Ratlam News: अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट रतलाम ने नीट चयनित विद्यार्थियों का मनाया विजयोत्सव, 2019 से 2024 तक चयनित छात्रों का हुआ सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार, 6 अप्रैल को जानकी मंडप, बड़बड़ (रतलाम) में नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ और रात 9 बजे तक चला, जिसमें वर्ष 2019 से 2024 तक चयनित 40 से अधिक मेडिकल विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सादाब अहमद सिद्दीकी (असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम) उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम), श्री वैभव उपाध्याय (DCMI, रेलवे मंडल, रतलाम), डॉ. सोनी यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और संस्था प्रमुख डॉ. राकेश कुमावत एवं नीलिमा कुमावत मंचासीन रहे।

भावनात्मक दृश्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र


कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राएं जब अपने अभिभावकों के साथ मंच पर पहुंचे, तो वहां का नजारा बेहद भावुक और गर्व से भरा था। ग्रामीण परिवेश से आए माता-पिता की पारंपरिक वेशभूषा और आंखों में खुशी के आँसू सबका ध्यान खींच रहे थे। संस्था द्वारा विद्यार्थियों को पारंपरिक अंदाज में सम्मानित किया गया, जिसमें गुरुओं और अभिभावकों की उपस्थिति ने पल को और भी खास बना दिया।

मुख्य वक्ता के विचार


डॉ. सादाब सिद्दीकी ने कहा, “नीट जैसी कठिन परीक्षा में सफल होना निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, उन्हें भी हार नहीं माननी चाहिए। प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।” उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टीट्यूट छोटे शहरों में बड़े सपनों को साकार कर रहा है, और यहां की गुणवत्ता 24 कैरेट सोने जैसी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने विभागीय अनुभव साझा करते हुए छात्रों को व्यसनमुक्त जीवन अपनाने की सलाह दी, जिस पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।

डॉ. गोपाल यादव ने विद्यार्थियों को मेहनत, आशीर्वाद और मार्गदर्शन की महत्ता बताते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण पर बल दिया। श्री वैभव उपाध्याय ने अभ्यास संस्था को एक वटवृक्ष बताते हुए कहा कि “जो बीज कभी बोया गया था, वह अब फल देने लगा है।”

संस्था प्रमुख ने साझा की सफलता की कहानियां
संस्था के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने संस्था की स्थापना, उद्देश्य और सफलता की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों की संघर्ष की कहानियां सुनाकर वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित किया। स्वागत भाषण संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने दिया। संचालन डॉ. विकास जैन और डॉ. आदर्श द्विवेदी ने किया।

आकर्षक प्रस्तुतियों से सजा मंच


कार्यक्रम में मेघा मल्लिक, भूमिका परमार और मुस्कान राठौर ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मोनिका मालवीय ने मधुर संगीत प्रस्तुति दी।

सम्मानित हुए ये विद्यार्थी


कार्यक्रम में चयनित 40+ विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें दिव्यांशी परिहार, रिया भूरिया, चेतना डिंडोर, प्रतिभा पाटीदार, दिव्या पोरवाल, प्रियंका भाटी, रितिका बाबेरिया, जया पाटीदार, नंदनी चौहान, नीलम मुनिया, पायल डामोर, संदीप राठौड़, प्रद्युम्न कुमावत, निखिल वर्मा, समकित जैन, पीयूष धाकड़, भूमि सिलावट, खुशबू मईडा, शिवांगी पडियार, रूमेज़ा कुरैशी, महेश गणावा सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

अंत में हुआ सामूहिक भोज और आभार प्रदर्शन


कार्यक्रम का समापन अनिमेष कुमावत द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, चयनित विद्यार्थियों और संस्था की पूरी टीम ने एक साथ भोजन ग्रहण किया। संस्था के फैकल्टी एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ एक समान गणवेश में उपस्थित रहे, जिससे अनुशासन और एकता की मिसाल देखने को मिली।

Ratlam News: 6 अप्रैल को होगा भावी डॉक्टर्स का विजयोत्सव, NEET-2024 में चयनित विद्यार्थियों का होगा सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा 6 अप्रैल को विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर NEET-2024 में चयनित 50 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हुआ है। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता के समर्पण को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शादाब अहमद सिद्दीकी (कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम) और डॉक्टर गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम) उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में वैभव उपाध्याय (डीसीएमआई, रेलवे मंडल, रतलाम) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

भावी डॉक्टरों को मिलेगा सम्मान

इंस्टीट्यूट की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस वर्ष NEET-2024 में चयनित विद्यार्थी, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, उन्हें विशेष सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चों को मेडिकल क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए अथक परिश्रम किया।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

इस कार्यक्रम में दिव्यांशी परिहार (रतलाम), रिया भूरिया (थांदला), चेतना डिंडोर (सैलाना), प्रतिभा पाटीदार (कारोदा-रतलाम), दिव्या पोरवाल (निम्बोद), प्रियंका भाटी (रतलाम), रितिका बाबेरिया (झाबुआ), जया पाटीदार (उज्जैन), नंदनी चौहान (नीमच), नीलम मुनिया (झाबुआ), सलोनी मालवीय (कंचनखेड़ी), पायल डामोर (शिवगढ़), प्राची यादव (आमला-बदनावर), पलक यादव (धमनियां), श्रेया चौरसिया (रतलाम), रिद्धि मूलेवा (पेटलावद), अंजलि कोठारी (मेघनगर), संदीप राठौड़ (रतलाम), प्रद्युम्न कुमावत (रतलाम), निखिल वर्मा (रतलाम), नीरज खराड़ी (झाबुआ), समकित जैन (प्रतापगढ़), प्रधान सिंह (उज्जैन), सुजल रायकवर (रतलाम), पीयूष धाकड़ (पिपलौदा), दक्ष पाटीदार (रतलाम), लाखन परमार (राघवी-उज्जैन), भूमि सिलावट (रतलाम), अदिति सिंह (महू), खुशबू मईडा (थांदला), सलोमी भूरिया (झाबुआ), शिवांगी पडियार (बडावदा), रूमेजा कुरेशी (रतलाम), महेश गणावा (थांदला), धुम्मा खड़िया (थांदला), अक्षा कुरेशी (रतलाम) सहित कई होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के माध्यम से भावी डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया जाएगा, जिससे आने वाले वर्षों में अधिक विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित हो सकें।

NEET 2025: अभ्यास इंस्टिट्यूट द्वारा क्रैश कोर्स: 21 मार्च से शुरू होगी डॉक्टर बनने की तैयारी, जल्दी करें आवेदन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। NEET 2025: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर ने क्रैश कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह क्रैश कोर्स 21 मार्च और 26 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा।  

 NEET की तैयारी के लिए सुनहरा मौका  

संस्थान की डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने बताया कि MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 25 मार्च तक पूरी हो जाएंगी। ऐसे में कई छात्र इस भ्रम में रहते हैं कि अब NEET की तैयारी कैसे करें।  

इसी को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने कम समय में प्रभावी रणनीति के साथ तैयारी कराने के लिए क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। इसमें मुख्य विषयों पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि छात्रों को NCERT आधारित 80-85% प्रश्नों पर अधिक पकड़ मिल सके।  

 क्रैश कोर्स की खासियतें  

– संक्षिप्त एवं प्रभावी कोर्स  

– NEET के मुख्य टॉपिक्स पर फोकस  

– अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन  

– NCERT आधारित पढ़ाई  

डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा  

नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह क्रैश कोर्स बेहतर अवसर साबित हो सकता है। इच्छुक विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम से संपर्क कर सकते हैं और अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं।  

Ratlam News: रतलाम की दिव्यांशी परिहार का MBBS के लिए चयन, परिवार में हर्ष का माहौल

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

जयदीप गुर्जर। Ratlam News: रतलाम के अलकापुरी निवासी होमगार्ड नायक पवन कुमार परिहार की बेटी दिव्यांशी परिहार ने नीट 2024 मॉप-अप काउंसलिंग में शानदार सफलता प्राप्त कर रतलाम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट हासिल की है। यह न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे रतलाम शहर के लिए गर्व का क्षण है। खास बात यह है की दिव्यांशी अब रतलाम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनने का सपना साकार करेगी।

दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट को दिया है। उसने बताया कि उसका संयुक्त परिवार हमेशा से चाहता था कि परिवार का एक सदस्य डॉक्टर बने, और इसी सपने को साकार करने के लिए दिव्यांशी ने अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी की।

कोचिंग की मेहनत और समर्थन से मिली सफलता

दिव्यांशी ने कोचिंग संस्थान की सराहना करते हुए कहा, “अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट की फैकल्टी ने पूरे समर्पण के साथ मेरी मदद की। DTS, माइनर टेस्ट और Pre-NEET टेस्ट ने मेरी तैयारी को और मजबूत किया।” अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस वर्ष कोचिंग से 50 से अधिक विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेजों में चयन हुआ है, जिसमें से तीन विद्यार्थियों को रतलाम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट मिली है। इसमें दिव्यांशी परिहार के साथ-साथ सज्जन विहार कॉलोनी निवासी संदीप राठौर और झाबुआ निवासी नीरज खराड़ी भी शामिल हैं।

रतलाम को मिला गौरव

दिव्यांशी की इस सफलता पर पूरे शहर में हर्ष का माहौल है। परिवार और दोस्तों ने उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। दिव्यांशी के पिता पवन कुमार परिहार, जो होमगार्ड नायक के पद पर कार्यरत हैं, अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट की ओर से सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं। रतलाम के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के छात्र मेडिकल क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।

Abhyas Career Institute: रतलाम में NEET विद्यार्थियों के लिए बायो-केम टेस्ट सीरीज का आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Abhyas Career Institute: रतलाम में स्थित अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट ने नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बायोलॉजी और केमिस्ट्री विषयों पर केंद्रित Bio-Chem टेस्ट सीरीज का आयोजन किया है। यह टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नीट परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत करना है।

अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नीलिमा कुमावत ने बताया कि रतलाम और आसपास के क्षेत्र के कई विद्यार्थी नीट परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, उनमें से कई विद्यार्थी आर्थिक कारणों या अन्य वजहों से कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़ नहीं पाते, और उन्हें सेल्फ स्टडी या ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करनी पड़ती है। इसके चलते, उनकी तैयारी नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उतनी प्रभावी नहीं हो पाती।

नीलिमा कुमावत ने बताया कि इन विद्यार्थियों की इस समस्या के समाधान हेतु ऑफलाइन टेस्ट सीरीज (पेन और पेपर मोड में) आयोजित की जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पैटर्न नीट के वास्तविक परीक्षा पैटर्न के अनुरूप होगा, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की वास्तविक स्थिति का अनुभव प्राप्त होगा। टेस्ट सीरीज का सिलेबस उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, ताकि वे अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकें।

MD नीलिमा कुमावत का मानना है कि यह टेस्ट सीरीज विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करेगी और उन्हें समयबद्ध तरीके से प्रश्न हल करने की रणनीति सिखाएगी। यह टेस्ट सीरीज उनके डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। विद्यार्थी इस टेस्ट सीरीज से जुड़कर अपने नीट की तैयारी को मजबूती दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम से संपर्क कर सकते हैं।

अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट पर विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शास्त्री नगर स्थित अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह मनाया। इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलीमा कुमावत ने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को मंगल तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ राकेश कुमावत ने विद्यार्थियों को शिक्षक की समाज में भूमिका से अवगत करवाया और बताया कि कैसे एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में आने वाली हर समस्या को आसान तरीके से हल कर सकता है।

संस्था के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने ढोल नगाड़ों के साथ शिक्षकों से केक कटवाए और उपहार भी दिए। इस अवसर पर सभी ने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

NEET COUNSELING : अभ्यास के छात्रों को मिले MBBS के लिए टॉप मेडिकल कॉलेज, परिजनों व शिक्षकों ने दी बधाई

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शहर के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट-24 की प्रथम चरण काउंसलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस बार भी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कई विद्यार्थियों को एमबीबीएस के लिए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है।
चयनित विद्यार्थियों में संदीप राठौर, दिव्यांशी परिहार, शिवांगी पडियार, दिव्या पोरवाल, सपना सालित्रा, सोनू सुथार, आदित्य चौहान, पायल डामोर, प्रतिभा पाटीदार, नीरज खराड़ी, महेश गंणावा, संजय डामर, रितिका बबेरिया, धुम्मा खड़िया, दीपिका डामोर, रिया भूरिया, सरस्वती मईडा, रचना खराड़ी, दशरथ मैदा, संतोष मईडा, रवीना कटरा, और पायल डामर शामिल हैं।

इन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा, आरडी गर्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल, एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर, सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नीमच, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल, और चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में सीटें आवंटित हुई हैं।

एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि द्वितीय चरण और मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग होना अभी बाकी है, जिसमें और भी कई विद्यार्थियों का चयन होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टिट्यूट के सभी सदस्य इन सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आने वाले समय में बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की आशा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों की सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे अनुभवी शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर, अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।