पुलिसिंग मोड ON : अनंत चतुर्दशी और ईद-मिलादुन्नबी एक ही दिन, जुलूस को लेकर मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक, रूट किया तय

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में इस बार पुलिस थोड़ी खास सतर्कता बरते हुए है। इसके पीछे कारण रतलाम का संवेदनशील होना और इस साल अनंत चतुर्दशी और ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार एक ही दिन होना है। ऐसे में दोनों धर्मों के प्रमुख त्यौहार शांति व सोहाद्र से संपन्न हो इसके लिए रतलाम पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। आपको बता दे कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम व विसर्जन यात्राएं निकलती है और हर साल ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज का एक बड़ा जुलूस भी निकलता है। दोनों त्यौहार के एक ही दिन होने से पुलिस ने रूट प्लान रेडी कर लिया है। वहीं सोमवार को मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद अखाड़ों के प्रमुख लोगों के साथ भी पुलिस एक बैठक रखेगी।

रतलाम एएसपी राकेश खाखा ने पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति बैठक में एसडीएम संजय केशव पांडेय, सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने समितियों से सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने एवं चल समारोह भी शांतिपूर्वक निकाले जाने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड→  हरदेवलाला पिपली → तोपखाना →चांदनी चौक→कसारा बाजार →भरावा कुई →रंगरेज रोड़ →घास बाजार→खेरादी वास → डालुमोदी बाजार → पैलेस रोड → महलवाड़ा → सूरज पोर →मोचीपुरा चौराहा → नगरनिगम → मेहंदीकुई → छत्रीपुल → थाना स्टेशन रोड  → घोड़ा चौराहा → दो बत्ती चौराहा → न्यू रोड → लोकेंद्र टाकीज → शहरसराय → शहीद चौक →आबकारी चौराहा →कसाई मंडी पर समाप्त होगा। रूट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा। इस साल रूट परिवर्तन कालिका माता क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम के कारण परिवर्तित किया गया है। आने वाले  वर्ष से जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा। निकलने वाले जुलूस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। बैठक में मुस्लिम समाज से इब्राहिम शेरानी, इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, सैय्यद उसदजेदी, काजी अफराज अली, मोहसिन खान, इमरान खोखर समेत अन्य समाजजन मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *