
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राजेंद्र नगर स्थित सेवा भारती द्वारा संचालित मातृ छाया एवं वृद्ध जन आश्रय में आज एक नई पहल की गई, जिससे वहां निवासरत वरिष्ठ नागरिक अपने खाली समय को मनोरंजक और ज्ञानवर्धक तरीके से व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर लायंस क्लब समर्पणद्वारा एक सुंदर बुक शेल्फ भेंट की गई।
बुक शेल्फ का लोकार्पण लायन अनीता झालीवाल (अध्यक्ष, लायंस क्लब समर्पण) के सौजन्य से किया गया। इस शेल्फ में धार्मिक, ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक पुस्तकें रखी गईं, जिनका वितरण लायन डॉ. सुलोचना शर्मा और लायन अनीता झालीवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एमजेएफ लायन डॉ. सुलोचना शर्मा, एमजेएफ लायन वीणा छाजेड, एमजेएफ लायन यास्मीन शैरानी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अर्चना अग्रवाल, सेवा भारती संचालक अनुज छाजेड, लायन गोपाल जोशी, लायन रचना शर्मा सहित सेवा भारती का स्टाफ उपस्थित रहा।
यह पहल बुज़ुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्मिक शांति और सतत मनोरंजन के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम ने सभी उपस्थितजनों को प्रेरित किया और समाज में सेवा भावना को और अधिक सशक्त किया।