Ratlam News: मेडिविजन यूनिट रतलाम द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मेडिविजन यूनिट (ABVP) रतलाम द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को मेडिकल कॉलेज रतलाम में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के युवाओं और सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. लीला मुथा, डॉ. गोलू पाटीदार (मेडिविजन के क्षेत्रीय संयोजक) एवं समाजसेवी श्री गोविन्द काकानी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ. लीला जोशी ने कहा, “रक्तदान एक महान सेवा है। एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है। विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं, यह शिविर उसका प्रमाण है।”

प्रातः 9 बजे शुरू हुआ यह शिविर सायं 5 बजे तक चला, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 100 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में एबीवीपी, मेडिविजन, कॉलेज विद्यार्थियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम के सफल संचालन और सेवा भाव के लिए मेडिविजन यूनिट की टीम को अतिथियों ने साधुवाद दिया। आयोजन का उद्देश्य रक्त की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना और युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना रहा।

यह आयोजन सामाजिक सहभागिता, युवा चेतना और सेवाभाव का प्रेरणादायक उदाहरण बना।

Ratlam News: रतलाम में मेडेविज़न (ABVP) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, जानिए क्यों जरूरी है रक्तदान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वास्थ्य जागरूकता और समाज सेवा के उद्देश्य से मेडेविज़न रतलाम यूनिट (ABVP) द्वारा 4 जून (बुधवार) को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रतलाम मेडिकल कॉलेज परिसर में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है। मेडेविज़न की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया जैसी रक्त संबंधी बीमारियों के मरीजों को समय-समय पर रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसके अलावा रोड एक्सीडेंट, गर्भावस्था जटिलताएं और नवजात शिशुओं की आपातकालीन स्थितियों में भी रक्तदान जीवन रक्षक साबित हो सकता है।

रक्तदान क्यों है जरूरी?

मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, समय पर रक्त न मिलने पर कई बार एक माँ अपने बच्चे को, एक भाई अपनी बहन को, या एक बेटा अपने पिता को खो सकता है। ऐसे में रक्तदान करना न सिर्फ एक सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह किसी के जीवन की डोर भी बन सकता है।

“आपका 1 यूनिट रक्त किसी के लिए जीवन का संचार बन सकता है,” — मेडेविज़न टीम

शिविर से जुड़ी जानकारी:

  • स्थान: रतलाम मेडिकल कॉलेज
  • दिनांक: 4 जून 2025 (बुधवार)
  • समय: सुबह 9 बजे से
  • संपर्क: 9109032313, 8109891702

मेडेविज़न का उद्देश्य

मेडेविज़न, जिसका स्लोगन है “A Vision for a Healthy Nation”, ABVP से जुड़ा एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जो युवाओं को समाजसेवा से जोड़ने और स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर सभी नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Ratlam News: पुलिस आरक्षक तुषार सिसोदिया ने निभाई मानवता की ड्यूटी, 7 दिन के नवजात को दिया जीवनदान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य “देशभक्ति–जनसेवा” एक बार फिर हकीकत में तब्दील हुआ, जब रतलाम पुलिस में पदस्थ आरक्षक तुषार सिसोदिया ने समय पर रक्तदान कर एक नवजात की जान बचाई। 7 दिन के इस मासूम को ओ नेगेटिव जैसे दुर्लभ रक्त समूह की जरूरत थी, जो तत्काल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।

जानकारी के अनुसार, नवजात 80 फीट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक थी। जैसे ही हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप और टीम रतलाम के माध्यम से यह जानकारी पुलिस आरक्षक तुषार सिसोदिया तक पहुंची, वे बिना देर किए ब्लड बैंक पहुंचे और तुरंत रक्तदान किया।

नवजात को कुल 2 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, जिसमें से एक यूनिट रक्त तुषार सिसोदिया ने दिया और दूसरी यूनिट सैलाना निवासी पंकज राठौर ने प्रदान की। दोनों के इस सराहनीय कार्य से नवजात की जान बचाई जा सकी।

रतलाम पुलिस के इस जांबाज आरक्षक की यह पहल न केवल मानवता की मिसाल है, बल्कि पुलिस विभाग के सामाजिक सरोकारों को भी दर्शाती है। सोशल मीडिया पर तुषार सिसोदिया की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है।