Ratlam News: भव्यता के साथ आज होगा बरबड़ हनुमान मेले का शुभारंभ, हर रात होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के प्रसिद्ध बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित होने वाला 5 दिवसीय बरबड़ हनुमान मेला आज 8 अप्रैल मंगलवार को शाम 5 बजे से भव्य शुभारंभ के साथ शुरू होगा। मेले का आयोजन 8 से 12 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन रात्रि में आकर्षक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में होगा शुभारंभ


मेले का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप तथा रतलाम-झाबुआ सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हर दिन होंगे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम


सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने बताया कि मेले में हर दिन निगम रंगमंच पर विशेष सांस्कृतिक आयोजन होंगे। कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार है:

  • 8 अप्रैल (मंगलवार): खाटू श्याम भजन संध्या – प्रस्तुतकर्ता जीतू धोरा, शाम 7:30 बजे से
  • 9 अप्रैल (बुधवार): भव्य भजन संध्या – प्रस्तुतकर्ता आकृति मिश्रा
  • 10 अप्रैल (गुरुवार): लाफ्टर शो एवं ऑर्केस्ट्रा – प्रस्तुतकर्ता निषेध सोनी
  • 11 अप्रैल (शुक्रवार): सिंगिंग नाइट – प्रस्तुतकर्ता प्रीति पुरोहित
  • 12 अप्रैल (शनिवार): हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका – हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर

जनप्रतिनिधियों ने की नागरिकों से सहभागिता की अपील


नगर निगम के विभिन्न पदाधिकारियों एवं पार्षदगणों ने शहरवासियों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है। मेले का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram