पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने ‘जन आक्रोश रैली’ की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस का दावा है कि शिवराज सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश और असंतोष को आवाज देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा 21सितंबर गुरुवार को शाम को रतलाम जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा करेंगे। गुरुवार को शाम 5 बजे जन आक्रोश यात्रा मंदसौर से रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। आलोट के बरखेड़ा में प्रवेश के दौरान यात्रा का स्वागत पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू करेंगे। प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में आलोट क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार बरखेड़ा में प्रवेश करने के दौरान शाम को जन आक्रोश यात्रा के पहले रथ सभा होगी। सभा को पूर्व मंत्री व राऊ विधायक जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा व पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू संबोधित करेंगे। बरखेड़ा से जनाक्रोश यात्रा कराड़िया होते हुए ताल पहुंचेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा जगह – जगह आक्रोश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। जन आक्रोश यात्रा के ताल पहुंचने पर भी सभा का आयोजन होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम ताल के पास अष्ट पद जैन तीर्थ पर रहेगा। यात्रा के रतलाम जिले में प्रवेश के दौरान स्वागत के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल सहित कांग्रेस नेता अजीत बोरासी, रमेश पाठक आदि उपस्थित रहेंगे।