पब्लिक वार्ता – रतलाम/सैलाना,
जयदीप गुर्जर/प्रियेश उपाध्याय। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या से अब राहत मिलने की उम्मीद है। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दौरान पानी का बड़ा संकट खड़ा हो जाता है। इसके लिए सैलाना नगर परिषद लगातार माही के पानी को सैलाना लाने की मांग कर रही थी। जिसके बाद अब परिषद को बड़ी उपलब्धि मिली है। माही का पानी सैलाना लाने की मांग पर प्रशासन स्तर पर टेंडर फाइनल होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है। यह काम 2 साल में पूरा हो जाने की संभावना है। जिसके बाद परिषद प्रतिदिन जनता तक पानी पहुंचा सकेगी। सैलाना से 45 किलोमीटर दूर स्थित गांव मांझोडिया डैम से पाइपलाइन द्वारा पानी लिफ्ट कर सैलाना तक पहुंचाया जाएगा।
शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में परिषद अध्यक्ष चेतन्य (लक्की) शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा में बताया मार्च माह में जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित पेयजल समीक्षा बैठक में सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में माही नदी से जल स्त्रोत आधारित समूह जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जाना सुनिश्चित किए जाने की कार्य योजना पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली गई थी। इसी बैठक में परिषद की ओर से अध्यक्ष शुक्ला ने इस महत्वपूर्ण योजना में सैलाना नगर को शामिल करने की मांग करते हुए नगर की पेयजल समस्या को बताया था।
अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि यह जनहित का कार्य सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत गुडडू, जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व सम्बंधित अधिकारियों के सहयोग से संभव हो पाया। इस योजना के टेंडर फाइनल होने के बाद वर्क आर्डर भी जारी हो गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार हैदराबाद की कंपनी इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। गाइडलाइन के मुताबिक 24 माह यानी 2 साल में कंपनी को कार्य पूरा करना होगा। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनीता पाठक, पार्षद मीरा पाटीदार, मंगलेश कसेरा आदि उपस्थित थे।
नया संपवेल बनेगा, पाइपलाइन से आएगी “माही” :
कंपनी पाइपलाइन के माध्यम से माही नदी का पानी संपवेल तक पहुंचाएगी। परिषद द्वारा इसके लिए नया संपवेल बनवाया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन के साथ सम्पवेल का डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है। संपवेल से पानी नगर में वितरण का जिम्मा परिषद के पास होगा। परिषद सीएमओ अनिलकुमार जोशी ने बताया कि प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद सैलाना नगर में पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। इसके बाद परिषद प्रतिदिन नगर में पेयजल प्रदाय कर सकेगी।
वर्तमान में नगर की पेयजल योजना गोवर्धन सागर तालाब से की जा रही है। लेकिन गर्मी के मौसम के दौरान किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पानी ले लिया जाता है। जिससे पानी की कमी के साथ ही विवाद भी होता है। इस योजना के बाद नगर की पेयजल समस्या दूर होगी।