2 विकेट के नुकसान पर 5 रन बनाए।  

दिन का तीसरा मुकाबला एमपी फोर्स और केकेआर ताज के बीच देर रात तक खेला जाएगा।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशा भाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, सूरज मंडल जैन अध्यक्ष निलेश गांधी, सीनियर डीसीएम अजय ठाकुर, उद्योगपति सुशील अजमेर, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी अतिथियों का मोती की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।  

टूर्नामेंट के आयोजन में हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मुकाबलों का आनंद लेने पहुंचे।  

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा ने जानकारी दी कि 9 फरवरी, रविवार को भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच अंबर और राका 11 के बीच, दूसरा मैच रतलाम ग्रामीण और शेरानी 11 के बीच, जबकि तीसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला जाएगा।  

रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

Ratlam Trophy 2025: चौथे दिन के रोमांचक मुकाबले, एक्सपर्ट ने दर्ज की शानदार जीत

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के चौथे दिन तीन शानदार मुकाबले खेले गए। क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा और खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  

मुख्य अतिथियों का स्वागत  

आज के मैच के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, उद्योगपति नवीन डांगी, अशोक जैन लाला, प्रकाश सांवरिया, सजल छाजेड़, सुशील संघवी रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।  

 पहला मैच: एक्सपर्ट बनाम फॉर यू  

पहले मुकाबले में एक्सपर्ट और फॉर यू टीम आमने-सामने रहीं। एक्सपर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए और 6 विकेट लिए। जवाब में फॉर यू टीम सिर्फ 50 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इस मैच में शोएब खान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें एलईडी पुरस्कार दिया गया।  

 दूसरा मैच: अंसारी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार 11  

दूसरा मुकाबला अंसारी क्रिकेट क्लब और स्टार 11 के बीच खेला जा रहा है।  

आगामी मुकाबले  

8 फरवरी 2025 शनिवार को होने वाले मुकाबले  

– पहला मैच: कोहिनूर बनाम ब्रदर  

– दूसरा मैच: जी टी ट्रेडर्स बनाम फाइनेंस सर्कल  

– तीसरा मैच: एम पी फोर्स बनाम के के आर ताज  

खेल प्रेमियों की जबरदस्त मौजूदगी  

इस मौके पर आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, ऋषभ जैन समेत बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।  

रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Ratlam Trophy 2025: दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, रिलायबल ने इंडियन गोल्ड को 6 विकेट से हराया  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी (पार्षद एवं MIC सदस्य) मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के दूसरे दिन शानदार क्रिकेट मुकाबले खेले गए।  

पहला मैच इंडियन गोल्ड और रिलायबल की टीमों के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन गोल्ड ने कुल 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिलायबल की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।  

दूसरा मुकाबला आपका अपना और नई शुरुआत के बीच खेला जा रहा है। ताजा स्कोर के अनुसार, आपका अपना ने 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए हैं।  

आज के पहले मुकाबले के मुख्य अतिथि प्रितेश गादिया रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। आयोजन समिति की ओर से पार्षद अक्षय संघवी ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। दूसरे मैच में खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुज शर्मा, जिला सह संयोजक अंकित कटारिया (AK), नितिन राठौड़ और हार्दिक कुरवारा मुख्य अतिथि रहे।  

आयोजन समिति द्वारा दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने वाले दर्शकों को 300 रुपये का नगद इनाम दिया जा रहा है, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।  

कल प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच जीआरपी रेलवे और एवेंजर्स के बीच, दूसरा मुकाबला बाबूस N 19 और चितावत के बीच तथा तीसरा मैच मां अंबे और मातो श्री के बीच खेला जाएगा।  

रतलाम ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है। दर्शकों की भीड़ और खिलाड़ियों के उत्साह ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया है।