पब्लिक वार्ता – रतलाम,
कुलदीप माहेश्वरी। पटवारियों की 5 सूत्रीय माँगो को लेकर जारी हड़ताल को आज 26 हो चुके है। मगर अब तक सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई निराकरण नहीं किया है। गुरुवार को रतलाम के पटवारी संघ द्वारा आज मौन मशाल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के पटवारी शामिल हुए। इस दौरान पटवारी हाथों में तख्तियां लेकर निकले। आज रैली में संयुक्त कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में शामिल हुआ। रैली मेहंदीकुई बालाजी से शुरू होते हुए जेल रोड, न्यू रोड, दो बत्ती, सज्जन सिंह प्रतिमा होती हुई छत्रीपुल स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुई।
संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि मशाल क्रांति का प्रतीक है और शासन द्वारा कर्मचारियों के हितो पर कुठाराघात करने से विरोध स्वरूप आज ये मौन मशाल रैली निकाली गई। आंदोलन में अब और तेजी आएगी क्योंकि अब संयुक्त कर्मचारी संघ के सदस्य भी समर्थन हेतु खुलकर सामने आ रहे है। मशाल रैली में मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ल, राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष मेहरबानसिंह मालविय, पटवारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, संभागध्यक्ष हेमंत सोनी, अनुभाग अध्यक्ष मणिलाल कोलवार, तहसील अध्यक्ष राजेश रावल, दया गुर्जर, भूपेंद्र चावड़ा, प्रभु गरवाल, गौरव बोरिया, रितेश साँसरी, ओमकार भूरिया सहित बड़ी संख्या में पटवारी शामिल रहे।