Ratlam News: गुर्जर समाज युवा इकाई ने दी कश्मीर के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद का पुतला घसीटकर किया दहन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म के नाम पर शहीद हुए हिंदुस्तानियों की आत्मा की शांति के लिए गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा हरमाला रोड चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को चार चक्की चौराहे से घसीटते हुए हरमाला रोड चौराहे तक ले जाया गया और बाद में उसे जूते-लातों से मारकर आग के हवाले कर दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर ने कहा कि कश्मीर में हुए दर्दनाक घटनाक्रम से पूरा देश शोकाकुल है। उन्होंने शहीदों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी से भारतीय सेना के समर्थन में एकजुट होने की अपील की।

सभा के दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा। पुतला दहन से पूर्व मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, लोकेंद्र सिंह चावड़ा, पुष्पेंद्र गुर्जर, माधव गुर्जर, सुरेश गुर्जर, राजकुमार धभाई, वासुदेव पाटीदार, नाहरू मंसूरी, भगवती पांचाल, नरेंद्र सिंह गुर्जर, सतीश लोहार, दीपक माली, मांगीलाल माली, संतोष खराड़ी, नितिन योगी समेत बड़ी संख्या में युवा सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा और देशभक्ति का जज्बा जोरदार तरीके से प्रदर्शित किया।

Ratlam News: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन, आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रतलाम इकाई द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन डालूमाती बाजार चौराहा पर आयोजित किया गया, जहां परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश जताया।

बताया गया कि इस नृशंस हमले में आतंकियों ने आम नागरिकों से उनका धर्म पूछकर उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें विशेष रूप से हिंदू प्रतीत हो रहे लोगों को निशाना बनाया गया। इस वीभत्स वारदात में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और दो मिनट का मौन रखकर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर एबीवीपी रतलाम के नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा ने कहा, “भारत एक हिंदू बहुल राष्ट्र है और धर्म के आधार पर किसी को निशाना बनाना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। एबीवीपी इस प्रकार की हिंसा का कड़ा विरोध करती है और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है।”

परिषद ने इस मौके पर देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान भी किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ratlam News: रतलाम में पत्रकारों का फूटा गुस्सा, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का नक्शा जलाया, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रतलाम के पत्रकारों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान का विरोध करते हुए नक्शा जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पत्रकारों की यह रैली कोर्ट चौराहे से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया और आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ज्ञापन में सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

ये मांगे रखी गई ज्ञापन में:

  • पहलगाम आतंकी हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो।
  • हमले के दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।
  • शहीदों के परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास सहायता मिले।
  • जम्मू-कश्मीर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मजबूत की जाए।
  • आतंकवाद को समर्थन देने वाले संगठनों पर decisive कार्रवाई हो।
  • बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
  • मणिपुर में शांति स्थापित कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

प्रदर्शन में ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद:

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित निगम, हिमांशु जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पाटनी, शरद जोशी, रमेश टांक, समाजसेवी जितेन्द्र टांक, युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित, किसान नेता समरथ पाटीदार, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।