हड़ताल के 26 दिन : पटवारियों ने निकाली मौन मशाल रैली, संयुक्त कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
कुलदीप माहेश्वरी। पटवारियों की 5 सूत्रीय माँगो को लेकर जारी हड़ताल को आज 26 हो चुके है। मगर अब तक सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई निराकरण नहीं किया है। गुरुवार को रतलाम के पटवारी संघ द्वारा आज मौन मशाल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के पटवारी शामिल हुए। इस दौरान पटवारी हाथों में तख्तियां लेकर निकले। आज रैली में संयुक्त कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में शामिल हुआ। रैली मेहंदीकुई बालाजी से शुरू होते हुए जेल रोड, न्यू रोड, दो बत्ती, सज्जन सिंह प्रतिमा होती हुई छत्रीपुल स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुई।

देखे वीडियो

संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि मशाल क्रांति का प्रतीक है और शासन द्वारा कर्मचारियों के हितो पर कुठाराघात करने से विरोध स्वरूप आज ये मौन मशाल रैली निकाली गई। आंदोलन में अब और तेजी आएगी क्योंकि अब संयुक्त कर्मचारी संघ के सदस्य भी समर्थन हेतु खुलकर सामने आ रहे है। मशाल रैली में मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ल,  राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष मेहरबानसिंह मालविय, पटवारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, संभागध्यक्ष हेमंत सोनी, अनुभाग अध्यक्ष मणिलाल कोलवार, तहसील अध्यक्ष राजेश रावल, दया गुर्जर, भूपेंद्र चावड़ा, प्रभु गरवाल, गौरव बोरिया, रितेश साँसरी, ओमकार भूरिया सहित बड़ी संख्या में पटवारी शामिल रहे।


पटवारियों की हड़ताल : सरकार को सदबुद्धि की कामना लेकर लोटन यात्रा पर निकले पटवारी, आज 18वे दिन मां कालिका से की प्रार्थना

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर रतलाम जिले के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर है। हड़ताल के 18वें दिन आज गुरुवार को जिले के सभी पटवारियों द्वारा गुलाब चक्कर से कालिका माता मंदिर तक लुढ़कन यात्रा निकाली गई। यात्रा में शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। नारेबाजी करते हुए पटवारियों ने लुढ़कने वाले अपने साथियों पर पुष्प वर्षा भी की। इस दौरान महिला पटवारी हाथों में संघ का बैनर थामे चलती नजर आई।

देखे वीडियो

पटवारी संघ के तहसील कोषाध्यक्ष अमृत कुमार आंजना ने बताया की मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर मप्र के 19 हजार पटवारियों के साथ हमारी हड़ताल को आज 18 दिन हो चुके है। पिछले 18 दिन से हम अलग अलग तरीकों से शिवराज सरकार को मनाने की कोशिश कर रहे है मगर अब तक उन पर कोई असर नहीं हुआ है। आज हमने लोटन यात्रा करते हुए मा कालिका से शिवराज सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना कि है। ताकि हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सके।

आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांगें कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। यात्रा में संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, सचिव धीरज परमार, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौहान, मीडिया प्रभारी दिग्विजय जलधारी आदि मौजूद रहे।