रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Train Cancelled: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और अन्य कार्यों के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा। इनमें से कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि अन्य के रूट बदल दिए गए हैं। ऐसे में दिवाली के लिए पहले से टिकट बुक कर चुके यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। त्योहार के दौरान यात्रा में आए इस व्यवधान से यात्रियों की कठिनाइयां बढ़ने की संभावना है।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
– 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09061 उधना-ग़ाज़ीपुर सिटी स्पेशल
– 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09062 गाज़ीपुर सिटी-उधना स्पेशल
-17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल
– 19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
– 18 एवं 20 अक्टूबर ट्रेन नंबर 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
– 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ -उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
– 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद – पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी।
– 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी।
– 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22468 गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ -कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
– 21 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20416 इंदौर – वाराणसी सुपर-फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
– 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20415 वाराणसी – इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
– 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22969 ओखा – बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
– 19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22970 बनारस – ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
– 17 से 20 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन तक चलेगी।
– 18 से 21 अक्टूबर ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से चलगी।
– 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल फ़तेहपुर तक चलेगी।
– 19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09118 सूबेदारगंज – सूरत साप्ताहिक स्पेशल फ़तेहपुर से चलेगी।
इन ट्रेन के आने – जाने के समय में किया परिवर्तन
1. वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस (11463/11465):
– वेरावल से 17 अक्टूबर 2024 से:
– नागदा आगमन: 01:32 बजे, प्रस्थान: 01:35 बजे
– उज्जैन आगमन: 02:30 बजे, प्रस्थान: 02:40 बजे
– 19 अक्टूबर 2024 से इसी समय के अनुसार चलेगी।
2. जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस (12719):
– 18 अक्टूबर 2024 से जयपुर से:
– उज्जैन आगमन: 02:15 बजे, प्रस्थान: 02:20 बजे
3. हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस (17019):
– 22 अक्टूबर 2024 से जयपुर से:
– नागदा आगमन: 01:19 बजे, प्रस्थान: 01:21 बजे
– उज्जैन आगमन: 02:15 बजे, प्रस्थान: 02:20 बजे
4. जब्बलपुर-वेरावल एक्सप्रेस (11464):
– 17 अक्टूबर 2024 से जबलपुर से:
– उज्जैन आगमन: 23:50 बजे, प्रस्थान: 00:00 बजे
5. जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस (11466):
– 17 अक्टूबर 2024 से जबलपुर से:
– उज्जैन आगमन: 23:50 बजे, प्रस्थान: 00:00 बजे
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। विस्तृत जानकारी के लिए यात्री [Indian Railways की वेबसाइट] (http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर जा सकते हैं।