Ahmedabad Plane Crash: हादसे में अब तक 50 शव बरामद, अमित शाह बोले- हर संभव मदद देंगे, राहत कार्य जारी”

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। हादसे में अब तक 50 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की कई एजेंसियां मौके पर जुटी हुई हैं। राहतकर्मी मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृहमंत्री और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और सूरत से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में राहत और बचाव दलों की कई टीमें तैनात की गई हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, विमान के टेकऑफ के कुछ देर बाद उसका पिछला हिस्सा किसी वस्तु से टकराया, जिसके चलते इंजन में खराबी आ गई। हादसे के पीछे की असली वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।

इस हादसे से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश, 100 से ज्यादा मौतें, पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन!

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ahmedabad plane crash:
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक भीषण विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के महज दो मिनट बाद क्रैश हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर आग और धुएं का गुबार फैल गया। अब तक 100 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं।

विमान हादसे की प्रमुख बातें:

  • विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।
  • हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया।
  • पायलट ने उड़ान भरते ही Mayday कॉल किया, लेकिन कुछ ही पलों में विमान क्रैश हो गया।
  • टेकऑफ के दौरान विमान एयरपोर्ट की दीवार और पास की इमारत से टकराया, जहां डॉक्टर्स का हॉस्टल था।

कैसे हुआ हादसा?

फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 1:40 बजे क्रैश हो गई। एटीसी रिकॉर्ड्स के मुताबिक, विमान ने रनवे 23 से उड़ान भरी थी और कुछ ही सेकंड बाद मेडे कॉल दिया गया। बताया जा रहा है कि विमान का टेल किसी चीज से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ा और इंजन में आग लग गई।

पायलट और क्रू:

  • कैप्टन सुमीत सभरवाल (8200 घंटे उड़ान अनुभव)
  • फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर (1100 घंटे का अनुभव)
  • कुल 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर विमान में मौजूद थे।

डॉक्टर्स की बिल्डिंग पर गिरा विमान:

जहां विमान गिरा, वह सिविल हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 से अधिक डॉक्टर्स घायल हुए हैं। वहीं, कई लोगों की मौत की आशंका है।

 रेस्क्यू ऑपरेशन और सरकार की प्रतिक्रिया:

  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं।

हेल्पलाइन नंबर:

एयर इंडिया हेल्पलाइन: 1800-5691-444
परिजन इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह हादसा भारत के इतिहास में दर्ज एक और बड़ा विमान हादसा बन गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है, लेकिन पीड़ितों की पहचान में DNA टेस्ट की जरूरत पड़ रही है। सरकार और एयर इंडिया इस हादसे की पूरी जांच कराने का भरोसा दे रही है।

Indian Railway: गुजरात में रेलवे परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Indian Railway: रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के अहमदाबाद, आणंद और दाहोद रेलवे स्टेशनों का दौरा कर विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चरल परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और दाहोद में नए 9000 HP लोकोमोटिव निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया।  

अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास कार्य तेज़ी से जारी  

रेल मंत्री अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां चल रहे पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन को स्थानीय विरासत और आधुनिक संरचना के संयोजन से विकसित किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक के ऊपर कॉनकोर्स रूफ प्लाजा बनाया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी।  

स्टेशन को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, जिसमें बुलेट ट्रेन टर्मिनल, मेट्रो और बस रैपिड ट्रांसपोर्ट (BRT) का एकीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालूपुर आरओबी और सारंगपुर आरओबी को जोड़ने के लिए एक एलिवेटेड रोड नेटवर्क भी तैयार किया जा रहा है, जिससे मौजूदा सड़क नेटवर्क का सतही क्षेत्र दोगुना हो जाएगा।  

वैष्णव ने कहा कि गुजरात में रेलवे के लिए इस वर्ष 17,155 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो 2009-14 की तुलना में 29 गुना अधिक है।  

 आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और रेलवे विकास कार्यों का निरीक्षण  

रेल मंत्री आणंद रेलवे स्टेशन भी पहुंचे, जहां उन्होंने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (OSOP) स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गुजरात में 2014 के बाद से 1000 से अधिक रेल ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज बनाए गए हैं, जबकि 3,144 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है।  

उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना के ट्रैक निर्माण बेस का भी दौरा किया और श्रमिकों से मुलाकात कर उनके योगदान की सराहना की। वैष्णव ने कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे पोर्ट कनेक्टिविटी में वृद्धि हुई है।  

 दाहोद में देश के सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव का निरीक्षण  

रेल मंत्री दाहोद स्थित लोकोमोटिव रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप पहुंचे, जहां उन्होंने 9000 HP डब्ल्यूएजी लोकोमोटिव के नवविकसित प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया। यह लोकोमोटिव मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित किया गया है और इसमें कवच तकनीक सहित कई उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं।  

उन्होंने कहा कि जल्द ही 9000 HP लोकोमोटिव का निर्यात शुरू होगा, जिससे दाहोद एक वैश्विक पहचान बनाएगा। वर्कशॉप ने स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए हैं, और इसका उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  

 गुजरात में रेलवे के ऐतिहासिक विकास कार्य जारी  

रेल मंत्री ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुजरात के 87 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे विकास कार्यों की गति बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें और परिवहन प्रणाली अधिक कुशल बने।  

इस दौरे में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  

Special train: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अहमदाबाद, वडोदरा से दानापुर, बनारस और गया के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर, अहमदाबाद से बनारस और वडोदरा से गया के लिए विशेष किराए पर त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 25 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 09461/09462 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 
गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 08:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (14:40/14:50), नागदा (15:53/15:55), उज्जैन (17:25/17:35) और मक्सी (18:59/19:01) होते हुए रविवार को 16:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 21:55 बजे दानापुर से रवाना होकर मंगलवार को 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल
गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात 22:40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को रतलाम मंडल के दाहोद (02:26/02:28), रतलाम (04:20/04:25), नागदा (05:12/05:14) होते हुए गुरुवार सुबह 04:05 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बनारस से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार शाम 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09115/09116 वडोदरा-गया-वडोदरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को वडोदरा से 00:45 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के दाहोद (02:50/02:52), रतलाम (05:00/05:10), नागदा (05:50/05:52), उज्जैन (07:10/07:15) और मक्सी (08:00/08:02) होते हुए बुधवार सुबह 07:00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09116 गया-वडोदरा स्पेशल बुधवार को गया से 10:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यात्री अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।