Ratlam News: अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के रतलाम जिलाध्यक्ष पद पर भारतसिंह गुर्जर की नियुक्ति

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा मध्यप्रदेश द्वारा रतलाम जिले में भारतसिंह गुर्जर को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। जावरा के दाहखेड़ा निवासी भारतसिंह गुर्जर परवलिया पंचायत से सरपंच है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सोनू गुर्जर (पहलगांव) के आदेश पर की गई है। जिनका कार्यकाल आगामी चुनाव सम्मपन तक प्रभावी रहेगा। यह नियुक्ति समाज सेवा में उनके योगदान और गुर्जर समाज के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए की गई है। इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विधायक रामकिशोर दोगने, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्रसिंह पटेल सहित युवा महासभा के पदाधिकारी व गुर्जर समाज के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में रतलाम जिले के साथ ही प्रदेश के 39 जिलों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नियुक्ति के अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों और स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अरुण गुर्जर, सोहन गुर्जर, ईश्वरसिंह गुर्जर, राहुल गुर्जर, नागदा से कांग्रेस नेता विशाल गुर्जर, किसान यूनियन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर और लखन मकवाना आदि शामिल थे। सभी ने भारत सिंह के उज्जवल भविष्य और समाज के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विश्वास जताया कि श्री भारत सिंह समाज की प्रगति और युवाओं के हित में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।

Ratlam News: दूसरे वार्ड में कचरा डालने पहुंचा पार्षद पति; किसी ने वीडियो कर दिया वायरल, महापौर ने काट दिया चालान

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: शहर के वार्ड 43 की भाजपा पार्षद प्रीति कसेरा के पति संजय कसेरा के कारनामे ने पूरी परिषद की खिल्ली उड़ा दी। दरअसल वार्ड 43 के पार्षद पति ने वार्ड 22 में पहुंचकर कचरा फेंका। जिसका किसी ने वीडियो उतारकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो की जमकर वायरल हुई और लोगों ने खूब ट्रोल किया। वीडियो महापौर प्रहलाद पटेल तक पहुंचा जिसके बाद महापौर ने पार्षद पति के कारनामे पर सख्त रुख अपनाया। महापौर पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए चाहे जनप्रतिनिधि हो या आम नागरिक, सभी पर नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

आपको बता दे कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखने के प्रयासों में नगर निगम द्वारा खुले में कचरा डालने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद पति संजय कसेरा द्वारा वार्ड क्रमांक 22 में खुले में कचरा डालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना के बाद महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर कसेरा पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया। महापौर की उपस्थिति में उन्हें भविष्य में इस तरह का कार्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई।

फोटो भेजने पर 50 रुपए का इनाम
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर को साफ रखने के लिए निगम द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे लोग भी हैं जो खुले में कचरा डालकर वातावरण को दूषित करते हैं। नगर निगम ने इन लोगों पर लगाम लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7471144937 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति खुले में कचरा डालने वाले का फोटो और पते के साथ जानकारी भेज सकता है। जानकारी भेजने वाले को 50 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। जुर्माना कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी तरुण राठौड़, और आशीष चौहान मौजूद रहे।

Dhanteras2024: जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और माता लक्ष्मी के लिए भोग रेसिपी

नई दिल्ली – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Dhanteras2024:  धनतेरस का पर्व हर साल दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है, जिससे दीपावली की शुरुआत होती है। इस वर्ष धनतेरस का पर्व मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन को लेकर लोगों के मन में शुभ मुहूर्त और तिथि को लेकर कई सवाल रहते हैं। यहां जानिए धनतेरस की पूजा तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और माता लक्ष्मी के भोग के बारे में।

धनतेरस 2024 की तिथि और शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार, 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से होगी और यह बुधवार, 30 अक्टूबर दोपहर 1:15 बजे तक रहेगी। चूंकि धनतेरस की पूजा शाम को होती है, इसलिए धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:31 बजे से 8:13 बजे तक रहेगा।

धनतेरस पूजा विधि
धनतेरस के दिन शाम के समय कुबेर देवता के साथ माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या तस्वीर को पूजास्थल पर स्थापित करें। दीप जलाकर उन्हें फल और फूल अर्पित करें और उनका प्रिय भोग लगाएं। पूजा के दौरान “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” मंत्र का जाप करें और अंत में आरती करें।

धनतेरस के लिए विशेष भोग रेसिपी
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस के दिन मखाने और दूध की खीर का भोग लगाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए मखाने, दूध, चीनी, ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर का उपयोग करें।

MP News: एम्बुलेंस में मरीज नहीं अफीम का फल जा रहा था; तस्करों ने निकाला तस्करी का नायाब तरीका, चढ़े पुलिस के हत्थे

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। MP News: यूं तो आमतौर पर एम्बुलेंस का नाम सुनकर मरीज को ले जाने की धारणा हम सबके मन में आती है। मगर इस खबर को सुनने के बाद आपकी ये धारणा बदल भी सकती है। दरअसल रतलाम पुलिस ने एक ऐसे तस्करी के नायाब तरीके का पर्दाफाश किया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यहां अफीम के फल यानी डोडा चूरा की तस्करी एम्बुलेंस में की जा रही थी। लेकिन तस्करों के इस नायाब तरीके को पुलिस ने फेल कर दिया और उन्हें धरदबोचा। मध्यप्रदेश से डोडाचूरा एम्बुलेंस में भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। रतलाम एसपी अमित कुमार (IPS Amit Kumar) ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया की अब से अन्य राज्यों व लोकल एम्बुलेंस की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। एम्बुलेंस पर आसानी से कोई भी संदेह नहीं करता है। जिसका फायदा अपराधियों द्वारा उठाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ग्राम तला निवासी रणजीत गंगाराम मोडके, उम्र 42 वर्ष व रूपेश लक्ष्मण माने, उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी एम्बुलेंस में करीब 42 बोरों में भरकर डोडाचूरा ले जा रहे थे। बोरों (बारदान) में करीब 17 लाख कीमत का 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम डोडाचूरा भरा था। भारी मात्रा में बोरों को उतारने चढ़ाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने निकल गए। एसपी ने टीम को 10 हजार के इनाम से पुरुस्कृत किया। वहीं आईजी उज्जैन उमेश जोगा द्वारा 30 हजार का पुरस्कार कार्रवाई करने वाली टीम को देने की घोषणा की गई। एम्बुलेंस महाराष्ट्र के किसी  अस्पताल से अनुबंधित की गई है। जिससे रास्ते में कोई नहीं रोकता है।

एम्बुलेंस जिसमें ले जाते थे डोडा चूरा; इनसेट गिरफ्तार आरोपी तस्कर रणजीत व रूपेश


जान ले क्‍या होता है डोडाचूरा
भारत दुनिया में अफीम के सबसे ज्‍यादा वैध उत्‍पादन वाला देश है। मध्‍यप्रदेश के मालवा और राजस्थान के मेवाड़ के साथ उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में अफीम की वैध खेती होती है। अफीम जिस फल में से निकलती है, उसे डोडा कहते हैं। पौधे पर लगे कच्‍‍‍‍चे फलों पर चीरा लगाकर अफीम निकाल ली जाती है और पकने के बाद इसके दाने (खसखस या पोस्‍तदाना) निकाले जाते है। उसके बाद यह डोडा जब टुकड़े हो जाता है तो यह डोडाचूरा कहलाता है। इसे लोग पानी में भिगोकर नशे के लिए सेवन करते है। इसका अधिकांश उपयोग राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्यों में होता है।

5 से 6 बार कर चुके आना – जाना
एसपी अमित कुमार ने बताया की जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि FORCE कम्पनी की एक एम्बुलेंस (वाहन नंबर MH06BW5365) में दो व्यक्ति, जिनकी उम्र लगभग 35 से 40 साल है, मादक पदार्थ डोडाचूरा से भरे बोरे लेकर मंदसौर-जावरा की ओर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर नाकाबंदी की। जल्द ही जावरा-मंदसौर की तरफ से एम्बुलेंस आती हुई दिखी। पुलिस ने एम्बुलेंस को रोककर तलाशी ली, जिसमें दो लोग बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रणजीत मोडके और रूपेश माने बताया। आरोपी पहले 5 से 6 बार इस तरह से डोडा तस्करी कर चुके थे।

एम्बुलेंस के पिछले हिस्से में 42 बोरे मिले, जिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था। इन बोरों का कुल वजन 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम पाया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस, डोडाचूरा और दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 776/2024, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मादक पदार्थ को सीतामऊ के पास से लाया गया था और इसे महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ने एम्बुलेंस को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इनके रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही महाराष्ट्र में इसके पीछे कौन सरगना है उसे भी तलाश रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक अजमेरसिंह भुरिया, दशरथ माली, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, गजेंद्र शर्मा, आरक्षक पवन मेहता, अर्जुन खिची, लखनसिंह, मोहन पाटीदार, धर्मेन्द्र मईड़ा, लंकेश पाटीदार और दुर्गालाल गुजराती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

MP News: धनतेरस पर करोड़ों की सजावट देखने पहुंचेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, धनतेरस पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में करेंगे दर्शन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव का दिवाली से पहले धनतेरस पर रतलाम दौरा संभावित है। 29 अक्टूबर को सीएम के आगमन की संभावना है, जिसमें वे माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। गौरतलब है की रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर अपनी अनोखी साज – सज्जा के कारण विश्व में प्रसिद्ध है। यहां नोटों की लड़ियों व हीरे – जवाहरातों से मंदिर सजाया जाता है। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होती है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने शनिवार को मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, ताकि श्रद्धालुओं और वीआईपी आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मंदिर में सजावट कार्य का भी जायजा लिया, जहां करीब 1 करोड़ से अधिक मूल्य के नोटों व आभूषणों से मंदिर को सजाया जा रहा है।

मंदिर के बाहर पूजन सामग्री विक्रेताओं से चर्चा करते एएसपी राकेश खाखा


सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम के संभावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। एसपी अमित कुमार ने महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम का दौरा अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है, परंतु सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। एएसपी राकेश खाखा ने भी सायं को चौराहे का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और पूजन सामग्री विक्रेताओं से चर्चा कर उन्हें वैकल्पिक स्थान पर अस्थायी रूप से दुकान लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान सीएपी अभिलाष भलावी, टीआई सुरेंद्रसिंह गडरिया, ट्रैफिक डीएसपी अनिल यार, ट्रैफिक सुबेदार अनोखीलाल परमार आदि मौजूद थे।

मंदसौर में कार्यक्रम के बाद रतलाम आने की संभावना
29 अक्टूबर को सीएम डॉ. मोहन यादव मंदसौर में किसान सम्मान निधि वितरण और मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनके रतलाम पहुंचने और महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करने की संभावना है। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों पर चर्चा 
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे नगर आगमन संभावित है।

Ratlam News: एसपी और निगम कमिश्नर के आदेशों की बेख़ौफ धज्जियां उड़ाते मोबाइल दुकानदार

सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर मोबाइल दुकानदारों का अतिक्रमण जारी, सांठगांठ का सारा खेल!

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: दिवाली के सीजन में कुछ दुकानदारों ने ऐसे दुकानें सजा रखी है, जैसे इनके घर पर कोई वैवाहिक समारोह आयोजित किया जा रहा हो। नियमों को ताक पर रखकर इन्होंने आम नागरिकों के लिए समस्याएं खड़ी कर दी है। ऐसे में वाहन तो ठीक पर पैदल चलने वालों तक फजीहत में पड़ गए है। क्योंकि फुटपाथ तो ठीक इन्होंने सड़क तक घेर ली है। रतलाम में एसपी अमित कुमार ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए “एक दिवस एक रोड अभियान” जैसी पहल शुरू की थी, जिससे नागरिकों में उम्मीद जागी। लेकिन एसपी और निगम कमिश्नर के आदेशों के बावजूद, बड़े दुकानदार और रसूखदार अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। इन दुकानदारों में जीवन मोबाइल, नाकोड़ा NX, सतगुरु मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक आदि है। ऐसे ही शहर के अन्य हिस्सों में भी यही हाल है। खास बात यह है की इस चौराहे पर पुलिस वाहनों की चालानी कार्रवाई करती है।

शहर के प्रमुख चौराहे सैलाना बस स्टैंड (महाराणा प्रताप चौराहा) पर मोबाइल दुकानदारों द्वारा खुलेआम फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण जारी है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़कों पर वाहन पार्किंग के कारण जाम की स्थिति रोजाना बन रही है। यहां दुकानदारों अपना घर समझकर टेबल कुर्सियां लगाकर बैठे है। जिस पर ग्राहकों को बैठाकर लोन व फाइनेंस की स्कीम बताकर मोबाइल बेचे जा रहे है।

बड़े दुकानदारों का हौसला बुलंद, छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, निगम के कुछ जिम्मेदारों की सांठगांठ से इन दुकानदारों को कार्रवाई का डर नहीं है। जीवन मोबाइल, नाकोड़ा NX, सतगुरु मोबाइल जैसे दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर तक फ्लेक्स और टेबल लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़कों पर पार्क कर रहे हैं, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है। इनके रसूख के चलते जिम्मेदार इन पर कार्रवाई से बचते है।

दो दिन पहले की गई खानापूर्ति
दिवाली से पहले यातायात पुलिस और निगम की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया। लेकिन टीम के प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार ने छोटे दुकानदारों को चेतावनी देने के बाद खानापूर्ति कर दी और कुछ चालान काटे। जैसे ही टीम जीवन मोबाइल, नाकोड़ा NX, और सतगुरु मोबाइल जैसी दुकानों पर पहुंची, कार्रवाई ढीली पड़ गई। पुलिस के जवान इस स्थिति में असहाय नजर आए क्योंकि निगम द्वारा छोटे और बड़े दुकानदारों में भेदभाव स्पष्ट दिखाई दिया।

तस्वीरों में साफ नजर आता अतिक्रमण

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी?
नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ट्रैफिक अनिल राय ने कहा कि फुटपाथ और पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है और अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि दिवाली पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास किया जाएगा, और चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण तुरंत हटाएं। रतलाम के नागरिकों को अब निगम और पुलिस प्रशासन से उम्मीद है कि बड़े और छोटे दुकानदारों के बीच भेदभाव किए बिना उचित कार्रवाई की जाएगी।