रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Heavy Rain in Ratlam: शहर में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसने शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई हल्की बारिश ने शाम 4:30 बजे के आसपास मूसलाधार रूप धारण कर लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बादल फट गए हों, क्योंकि दो घंटे तक लगातार तेज बारिश होती रही, इस दौरान लगभग 2 इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम में अब तक 43.88 इंच के करीब वर्षा हो चुकी है, जो की सामान्य से 7.96 इंच ज्यादा है।
तेज बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में पानी भर गया। खासतौर पर अलकापुरी क्षेत्र में बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई, और अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए। हालांकी इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं बारिश के बीच नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में राहगीर खुले नाले में बाइक सहित गिर गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
निचले क्षेत्र जलमग्न
शहर के पावर हाउस रोड, डॉट की पुलिया, न्यू रोड, बाजना बस स्टैंड, बड़बड़ और अन्य क्षेत्रों में पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। घने अंधेरे और जलभराव के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े, और कई जगहों पर वाहन फिसलने की घटनाएं भी हुईं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश का असर
रतलाम से 8 किलोमीटर दूर पलसोड़ा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया। यहां का मुख्य चौराहा पानी से भर गया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा तक पानी आ गया। गांव के सड़क मार्गों का संपर्क टूट गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। नामली में भी सड़कों की हालत नदियों की तरह हो गई।
खेतों में पानी, सोयाबीन की फसलें प्रभावित
रतलाम के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी खेतों में पानी भर गया। सोयाबीन की फसलें भीग गईं और कई किसानों की फसलें खराब हो गईं। कटाई के बाद खेतों में रखे सोयाबीन भी पानी में डूबने से नुकसान हो गया। कुछ वीडियो में सोयाबीन की फसलें पानी में बहकर भी जाती हुई दिखाई दी। जाते मानसून ने कई किसानों को प्रभावित किया है। सितंबर के अंत में हुई इस भारी बारिश ने रतलाम शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को काफी प्रभावित किया। निचले क्षेत्रों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और खेतों में पानी भरने से किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Tag Archives: Heavy rain in ratlam
रेल यात्री ध्यान दे! : तेज बारिश ने थामे रेलवे के पहिये, कई ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव, यात्रा से पहले जरूर जान ले
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश व गुजरात में जारी भारी बारिश ने रतलाम रेल मंडल में रेल यातायात को प्रभावित कर दिया है। कई यात्री ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी की गई है। कई यात्री ट्रेन रेलवे ने निरस्त कर दी है। इसके अलावा कुछ के टाइम टेबल व फेरों में बदलाव कर उन्हें दूसरे रेल रास्ते से चलाया गया है।
इसके अलावा कुछ ट्रेन को रेलवे बदले मार्ग से चला रहा है। इसके पीछेकारण रतलाम से मुंबई रेल मार्ग के रतलाम – गोधरा सेक्शन में लगातार तेज जारी बारिश है। इस रेल मार्ग पर चट्टान व मुरम के पहाड़ है, जिसके बाद यहां बारिश से चट्टान व मुरम पत्थर पटरियों पर या ट्रेन पर गिर रहे है।
आपको बता दे कि शनिवार सुबह रतलाम दाहोद रेल खंड पर अमरगढ़ और पंच पिपलिया के बीच ट्रेन नंबर 12494 हज़रत निज़ामुद्दीन मिराज दर्शन एक्सप्रेस का इंजिन और ब्रेकवान पटरी से उतर गया था। बारिश के चलते एक चट्टान पटरी पर गिर गई थी, जीस कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े थे। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद रेलवे ने ट्रेक क्लियर किया। फिलहाल जानिए किन ट्रेन में क्या हुआ बदलाव –
इनका किया मार्ग परिवर्तित :
1. 15 सितम्बर को वाराणसी सिटी से चली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
2. 16 सितम्बर को जबलपुर से चली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस वाया वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
3. 15 सितम्बर को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेरछ-उदयपुरसिटी-असारवा
4. 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
5. 15 सितम्बर को पटना से चली गाड़ी संख्या 09448 पटना अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
6. 16 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22901 बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-हिम्मतनगर
7. 16 सितम्बर को बीकानेर से चली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-अहमदाबाद
8. 16 सितम्बर को जयपुर से चली गाड़ी संख्या 82654 जयपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-अहमदाबाद- वडोदरा
9. 16 सितम्बर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
10. 17 सितम्बर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
11. 16 सितम्बर को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
12. 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-पनवेल
13. 16 सितम्बर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल
14. 16 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा़ से चली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमातावैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल
15. 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12954 निजामुद्दीन मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल
16. 16 सितम्बर को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
17. 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-बान्द्रा टर्मिनस
18. 16 सितम्बर को ग्वालियर से चली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर दौंड एक्सप्रेस वाया भोपाल-इटारसी-खंडवा
19. 16 सितम्बर को बरौनी से चली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस वाया चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद- वडोदरा-सूरत
20. 16 सितम्बर को हरिद्वार से चली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
21. 16 सितम्बर को नई दिल्ली से चली गाड़ी संख्या 22210 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
22. 17 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम राजधानी एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्याण-पनवेल
23. 17 सितम्बर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
24. 17 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22921 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-गेरतपुर-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई-भरतपुर
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेन :
1. 16 सितम्बर को अजमेर से चली गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को मंदसौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया ।
2. 17 सितम्बर को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस रतलाम से चलेगी तथा वडोदरा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
3. 17 सितम्बर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी।
4. 18 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
यह ट्रेन रहेगी केंसल :
17 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस
17 सितम्बर को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल
17 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद स्पेशल
17 सितम्बर को रतलम से चलने वाली 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल
17 सितम्बर को रतलम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल
17 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल
17 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल
चिंता की बारिश : रेड जोन में आने के बाद रतलाम जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, भारी बारिश का दौर अब तक नहीं थमा, इमरजेंसी नंबर जारी
बवंडर से फसले हुई चौपट, कई कच्चे मकान भी धराशायी, जिले के सभी तालाब लबालब, पढ़िये पूरे जिले की स्थिति –
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिले में बीती रात से हो रही लगातार तेज बारिश शनिवार शाम तक भी नहीं थमती नजर आ रही हव। वहीं मौसम विभाग ने रतलाम को रेड जोन में रख कर भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है। इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कलेक्टर ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोटवार, होमगार्ड के जवान, पुलिस जवान तथा अन्य विभागों की टीम को प्रो एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश जारी कर दिए है। गठित टीम सक्रियता से मूवमेंट करते हुए तालाबों, जल संरचनाओं, पुलियाओं व नदियों पर मूवमेंट करते हुए नजर रख रही है। फिलहाल जिले में किसी भी स्थान से अब तक कोई अप्रिय स्थिति या सूचना नहीं मिली है। प्रशासन ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया है। इसके इमरजेंसी नंबर 07412 270 416 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की जानकारी व सहायता इन नंबर पर उपलब्ध रहेगी।
जिले में जिन स्थानों पर पर पुलिया या रपट ओवरफ्लो हो रही है, वहां मौके पर नायाब तहसीलदारों को भेजा गया है। पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए है। बहाव वाले स्थानों पर वाहनों व लोगों को पार करने से सख्ती से रोका जा रहा है।
122 स्थानों पर निगरानी, ढोलावाड़ डेम के 4 गेट खोले :
जिले में जल संसाधन विभाग के समस्त 122 छोटे-बड़े तालाबों पर कर्मचारी तैनात किए गए है। जो तालाबों में जल बहाव की स्थिति पर नजर रख रहे है। विभाग के 98 छोटे तालाब तथा 22 बड़े बैराज है, जहां पर निगरानी दल तैनात है। शाम तक की स्थिति में विभाग के लगभग 70 छोटे तालाबों के वेस्ट वेयर चालू थे। सभी तालाब अपनी पूर्ण क्षमता में भर चुके हैं। वहीं शाम 4 बजे तक धोलावाड़ सरोज सरोवर डेम के चार गेट खोले जा चुके है।
जिले के बाजना में प्रशासन द्वारा करण नदी और तेलनी नदी पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। सैलाना एसडीएम ने बताया कि ग्राम गोवर्धनपुरा में तेज हवा के बवंडर के कारण 7 किसानो की फसलों में नुकसानी हुई है। जिनका सर्वे करके आरबीसी 6 _4 के तहत सहायता दी जाएगी। सैलाना नगरीय क्षेत्र के शिवगढ़ मार्ग पर पानी के कारण जाम की स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रशासन से जेसीबी की मदद से पानी की निकासी कराई।
निचली बस्तियों में निगरानी, पूरा अमला अलर्ट :
रतलाम ग्रामीण एसडीएम ने बताया कि भदवासा से सिखेड़ी मार्ग पर गंगायता नदी पुल के ऊपर बहने के कारण आवागमन रोक दिया गया। मऊ – बिरमावल मार्ग तथा बिरमावल – जबड़ा मार्ग पर पुल के ऊपर पानी बहने के चलते चौकीदारों की तैनाती की है। छतरी – जबड़ा मार्ग पर पुलिस जवान एवं चौकीदार तैनात किए गए।
रतलाम शहर में राजस्व, पुलिस तथा नगर निगम की टीम समन्वय बनाकर निचली बस्तियों में सतत निगरानी रख रही है। करमदी, कनेरी, मथुरी गांव में रपट पर जल बहाव के कारण होमगार्ड जवानों तथा कोटवार को तैनात किया गया है। मौके पर नायब तहसीलदारों को भी भेजा गया है।
जावरा एसडीएम ने बताया कि जावरा अनुभाग में कहीं किसी मार्ग पर वर्षा के कारण यातायात अवरुद्ध नहीं है। आलोट एसडीएम ने बताया कि अनुभाग में विगत रात से जारी बारिश के कारण ग्राम जोयन,थूरिया, किशनगढ़, धतुरिया, ददियाखेड़ी, भोजाखेड़ी, भूतिया आदि में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पुल, रपटो व पुलियाओ पर लगातार पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। मौके पर संबंधित ग्रामों के कोटवार को लगाया है। ग्रामीणों को पुल से गुजरने से रोका जा रहा है। ग्राम अवलिया सोलंकी तथा कस्बा आलोट के राम सिंह दरबार क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण एक कच्चे मकान के गिरने की शिकायत तथा कुछ मकानों में बारिश का पानी घरों में घुसने से सामान के नुकसान की संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई है। मौके पर संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भेजकर प्रभावित व्यक्तियों के रुकने व भोजन के लिए ग्राम पंचायत और नगर परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायत अरवलिया सोलंकी में पंचायत भवन तथा कस्बा क्षेत्र में रैन बसेरा भवन में व्यवस्था की गई है। अतिवृष्टि से मकान गिरने व पानी भरने से नुकसान की रिपोर्ट बनाकर आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण स्वीकृत किए गए। क्षेत्र में अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि पशु हानि नहीं हुई छह।
24 घंटे में कोटा पूरा : जिलेभर में तेज बारिश का दौर जारी, नदी – नाले आए उफान पर
मौसम विभाग का अलर्ट, ढोलावाड़ जलाशय के 6 में से 3 गेट खोले, केदारेश्वर झरना भी आया अपने रंग में, देखे वीडियो
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शुक्रवार को दोपहर से शुरू हुई भादो की बारिश पूरी रात जारी रही। तेज बारिश का सिलसिला अब तक जारी है। भारी बारिश के कारण जहां रतलाम का मुख्य पेयजल स्त्रोत ढोलावड जलाशय लबालब हो गया है वहीं दोपहर तक उसके 6 में से 3 गेट खोल दिए गए है। भारी बारिश के कारण आसपास अंचल में कई नाले – नदियां उफान पर आ चुकी है। कई पेड़ व कच्चे मकान धराशाई होने की भी सूचना है। जिस कारण गांवों के रास्ते बन्द हो गए है। तेज बारिश के चलते रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यनवंशी ने स्कूलों व आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने रतलाम में 3 दिन अतिभारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं प्रशासन ने नागरिकों के सभी पिकनिक स्पॉट व जल क्षेत्र में जाने पर रोक लगा दी है। देखिए वीडियो –
जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसको मिलाकर जिले में इस बार अब तक कुल 40 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में यह अब भी 5 इंच कम है। जिले में सर्वाधिक वर्षा बाजना तहसील में हुई जहां 24 घण्टों में 10 इंच बारिश हुई। बाजना में अब तक कुल 55 इंच बारिश हो चुकी है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 14 इंच अधिक है। इसी तरह रतलाम में 24 घण्टों के दौरान 3.5 इंच वर्षा दर्ज की गई। रतलाम में अब तक कुल 27 इंच बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 इंच कम है। जिले के जावरा में 3 इंच, आलोट में 7 इंच, ताल में 4 इंच, रावटी में 6 इंच और सैलाना में 5 इंच बारिश दर्ज की गई।
ढोलावाड लबालब, सभी गेट खोले :
बाजना इलाके में हुई बेहद तेज बारिश के कारण ढोलावाड जलाशय लबालब भर गया है। ढोलावाड जलाशय का एक गेट सुबह 10 बजे खोल दिया गया था जिसके कुछ मिनटों बाद दूसरा गेट भी खोला गया। दोपहर डेढ़ बजे केरीब ढोलावाड़ के 3 गेट खोल दिए गए। लगातार बारिश को देखते हुए वाटर लैवल पर लगातार निगाह रखी जा रही है।
उफान पर नदी नाले, संपर्क टूटा :
तेज बारिश के चलते नदी नालों पर बनी छोटी रपटों और पुलियाओं पर पानी होने से कई गांव का संपर्क टूट चुका है। कुछ स्थानों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से भी यातायात बाधित हुआ है। समीप के हतनारा में मलेनी नदी उफान पर है। बाजना में माही नदी में जबरदस्त उफान आया हुआ है। सैलाना के प्रसिद्ध स्थल केदारेश्वर महादेव में भी लबालब पानी भर गया है। जिस कारण शिवलिंग तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। केदारेश्वर का झरना पूरे रंग में आ चुका है।