Holi Festival: पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर के कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई गई होली

लाहौर(पाकिस्तान)- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Holi Festival: पाकिस्तान में रह रहे हिंदू समुदाय ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाहौर के ऐतिहासिक कृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया। इस खास मौके पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से रोशन किया गया था, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा।  

ईटीपीबी की देखरेख में हुआ आयोजन  

यह समारोह इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) द्वारा आयोजित किया गया था, जो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल हुए और गुलाल उड़ाकर, भजन-कीर्तन और पारंपरिक नृत्य के साथ होली का आनंद लिया।  

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने कृष्ण मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाया।  

#mसांप्रदायिक सौहार्द का संदेश  

समारोह में आए श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे त्योहारों के आयोजन से समाज में समरसता और शांति को बढ़ावा मिलेगा।  

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय और होली का महत्व  

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय, खासकर सिंध, पंजाब और बलूचिस्तान प्रांतों में, होली को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाता है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से त्योहार को कई जगहों पर सीमित रूप से आयोजित किया जाता है।  

 सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल  

इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालुओं ने मंदिर में होली मनाने के खास पलों को साझा करते हुए खुशी जाहिर की।  

Ratlam News: राजा टोडरमल जयंती पर जांगड़ा पोरवाल समाज ने किया 55 यूनिट रक्तदान, रक्तदाताओं को मिला सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जांगड़ा  पोरवाल समाज ट्रस्ट और अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजा टोडरमल जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 16 मार्च 2025, रविवार को मानव सेवा समिति, कॉलेज रोड, रतलाम पर आयोजित किया गया, जिसमें समाजजनों और अन्य रक्तदाताओं ने कुल 55 यूनिट रक्तदान किया।  

 रक्तदाताओं को मिला सम्मान  

कार्यक्रम में रक्तदाताओं को समाज द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में निर्मला विजय धनोतिया, पूर्णिमा प्रवीण फरक्या, मनीषा तरुण पोरवाल, रिंकू अविनाश पोरवाल, पूजा प्रवीण पोरवाल ने जोड़े से रक्तदान किया। इसके अलावा कशिश, नेहल, प्रेरणा, ज्योति, माधुरी, ऋतिक, अंकित, संजय, राकेश, लोकेश, मोहित शर्मा, ऋतिक पालीवाल, श्रीकांत मेहता, राकेश बोरासी, संजय गिरी सहित कई अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।  

समाजजनों की रही विशेष उपस्थिति  

इस अवसर पर समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. गोपाल मुजावदिया, सचिव अनिल पोरवाल, मनोहर पोरवाल, राकेश पोरवाल, अखिलेश गुप्ता, गोविंद काकाणी उपस्थित रहे। साथ ही पोरवाल युवा संगठन, रतलाम अध्यक्ष प्रवीण फरक्या, रक्तदान प्रभारी सुनील पोरवाल भगत जी, वैभव, ऋतिक, अर्पित, दीपांशु, आकाश, हर्ष, शैलेन्द्र, आयुष, अंकित पोरवाल आदि ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।  

कार्यक्रम का सफल संचालन  

कार्यक्रम का संचालन अविनाश पोरवाल ने किया, जबकि विकास पोरवाल भगत जी ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन की जानकारी अनिल पोरवाल ने दी।  

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, नया सिस्टम एक्टिव, इन 7 जिलों में बारिश का अलर्ट  

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।  MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। शनिवार को भिंड जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।  

मौसम विभाग ने बताई बारिश की वजह  

भारतीय मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण चंबल संभाग में बारिश हुई। भिंड के अटेर क्षेत्र में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा, देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी गई।  

अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का अलर्ट  

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, झाबुआ और रतलाम जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।  

तापमान का हाल: नर्मदापुरम सबसे गर्म, शहडोल सबसे ठंडा  

शनिवार को नर्मदापुरम प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  

कन्नौद, खजुराहो और टीकमगढ़ में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि राजगढ़, नौगांव, शिवपुरी और कल्याणपुर में तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।  

शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।  

मार्च के तापमान रिकॉर्ड  

सबसे अधिक तापमान 30 मार्च 2021 को 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।  

सबसे कम तापमान 9 मार्च 1979 को 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।  

पश्चिमी विक्षोभ का असर, बढ़ सकती है हीट वेव  

वर्तमान में पश्चिमी अफगानिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से गुजरात और राजस्थान की गर्म हवाएं मध्यप्रदेश तक पहुंच रही हैं, जिससे राज्य में तापमान बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में भी हीट वेव का असर दिख सकता है।  

क्यों जरूरी है यह अलर्ट  

यदि आप भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, झाबुआ या रतलाम में रहते हैं, तो हल्की बारिश के लिए तैयार रहें।  

गर्मी से बचने के लिए धूप में निकलते समय सावधानी बरतें और हाइड्रेटेड रहें।  

मौसम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक रिपोर्ट्स पर नजर रखें।  

Amit Shah Reaction On Vandematram: 7 साल की बच्ची ने गाया ‘वंदे मातरम्’, अमित शाह हुए भावुक, उपहार में दिया गिटार

आइजोल (मिजोरम)- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Amit Shah Reaction On Vandematram: मिजोरम की 7 वर्षीय बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते ने अपनी मधुर आवाज में ‘वंदे मातरम्’ गाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत समारोह में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। देशभक्ति से भरे इस प्रदर्शन ने अमित शाह को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने बच्ची को गिटार उपहार में दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

अमित शाह मिजोरम की राजधानी आइजोल से 15 किलोमीटर दूर जोखावसांग में असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों के स्थानांतरण के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में एस्तेर ने जब ‘वंदे मातरम्’ गाया, तो उसकी मासूम और भावनात्मक प्रस्तुति से हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।  

अमित शाह ने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “भारत के प्रति प्रेम हम सभी को जोड़ता है। आज आइजोल में मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को ‘वंदे मातरम्’ गाते हुए सुनकर भावुक हो गया। सात वर्षीय बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलक रहा था। उसे एक गिटार उपहार में दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।”  

मिजोरम के विकास को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता  

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने असम राइफल्स के शिविर को जोखावसांग स्थानांतरित करने के फैसले को मिजोरम के विकास में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि आइजोल की भौगोलिक स्थिति और बढ़ती भीड़भाड़ के कारण पिछले 35 वर्षों से इस स्थानांतरण की मांग उठ रही थी, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा किया है।  

गृह मंत्री ने कहा, “यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी और उनकी आकांक्षाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”  

मिजोरम में केंद्र सरकार के विकास कार्य  

अमित शाह ने मिजोरम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मिजोरम की संस्कृति, पहचान और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य करती रहेगी।