Ratlam News: अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट रतलाम ने नीट चयनित विद्यार्थियों का मनाया विजयोत्सव, 2019 से 2024 तक चयनित छात्रों का हुआ सम्मान

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार, 6 अप्रैल को जानकी मंडप, बड़बड़ (रतलाम) में नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ और रात 9 बजे तक चला, जिसमें वर्ष 2019 से 2024 तक चयनित 40 से अधिक मेडिकल विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सादाब अहमद सिद्दीकी (असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम) उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम), श्री वैभव उपाध्याय (DCMI, रेलवे मंडल, रतलाम), डॉ. सोनी यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और संस्था प्रमुख डॉ. राकेश कुमावत एवं नीलिमा कुमावत मंचासीन रहे।

भावनात्मक दृश्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र


कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राएं जब अपने अभिभावकों के साथ मंच पर पहुंचे, तो वहां का नजारा बेहद भावुक और गर्व से भरा था। ग्रामीण परिवेश से आए माता-पिता की पारंपरिक वेशभूषा और आंखों में खुशी के आँसू सबका ध्यान खींच रहे थे। संस्था द्वारा विद्यार्थियों को पारंपरिक अंदाज में सम्मानित किया गया, जिसमें गुरुओं और अभिभावकों की उपस्थिति ने पल को और भी खास बना दिया।

मुख्य वक्ता के विचार


डॉ. सादाब सिद्दीकी ने कहा, “नीट जैसी कठिन परीक्षा में सफल होना निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, उन्हें भी हार नहीं माननी चाहिए। प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।” उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टीट्यूट छोटे शहरों में बड़े सपनों को साकार कर रहा है, और यहां की गुणवत्ता 24 कैरेट सोने जैसी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने विभागीय अनुभव साझा करते हुए छात्रों को व्यसनमुक्त जीवन अपनाने की सलाह दी, जिस पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।

डॉ. गोपाल यादव ने विद्यार्थियों को मेहनत, आशीर्वाद और मार्गदर्शन की महत्ता बताते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण पर बल दिया। श्री वैभव उपाध्याय ने अभ्यास संस्था को एक वटवृक्ष बताते हुए कहा कि “जो बीज कभी बोया गया था, वह अब फल देने लगा है।”

संस्था प्रमुख ने साझा की सफलता की कहानियां
संस्था के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने संस्था की स्थापना, उद्देश्य और सफलता की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों की संघर्ष की कहानियां सुनाकर वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित किया। स्वागत भाषण संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने दिया। संचालन डॉ. विकास जैन और डॉ. आदर्श द्विवेदी ने किया।

आकर्षक प्रस्तुतियों से सजा मंच


कार्यक्रम में मेघा मल्लिक, भूमिका परमार और मुस्कान राठौर ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मोनिका मालवीय ने मधुर संगीत प्रस्तुति दी।

सम्मानित हुए ये विद्यार्थी


कार्यक्रम में चयनित 40+ विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें दिव्यांशी परिहार, रिया भूरिया, चेतना डिंडोर, प्रतिभा पाटीदार, दिव्या पोरवाल, प्रियंका भाटी, रितिका बाबेरिया, जया पाटीदार, नंदनी चौहान, नीलम मुनिया, पायल डामोर, संदीप राठौड़, प्रद्युम्न कुमावत, निखिल वर्मा, समकित जैन, पीयूष धाकड़, भूमि सिलावट, खुशबू मईडा, शिवांगी पडियार, रूमेज़ा कुरैशी, महेश गणावा सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

अंत में हुआ सामूहिक भोज और आभार प्रदर्शन


कार्यक्रम का समापन अनिमेष कुमावत द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, चयनित विद्यार्थियों और संस्था की पूरी टीम ने एक साथ भोजन ग्रहण किया। संस्था के फैकल्टी एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ एक समान गणवेश में उपस्थित रहे, जिससे अनुशासन और एकता की मिसाल देखने को मिली।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram