
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। धन की देवी महालक्ष्मी का प्रकटोत्सव शुक्रवार को भक्तिभाव के साथ मनाया गया। शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिरों के पर आयोजन किए गए। कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर पर अभिषेक श्रंगार दर्शन हवन-पूजन-वंदन के लिए भक्तों का सुबह से देर शाम तक तांता लगा रहा। शहर की प्राचीन और विश्व विख्यात माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर रात में आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति पर फूलों की वर्षाकर भक्ति रस में सरोबार होकर जमकर गरबारास किया। मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतार श्रद्धालुओं की लगती रही। देर रात्रि में धूमधाम से महालक्ष्मी का जन्मोत्सव मनाकर प्रसाद का वितरण किया।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से महालक्ष्मी जन्मोत्सव पर महालक्ष्मी के साथ शिव जलाभिषेक की झिलमिलाती झांकी चल समारोह निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। चल समारोह श्रीमालीवास स्थित श्रीमाली ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर माणक चौक महालक्ष्मी मंदिर, पैलेस रोड, कॉलेज रोड मठ एवं श्रीमालीवास पुनेश्वर महादेव मंदिर स्थित महालक्ष्मी मंदिर तक पहुंचा। यहां पूजा अर्चना की गई। इसके बाद रात्रि 12 बजे श्रीश्रीमाली ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आरती एवं प्रसादी वितरण किया।