Budget 2025: विकसित भारत की नींव, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ा बढ़ावा

बजट 2025 में इंफ्रा डेवलपमेंट को मिलेगा बूस्ट, राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन  

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए विकसित भारत के विजन को मजबूती देने के लिए कई बड़े ऐलान किए। इस बार का बजट खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और अर्बन डेवलपमेंट को गति देने वाला है। वित्त मंत्री ने राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने की घोषणा की, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को तेजी मिलेगी।  

इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त लोन  

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राज्यों को 50 साल के लिए बिना ब्याज का 1.5 लाख करोड़ रुपये तक का लोन मिलेगा। यह लोन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि देश के विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।  

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा, मेक इन इंडिया पर जोर  

सरकार ने मेक इन इंडिया को और मजबूत करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को कई प्रोत्साहन देने का ऐलान किया। खासतौर पर टॉय इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना लाई जाएगी। इसके अलावा एमएसएमई और माइक्रो बिजनेस सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए भी नई योजनाओं की घोषणा की गई है।  

अर्बन डेवलपमेंट के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड  

शहरी विकास को नई रफ्तार देने के लिए मोदी सरकार ने स्वामिह फंड-2 के तहत 15,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की, जिससे 1 लाख नए घर बनाए जाएंगे। 2025 के अंत तक इनमें से 40,000 यूनिट्स तैयार हो जाएंगी। इसके अलावा अर्बन चैलेंज फंड 1 लाख करोड़ रुपये का होगा, जिसका इस्तेमाल ग्रोथ हब, जल आपूर्ति और स्वच्छता पर किया जाएगा।  

 मैरीटाइम डेवलपमेंट और उड़ान योजना का विस्तार  

– मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड के तहत 25,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे बंदरगाहों और समुद्री व्यापार को मजबूती मिलेगी।  

– उड़ान योजना का भी विस्तार किया गया है, जिसमें 120 नए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी डेस्टिनेशन जोड़े जाएंगे। इससे छोटे शहरों और गांवों में भी हवाई यात्रा का विस्तार होगा।  

 एमएसएमई सेक्टर को बड़ा समर्थन, स्टार्टअप्स के लिए भी राहत  

– एमएसएमई के लिए कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है।  

– स्टार्टअप्स को मिलने वाले कवर को 20 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया है।  

– फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री के लिए सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये के कारोबार और 22 लाख नई नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है।  

बजट 2025: विकसित भारत के लक्ष्य की ओर एक और कदम  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप्स और एमएसएमई सेक्टर को बूस्ट देने के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।  

MP News: सीएम राइज विनोबा स्कूल को विश्व की सर्वोच्च मान्यता, मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया सम्मानित  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: नवाचार की श्रेणी में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीएम राइज विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल को आईएसओ 9001-2015 प्रमाण पत्र भी मिला। शनिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने विद्यालय के प्राचार्य संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर सहित पूरे स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

मंत्री चेतन्य काश्यप ने सराहा समर्पण और नेतृत्व  

इस अवसर पर मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि उपलब्धि मिले या न मिले, लेकिन समर्पण, लक्ष्य पर विश्वास और नेतृत्व पर भरोसा होना चाहिए। सीएम राइज विनोबा स्कूल ने इन मूल्यों को अपनाकर यह सम्मान प्राप्त किया है।  

उन्होंने कहा कि इस स्कूल की सफलता से प्रदेश और देश के अन्य शासकीय व निजी विद्यालयों को भी प्रेरणा मिलेगी।  

अभिभावकों से बच्चों के प्रति सतर्क रहने की अपील  

मंत्री काश्यप ने अभिभावकों से अपील की कि रोजाना कम से कम एक मिनट आंखें बंद करके चिंतन करें कि आपका बच्चा क्या खाता है, क्या करता है और कैसे बोलता है। इस पर नजर रखेंगे तो उसके व्यक्तित्व विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा।  

विद्यालय को विशेष सम्मान  

कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी शिक्षकों को प्रतीक चिह्न भेंट किए। शुरुआत में प्राचार्य संध्या वोहरा और उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत किया।  

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ सीएम राइज विनोबा स्कूल ने प्रदेश के शिक्षा स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है।  

Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में बसंत पंचमी का पावन पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर ने छात्रों को बसंत पंचमी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी।  

मां सरस्वती की पूजा-अर्चना  

डॉ. शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की आरती की।  

 बसंत पंचमी का वैज्ञानिक महत्व  

प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर ने बताया कि बसंत पंचमी का पीले रंग से विशेष संबंध है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पीला रंग मानसिक तनाव को कम करने और दिमाग को सक्रिय रखने में सहायक होता है। यह रंग उल्लास और सकारात्मकता को भी बढ़ावा देता है।  

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए भजन  

कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने “हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां…” जैसे सुमधुर भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।