Indian Railways: रतलाम मंडल खेलों को देगा बढ़ावा, एमपीसीए के साथ हुआ करार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

 न्यूज़ डेस्क। Indian Railways: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल न केवल ट्रेनों के संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि खेलों और खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार के प्रयासों से रतलाम मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एमपीसीए के बीच महत्वपूर्ण करार किया गया है।  

शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड को मिलेगा आधुनिक रूप  

रतलाम स्थित शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड, जो वर्तमान में क्रिकेट गतिविधियों का केंद्र है, अब इस करार के तहत और अधिक विकसित किया जाएगा। अनुबंध के बाद इस मैदान का रखरखाव और सुविधाएं बेहतर होंगी, जिससे खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।  

 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धाओं का बनेगा केंद्र  

इस करार से न केवल जिला और संभागीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकेंगे, बल्कि भविष्य में बीसीसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी इस मैदान पर कराई जा सकेंगी। इससे रतलाम में क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।  

खेलों को मिलेगा नया आयाम  

रतलाम मंडल द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए तैयार किया जाएगा। रेलवे और खेल संगठनों के बीच इस तरह के करार से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे भविष्य में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे।