निर्विघ्न मना त्यौहार : ईद मिलादुन्नबी जुलूस और गणेश विसर्जन शांति से संपन्न, पुलिस की रही चाकचौबंद व्यवस्था

रात में इस रूट से निकलेंगे परंपरागत अखाड़े और झांकिया, देखे तैयारियों का वीडियो

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार एक ही दिन एक साथ संपन्न हुआ। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मावलंबीयों ने अपने परंपरागत तौर तरीके से त्यौहार मनाया।  हिंदू समाज का अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का क्रम दिनभर चलता रहा, वहीं दूसरी और मुस्लिम समाज का ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस भी तय रूट से शांति पूर्वक निकला।  दोनों ही त्यौहारों को शांति व सौहाद्र के साथ संपन्न करवाने का जिम्मा पुलिस पर था। इसको लेकर रतलाम पुलिस खासी सतर्क रही। पुलिस की बेहतर व्यवस्था से शहर में कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी वहीं ट्रैफिक भी दुरुस्त रहा। नागरिकों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर सराहना भी की। आपको बता दे की रतलाम सांप्रदायिक लिहाज से प्रदेश में काफी संवेदनशील माना जाता है। यही कारण है कि इस बार पुलिस के लिए दोनों त्यौहार एक साथ शांति से संपन्न करवाना एक चुनौती पूर्ण कार्य था। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमाएं निकली जो कि कालिका माता व हनुमान ताल पर विसर्जित की गई। मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने कई प्रकार की खाने की वस्तुएं वितरित की। पुलिस अब रात की तैयारियों में जुट चुकी है।

पुलिस फोर्स को जरूरी दिशा निर्देश देते एसपी लोढा

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा दिन भर राउंड पर रहे। साथ ही एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव बारंगे ने जुलूस और विसर्जन यात्राओं पर नजर रखे हुए थे। पुलिस अब रात में निकलने वाली झांकियों और अखाड़ों की तैयारियों में जुट चुकी है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने पब्लिक वार्ता को बताया की व्यवस्थाएं बेहतर रहे इसके लिए हर जरूरी प्रयास किया गया है। दोपहर में जुलूस व विसर्जन जन सहयोग से पुरा हुआ। इसी तरह रात में भी व्यवस्थाएं बेहतर बनी रहे इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। पुलिस फोर्स हर पॉइंट पर तैनात रहेगा।

देखिए अखाड़ों की तैयारियां

रात को दिखाएंगे करतब, तैयारियां पुरी
शहर में इस बार 10 से अधिक झांकियां निकाली जा रही हैं। साथ ही एक दर्जन से अधिक व्यायामशालाओं के 10 हजार से अधिक कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। बड़ो के साथ ही नन्हें पहलवान भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
सभी झांकियां व अखाड़े अपने-अपने क्षेत्र से देर शाम को निकलेंगे। सभी झांकियां लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, शहीद चौक, धानमंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, घासबाजार, डालूमोदी बाजार से होकर गुजरेंगी। झांकियों के कारवां के दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहेगा। सुबह करीब 9 बजे झांकियों व अखाड़ों का विसर्जन होगा।

पुलिसिंग मोड ON : अनंत चतुर्दशी और ईद-मिलादुन्नबी एक ही दिन, जुलूस को लेकर मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक, रूट किया तय

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में इस बार पुलिस थोड़ी खास सतर्कता बरते हुए है। इसके पीछे कारण रतलाम का संवेदनशील होना और इस साल अनंत चतुर्दशी और ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार एक ही दिन होना है। ऐसे में दोनों धर्मों के प्रमुख त्यौहार शांति व सोहाद्र से संपन्न हो इसके लिए रतलाम पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। आपको बता दे कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम व विसर्जन यात्राएं निकलती है और हर साल ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज का एक बड़ा जुलूस भी निकलता है। दोनों त्यौहार के एक ही दिन होने से पुलिस ने रूट प्लान रेडी कर लिया है। वहीं सोमवार को मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद अखाड़ों के प्रमुख लोगों के साथ भी पुलिस एक बैठक रखेगी।

रतलाम एएसपी राकेश खाखा ने पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति बैठक में एसडीएम संजय केशव पांडेय, सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने समितियों से सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने एवं चल समारोह भी शांतिपूर्वक निकाले जाने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड→  हरदेवलाला पिपली → तोपखाना →चांदनी चौक→कसारा बाजार →भरावा कुई →रंगरेज रोड़ →घास बाजार→खेरादी वास → डालुमोदी बाजार → पैलेस रोड → महलवाड़ा → सूरज पोर →मोचीपुरा चौराहा → नगरनिगम → मेहंदीकुई → छत्रीपुल → थाना स्टेशन रोड  → घोड़ा चौराहा → दो बत्ती चौराहा → न्यू रोड → लोकेंद्र टाकीज → शहरसराय → शहीद चौक →आबकारी चौराहा →कसाई मंडी पर समाप्त होगा। रूट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा। इस साल रूट परिवर्तन कालिका माता क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम के कारण परिवर्तित किया गया है। आने वाले  वर्ष से जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा। निकलने वाले जुलूस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। बैठक में मुस्लिम समाज से इब्राहिम शेरानी, इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, सैय्यद उसदजेदी, काजी अफराज अली, मोहसिन खान, इमरान खोखर समेत अन्य समाजजन मौजूद रहे।