आस्था को बनाया अवसर : झंडे सहित अन्य सजावट सामग्री का वसूल रहे दोगुना दाम, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

देखे वीडियो: दुकान मालिकों से जानकारी लेते कार्यकर्ता

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नगर के सभी गली मोहल्ले सजाए जा रहे है। लोग अपने आराध्य प्रभु श्री राम के स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुट गए है। हिंदू संगठनों ने मेरा शहर मेरी अयोध्या जैसे कार्यक्रम जारी रखे हुए। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। बाजारों में सजावट की कई वस्तुएं भी उपलब्ध है जिनकी बिक्री भी जोर शोर से हो रही है। ऐसे में दुकानदार अब मनमाने दाम पर सामग्री बेचकर आस्था को अवसर बनाने में लगे है। 100 रुपये के झंडे बाजार में 200 में बेचे जा रहे है। शुक्रवार को रतलाम विहीप-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकलकर ऐसे दुकानदारों को समझाइश दी। कार्यकर्ताओं ने शहर के माणकचौक, स्टेशन रोड, दो बत्ती, न्यू रोड आदि प्रमुख बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों से संपर्क किया। साथ ही आम जन को भी दोगुने दाम पर वस्तु नहीं खरीदने का आग्रह किया। लोगों से अपील भी की है कि ऐसे दुकानदारों की सूचना तुरंत दे।

समझाईश देते बजरंग दल के कार्यकर्ता

विहीप के मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसलिए ऐसे दुकानदारों को समझाइश देने के लिए आज बाजारों में निकले। उनसे निवेदन किया की हिन्दू धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए वाजिब दाम में वस्तुओं का विक्रय करे। अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो वे अपनी दुकानें हटा लें। जिससे शहर का प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी के दिन को धूमधाम से मना सके। सभी को एक दाम तय करने की सलाह दी गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास मामा, जिला सह संयोजक आशु टांक, सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामोत्सव की तैयारी : भक्तन की बावड़ी हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, होंगे 5 दिवसीय कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। भारत ही नही पूरा विश्व इस दिन त्यौहार मनाएगा। इससे पहले से लोग गली – मोहल्लों में अनूठे आयोजन कर रहे है। नगर के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में नागरिकों ने 5 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। जिसमे दिनांक 18 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से 5 दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।

20 जनवरी को शाम 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा एवं श्रीराम रथयात्रा का आयोजन होगा। 21 जनवरी को सुबह 7:30 बजे अखंड रामायण पाठ की स्थापना की जाएगी। 22 जनवरी को सुबह 7:30 बजे यज्ञ एवं रामायण की पूर्णाहुति का आयोजन होगा। 11 बजे से भगवान श्री राम की आराधना प्रारम्भ होगी। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। समापन भजन संध्या के साथ होगा।

राम मंदिर अयोध्या : नगर में घर – घर पिले चावल देकर दे रहे निमंत्रण, लोग अपने आराध्य के लिए बिछा रहे पलके

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो गई है। 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। लेकिन उससे पहले अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश को रामभक्त विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहे है। मोहल्लों में पहुंच रहे अक्षत कलश को रैली के रूप में भृमण करवाकर मंदिर में पूजन के लिए रखा जा रहा है। भ्रमण के दौरान कई लोग कलश को अपने घर में प्रवेश देकर उसका पूजन कर रहे है।

मोहल्ले में घर घर होता अक्षत कलश पूजन

थावरिया बाजार बस्ती के धभाई जी का वास में बुधवार को अक्षत कलश पहुंचा। यहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ उसका स्वागत किया। जिसके बाद रैली के रूप में कलश को भ्रमण करवाते हुए घर – घर पिले चावल देते हुए अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया। लोगों ने घर के बाहर आए कलश के दर्शन वंदन कर उसका पूजन किया। बस्ती के संयोजक मुरलीधर गुर्जर ने बताया की क्षेत्र में महिलाओं ने कलश का स्वागत वंदन किया। भजन कीर्तन करते हुए पूरे मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई। बाद में कलश देवनारायण मंदिर पर सार्वजनिक पूजन के लिए रखा गया। हम लोगों का अयोध्या जाना मुमकिन नहीं है, लेकिन हम उस दिन अपने मोहल्ले व नगर में एक दिन की दीवाली जरूर मना सकते है। इस दिन हम घरों में साज – सज्जा, मंदिरों में भजन कीर्तन, भंडारे आदि करते हुए इस दिन को विशेष बना सकते है। इस दौरान क्षेत्र के राधेश्याम गुर्जर, नरेंद्रसिंह सोनगरा, हिम्मतसिंह चौहान, भीमसिंह गोहिल, सीताबाई गुर्जर, मंजू सक्सेना आदि भक्तगण उपस्थित थे।

कलश को घर में विराजमान कर पूजन करते भक्त