रॉयल कॉलेज में पौधरोपण: एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ेंगे रॉयल कैंपस के विद्यार्थी, 11 से 17 जुलाई तक लगाए जाएंगे 1100 पौधे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण हो रहे प्रतिकुल प्रभाव के चलते देशभर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वरा पौधारोपण के इस महाभियान की शुरुआत की गई। जिसमें सभी शासकीय व अशासकीय संस्था व संगठन बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।  ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान से जुड़ते हुए नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था राॅयल कालेज द्वारा अपने 65 बीघा के कैम्पस में पौधारोपण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 11 से 17 जुलाई तक  1100 से अधिक पौधों को लगाया जाएगा। जिसमें कई प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधे शामिल होंगे। जो तय समय में वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण को संरक्षित करेंगे।

रॉयल कॉलेज के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया की आज से शुरू हुए पौधारोपण सप्ताह के शुभारंभ में महाविद्यालय के चेयरमेन  प्रमोद गुगालिया ने पहला पौधा लगाया। 7 दिवसीय अभियान में 1100 से अधिक पौधो को विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन रोपित किया जायेगा। राॅयल कैम्पस में पहले से लगभग 3 हजार से ज्यादा फल-फूल, छायादार व फलदार पेड़ – पौधे है। पूरा कैम्पस ईको ग्रीन होने के साथ प्रदुषण मुुक्त है। इस अभियान हेतु नगर निगम द्वारा बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधो को उपलब्ध करवाया गया है। वृक्षारोपण सप्ताह के प्रभारी डॉ. आनन्द त्रिवेदी तथा सहप्रभारी डॉ मनीष सोनी, डॉ आर.के. अरोरा, डॉ अमित शर्मा, डॉ संदीप सिद्ध आदि रहेंगे। 

एक पेड़ मां के नामः  रतलाम के 22 थाने मिलकर करेंगे 1 हजार पौधारोपण, पुलिस अधिकारीयों ने लाईन में 200 पौधे लगाकर की शुरूआत

 बच्चे भावुक और मासूम, बच्चों से कहे उनकी मम्मी के नाम से पौधा लगाए, फिर देखिए उनकी सुरक्षा – एसपी राहुल लोढ़ा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत रतलाम पुलिस ने 200 पौधे लगाकर अभियान में सहभागिता की। जिले के सभी 22 थाने मिलकर कुल 1 हजार पौधो को लगाएंगे। गुरूवार को पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, फोरेंसिक ऑफिसर डॉ. अतुल मित्तल, सीएसपी अभिनव बारंगे, एसडीओपी अभिलाष भलावी, डीएसपी अनिल राय, आरआई मोहन भर्रावत सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 पौधारोपण के दौरान एसपी राहुल लोढा ने कहा की जिस तरह से मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण हमें अभी इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो भविष्य में क्या हाल होंगे। इस पर विचार करते हुए हमें अच्छी वर्षा और भीषण गर्मी से बचाव के लिए पौधे लगाकर उनके वृक्ष हो जाने तक देखभाल करनी होगी। कोशिश करें की हमारे बच्चे इस अभियान से जुड़े और पौधारोपण करे। बच्चे मासूम होने के साथ ही भावनात्मक रूप से सोचते है। बच्चे अपनी मां से बहुत प्यार करते है। उनसे उनकी मम्मी के नाम पर पौधा लगवाकर देखिए फिर देखना एक – एक पत्ती की रक्षा वे कैसे करते है।