Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर रतलाम में यातायात पर असर: आज इन रास्तों पर जाने से बचे, डायवर्शन प्लान लागू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल 2024 को रतलाम शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों, शोभायात्रा और भण्डारे आदि आयोजनों को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस द्वारा विशेष यातायात डायवर्शन प्लान जारी किया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, साथ ही कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

यातायात पुलिस रतलाम के अनुसार, शुक्रवार शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।

डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

1. बंजली मेडिकल कॉलेज तिराहा (फंटा) से लेकर बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक के मार्ग को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

2. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडरब्रिज, प्रतापनगर पुलिया से फोरलेन मार्ग होते हुए नामली पंचेड फंटा, ग्राम पंचेड, ग्राम धामनोद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

3. सैलाना और बाँसवाड़ा से रतलाम की ओर आने वाले वाहन बंजली से सेजावता फंटा होकर फोरलेन मार्ग के माध्यम से जावरा या सातरुंडा की ओर भेजे जाएंगे।

4. वन विभाग से बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।

5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड और राम मंदिर की ओर जाने वाले भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

6. 80 फीट रोड से राम मंदिर और बंजली की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।

Ratlam News: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस की सख्ती, नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अपराधों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बीती रात पुलिस ने 350 से अधिक वाहनों की जांच की, जिसमें 12 नाबालिग वाहन चलाते पाए गए। पुलिस ने उनके अभिभावकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199ए के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये के चालान न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।  

शहर में अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती जारी  

एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार, अपराधियों में कानून का भय बढ़ाने, लोक शांति बनाए रखने और चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं।  

एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त और पेट्रोलिंग करने, अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  

थानों की सख्त कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों की जांच  

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। माणकचौक थाना पुलिस ने देर रात 35 बेवजह घूमने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उचित समझाइश देने के बाद छोड़ा।  

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार  

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध धारदार हथियार के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  

वाहन चेकिंग में बड़ी कार्रवाई  

– 350 से अधिक वाहनों की जांच  

– 36 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई  

– 12 नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर 25-25 हजार रुपये का चालान  

पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों को सचेत किया है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा।