Ratlam News: शहीद दिवस पर 45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया रक्तदान, मानवता को किया समर्पित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय “देशभक्ति-जनसेवा” को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सहयोग से यह शिविर रविवार को पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में आयोजित किया गया।  

 थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान  

इस रक्तदान शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, कैंसर मरीजों, एक्सीडेंट पीड़ितों एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए 45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।  

 शिविर में ये प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद  

इस अवसर पर पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया एवं रक्षित निरीक्षक मोहन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  

इसके अलावा, लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष अनीता झालीवाल, सचिव सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता नागौरिया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन प्रीति सोलंकी एडवोकेट भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।  

 हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की विशेष भूमिका  

रक्तदान शिविर में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा, हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, अल्केश पाटीदार, राहुल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, राकेश पाटीदार, प्रदीप परमार एवं प्रेमप्रकाश मचार उपस्थित रहे।  

रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा प्रमाण पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।  

 रक्तदान का संदेश  

इस शिविर के माध्यम से मानव सेवा एवं रक्तदान के महत्व पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस सराहनीय योगदान से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।  

MP News: 18 महीने बाद जिंदा लौटी महिला, परिवार कर चुका था अंतिम संस्कार, चार लोग काट रहे थे हत्या की सजा  

मंदसौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिस महिला को 18 महीने पहले मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था, वह जिंदा लौट आई। इस घटना ने पुलिस और न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इस मामले में चार लोगों को हत्या का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया था।  

कैसे हुआ खुलासा  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ललिता बाई नामक यह महिला अचानक पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने जीवित होने की पुष्टि की। जब यह खबर उसके परिवार तक पहुंची तो वे हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही उसके शव की पहचान कर अंतिम संस्कार कर दिया था।  

ललिता के पिता रमेश नानूराम बांछड़ा ने बताया कि उन्होंने शारीरिक निशानों के आधार पर शव की पहचान की थी, जिसमें उसके हाथ पर टैटू और पैर के चारों ओर बंधा काला धागा शामिल था। शव की पहचान के बाद परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।  

 हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेजे गए थे चार लोग  

इस कथित हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन ललिता के जिंदा लौटने के बाद अब यह मामला उलझ गया है।  

ललिता ने बताई अपनी आपबीती  

अपने लापता होने की कहानी बताते हुए ललिता ने पुलिस को बताया कि वह शाहरुख के साथ भानुपरा गई थी। वहां दो दिन रहने के बाद उसे कथित तौर पर शाहरुख नामक एक अन्य व्यक्ति को 5 लाख रुपये में बेच दिया गया। इसके बाद वह डेढ़ साल तक कोटा में रही और फिर किसी तरह भागकर अपने गांव लौटी।  

जांच में जुटी पुलिस  

ललिता ने अपनी पहचान की पुष्टि के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज पेश किए। गांधी सागर पुलिस स्टेशन की प्रभारी तरुणा भारद्वाज ने बताया कि ललिता कुछ दिन पहले ही पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने आई थी कि वह जीवित है। पुलिस ने पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से उसकी पहचान सत्यापित कराई, जिन्होंने पुष्टि की कि वह सच में ललिता ही है।  

अब पुलिस इस पूरे मामले की दोबारा जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया था, वह किसका था और हत्या के मामले में जेल में बंद चार लोगों का क्या होगा।  

क्या होगा आगे  

ललिता के जिंदा लौटने से कई सवाल खड़े हो गए हैं  

1. जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया, वह किसका था  

2. क्या ललिता के परिवार से कोई गलती हुई या फिर किसी ने जानबूझकर उन्हें गुमराह किया  

3. जिन चार लोगों को हत्या का दोषी मानकर जेल भेजा गया, उनके साथ अब क्या होगा  

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। यह घटना मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस जांच के तरीकों पर भी सवाल खड़े कर रही है।  

Ratlam News: रतलाम रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के 1985-86 बैच के पूर्व छात्र मिले, स्कूली यादें हुईं ताजा

रतलाम-  पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे कॉलोनी रतलाम के वर्ष 1985-86 बैच के पूर्व छात्र 25 साल बाद एक बार फिर मिले और पुरानी यादों को ताजा किया। यह पुनर्मिलन कार्यक्रम शिवपुर रोड स्थित ग्राम इटावा खुर्द में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए साथी शामिल हुए।  

इस मिलन समारोह की योजना सुनील गुप्ता ने बनाई, जबकि गोपाल बारवाल और शरद चतुर्वेदी ने फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” गीत प्रस्तुत कर भावनात्मक माहौल बना दिया। कार्यक्रम में “जोड़ी मिलाओ,” “कौन है श्रेष्ठ,” “स्कूल का अच्छा विद्यार्थी” जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।  

समारोह के दौरान सभी पूर्व छात्रों ने एक साथ मिलकर “तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना” गीत गाया, जिससे माहौल भावुक हो उठा और कई लोगों की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर दिवंगत शिक्षकों और साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  

अगले वर्ष फिर मिलने का लिया संकल्प

कार्यक्रम के अंत में सभी ने अगले वर्ष पुनः मिलने का वादा किया। इस पुनर्मिलन में बड़ोदरा, अहमदाबाद, इंदौर और रतलाम से आए साथी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अरविंद तिवारी, शैलेंद्र गोठवाल, सुशील माथुर, कमल शर्मा, राजेश मोदी, ओम प्रकाश यादव, अनिल शर्मा, राजीव गोधरा, किशोर सिंगला, श्याम अकोदिया, दुर्गालाल मीणा, कमलेश दरवानी, प्रदीप वर्मा, बाबूलाल पाल, राजेश जैन और मनोज पोरवाल उपस्थित थे।  

Ratlam News: पालक संघ और अभा ग्राहक पंचायत का बुक बैंक शुरू, पहले दिन 100 लोगों ने लिया लाभ  

रियायती दरों पर स्टेशनरी भी उपलब्ध, गौ सेवा में होगी राशि का उपयोग  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पालक  संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा संचालित बुक बैंक का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले ही दिन 100 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी किताबें जमा कराई और नई कक्षा की पाठ्य पुस्तकें प्राप्त कीं। यह सेवा टीआईटी रोड स्थित दत्त कृपा कार्यालय (एचडीएफसी बैंक के पीछे) पर 22 से 29 मार्च तक प्रतिदिन शाम 5 से 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पुस्तक वितरण  

इस बार बुक बैंक में पहले आओ, पहले पाओ की व्यवस्था लागू की गई है। 13 मार्च से ही पुस्तकें जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके लिए विद्यार्थियों को टोकन जारी किए गए। टोकन धारकों को प्राथमिकता के आधार पर पुस्तकें दी जा रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।  

स्टेशनरी पर 40 प्रतिशत तक छूट, गौसेवा में होगा लाभ  

इस वर्ष पालक संघ और ग्राहक पंचायत ने बुक बैंक के साथ ही विद्यार्थियों को राहत देने के लिए रियायती दरों पर कॉपियां भी उपलब्ध कराने की पहल की है। मांगल्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित इस स्टेशनरी स्टॉल पर बाजार मूल्य से 30 से 40 प्रतिशत कम कीमत पर कॉपियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। खास बात यह है कि स्टेशनरी की बिक्री से प्राप्त राशि श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में गौ सेवा के लिए उपयोग की जाएगी।  

सेवा प्रकल्प में सक्रिय कार्यकर्ता  

इस समाजसेवी पहल में पालक संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह संयोजक अनुराग लोखंडे, महेंद्र भंडारी, श्याम लालवानी, सत्येंद्र जोशी, कमलेश मोदी, नीरज कुमार शुक्ला, राजेश व्यास, रूपसिंह बघेल, पारस कसेरा, नीतेश कटारिया सहित कई कार्यकर्ता सेवा दे रहे हैं।  

कैसे उठाएं लाभ  

– पुस्तकें प्राप्त करने व जमा कराने के लिए शाम 5 से 8 बजे तक दत्त कृपा कार्यालय, टीआईटी रोड पर जाएं।  

– पहले पुस्तकें जमा कराने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।  

– स्टेशनरी स्टॉल से 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट पर कॉपियां खरीद सकते हैं।  

समाजसेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने की इस पहल को अभिभावकों और विद्यार्थियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Ratlam News: महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में उत्साह  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर निगम रतलाम द्वारा आयोजित महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) में हुआ। 22 से 30 मार्च तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन महापौर प्रहलाद पटेल, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ समारोह में भव्य आतिशबाजी, लेजर लाइट शो और बैंड की सुमधुर धुन ने आयोजन को यादगार बना दिया।  

खेल से बढ़ता है अनुशासन और जीतने का जज़्बा  

महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अनुशासन और जीतने की मानसिकता भी विकसित होती है। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने महापौर चैंपियंस ट्रॉफी को सराहनीय पहल बताते हुए कहा, व्यक्ति को कभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए, सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं।  

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है, जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी नगर में लगातार हो रहे खेल आयोजनों की सराहना की।  

 आठ दिनों तक रोमांचक मुकाबले, विजेता को एक लाख इक्यावन हजार का पुरस्कार  

महापौर चैंपियंस ट्रॉफी में दस टीमें भाग ले रही हैं, जो अगले आठ दिनों तक अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस ट्रॉफी के पैटर्न पर रोमांचक मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच जवाहर इलेवन और श्री इलेवन के बीच हुआ, जिसमें श्री इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।  

टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं  

विजेता टीम को एक लाख इक्यावन हजार रुपये और ट्रॉफी  

उपविजेता टीम को इकहत्तर हजार रुपये और ट्रॉफी  

मैन ऑफ द सीरीज को इकतीस हजार रुपये और ट्रॉफी  

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ग्यारह हजार रुपये और ट्रॉफी  

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को ग्यारह हजार रुपये और ट्रॉफी  

सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पांच हजार एक सौ रुपये और ट्रॉफी  

मैन ऑफ द मैच को दो हजार एक सौ रुपये और ट्रॉफी  

खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों की शानदार उपस्थिति  

उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, महापौर परिषद सदस्यों सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, क्रिकेट जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां और सभी दस टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया और आभार प्रदर्शन राकेश मिश्रा ने किया। महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के भव्य शुभारंभ ने नगर में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है।