रक्तदान के बाद अब मतदान की बारी: जन अभियान परिषद ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, 13 मई को शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्वर्गीय ठा. सज्जनसिंह  सोलंकी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर शहर के मानव सेवा समिति रक्‍त केन्‍द्र पर रखा गया। शिविर से पहले परिषद के सदस्यों ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली। जिसके बाद शिविर स्थल पर पहुंचकर शतप्रतिशत मतदान कि शपथ ली। इस दौरान समाजकार्य विषय के विद्यार्थियों का उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्रंगेरी मठ के दंडी स्‍वामी संतश्री आत्‍मानंद जी सरस्‍वती, मानव सेवा समिति अध्‍यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, विशेष अतिथि विजेन्‍द्र सिंह चौहान रहे। वहीं अध्‍यक्षता परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा की गई।

एमएसडब्लू के छात्रों को सम्मानित करते अतिथि

मुख्‍य अतिथि श्रंगेरी मठ दंडी स्‍वामी संतश्री आत्‍मानंद सरस्‍वती ने कहा कि भारत कि संस्‍कृति और संस्‍कार सदैव परहित के लिये प्रेरित करते है आज युवाओं ने रक्‍तदान ऐसे लोगों के लिये जिन्‍हे वे जानते भी नही और उनके रक्‍त से उनकी जान भी बचाई जा सकती है और उन्‍होने कहा कि आने वाली 13 मई को प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्‍य करना चाहिए।  यह हमारे राष्ट्र व धर्म के विकास के लिए बहुत आवश्यक है।

13 मई मतदान की शपथ लेते परिषद के सदस्य व विद्यार्थी

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए उनका सम्मान किया और कहा ऐसे कार्यकर्ता लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे तो समाज में एक नया बदलाव आएगा। जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी ने सामाजिक कार्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब वर्ष भर की अनेक गतिविधियों के माध्यम से समाज और शासन की योजनाओं के लिए लगातार प्रचार प्रसार के साथ-साथ सकारात्मक माहौल पैदा करने हेतु समाज सेवा के कार्य करते आए है।

राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री को सम्मानित करते समन्वयक

विकासखंड रतलाम समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली एमएसडब्ल्यू की सक्रिय छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री का परिषद के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। श्रीमती अग्निहोत्री ने कहा कि यह पाठ्यक्रम मेरे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक सार्थक रहा है विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद की टीम के द्वारा वर्ष भर किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी उपस्थित समस्त समाजसेवियों को दी। इस अवसर पर परिषद के सीएससीएलडीपी छात्र-छात्राएं, नगर/ग्राम प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता एवं परामर्शदाता आशीष यादव, प्रदीप बिडवाल सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र श्रेष्ठ, ओमप्रकास  पाटीदार, महावीर बैरागी आदि उपस्थित रहे।

दाखिल हुआ सांसदी का पर्चा! : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भरवाया प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान का नामांकन, कई दिग्गजों को होना पड़ा शामिल

झाबुआ से कांग्रेस को बड़ा झटका, जिले के दो बड़े नेता कांग्रेस से भाजपा में शामिल!

पब्लिक वार्ता – रतलाम/झाबुआ,
जयदीप गुर्जर। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के बाद गुरुवार को रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र या रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, निर्मला भूरिया सहित कई दिग्गज नेता इस नामांकन रैली के शक्ति प्रदर्शन में मौजूद रहे। दिग्गजों के इस जमावड़े का बड़ा कारण विधानसभा चुनाव के दौरान आदिवासी अंचल में भाजपा की कमजोर पकड़ को बताया जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व खासकर इस सीट पर अपना फोकस जमाये हुए है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रतलाम लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के करीब 2 दौरे होने की संभावनाएं है। वहीं योगी उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस सीट पर प्रचार का जिम्मा संभाल सकते है।

रतलाम लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनिता नागर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीणा के समक्ष नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन से पहले झाबुआ के बस स्टेंड पर जनसभा हुई। सभा के दौरान रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन एवं जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में तीन विधानसभा क्षेत्र रतलाम शहर, ग्रामीण और सैलाना के हजारों कार्यकर्त्ता शामिल हुए। इसके अलावा झाबुआ व अलीराजपुर के भी कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

नामांकन रैली के दौरान हुंकार भरते भाजपा के दिग्गज नेता

कांग्रेस के पास हर चुनाव में सिर्फ एक उम्मीदवार
बस स्टेण्ड पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा की प्रदेश सरकार के।कार्यों को बताया। यादव ने कहा कि भाजपा आदिवासियों का विकास करने वाली पार्टी है। प्रदेश और केंद्र की सरकार में विकास कार्य आगे भी जारी रहेगा। भाजपा का काल मोदी राज में राम राज्य की तरह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अगर अन्य किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराना हो, तो उसे आवश्यक होने पर एयरलिफ्ट करने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री ने कांतिलाल भूरिया पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास यहां सिर्फ एक ही उम्मीदवार है, विधायक बनाना हो तो वही और सांसद का चुनाव लड़ाना हो तो भी वही। कांग्रेस ने कभी आदिवासीयों का भला नहीं किया, लेकिन भाजपा ने आदिवासीयों को राष्ट्रपति पद तक पहूंचाया है।

फोटो : बाएं से पहले नंबर पर विजय भाभर व दूसरे पर ममता बहादुर हटीला

दो बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल
वोटिंग से पहले और नामांकन आखरी दौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दो कांग्रेसी नेता ने जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया।जिसमें झाबुआ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर और जिला पंचायत सदस्य ममता बहादुर हठिला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा इनके समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।

मतगणना का दिन : रविवार को कॉलेज रोड के इस रास्ते पर रहेगा डायवर्जन, नागरिकों को करना पड़ेगा इस रास्ते का उपयोग

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
कुलदीप माहेश्वरी। दिनांक 03.12.2023 को विधानसभा चुनाव के परिणाम हेतु शहर के मध्य स्थित शासकीय आर्ट्स एण्ड साईंस कॉलेज में प्रातः 07.00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना मे लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का आगमन प्रातः 05.00 बजे से शुरु हो जाएगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन भी होगा ।

मतगणना ड्यूटी के दौरान पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों तथा मतगणना मे लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के प्रवेश एवं पार्किंग के संबंध में यातायात पुलिस रतलाम द्वारा निम्नानुसार पार्किंग प्लॉन एवं डायवर्शन प्लॉन तैयार किया है जो कि दिनांक 03.12.2023 को प्रात 05.00 बजे से लागू कर दिया जायेगा

रुट डायवर्सन प्लान
01. आरोग्यम हॉस्पिटल तिराहे से नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मंदिर गेट नम्बर 03 तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा ।
02. छत्री पुल से नगर निगम व आर्ट्स एण्ड साइंस काँलेज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन दिनांक 03.12.2023 के प्रातः 05.00 बजे से डायवर्ट किये जाएंगे, जो दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड गुरुद्वारा की ओर से लोकेन्द्र टाँकीज होते हुए शहर के अन्दर जा सकेंगे।
03. रतलाम विकास प्राधिकरण हाथी खाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं आर्ट्स एवं साइंस काँलेज की ओर नही जा सकेंगे। गुलाब चक्कर,पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ जा सकेंगे।
04. नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले समस्त चार पहिया, तीन पहिया  एवं दो पहिया अण्डागली होते हुए शहर सराय की ओर से आ जा सकेंगे।
05. लोकेन्द्र टाकीज से आरोग्यम, आर्ट एंड साँईंस कालेज की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन शहर सराय होते हुए आ जा सकेंगे।

प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था
01. विधानसभा चुनाव प्रेक्षक महोदय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन आर्ट्स एण्ड साईंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर-02 से प्रवेश कर गेट के पास ही अपने वाहन पार्क करेंगे। 
02. मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना मे आने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मंदिर के सामने आर्ट्स एण्ड साईंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर-03 से होगा ।
03. मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों/उनके प्रतिनिधियों एवं मीडिया (प्रेस) के वाहनों की नगर निगम के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
04. मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन गेट नम्बर 02 से प्रवेश के उपरान्त आर्ट्स एण्ड साईंस कॉलेज की पार्किंग में वाहन पार्क किये जावेंगे।
05.रतलाम शहर,रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए नगर निगम के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
08. विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया वाहन रतलाम की छत्रीपुल के पास प्रिंस प्लाजा पर वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी।


                मतगणना ड्यूटी में लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों व आम नागरिको से अपील है कि उपरोक्तानुसार मतगणना दिनांक 03.12.2023 को यातायात पुलिस रतलाम द्वारा की गई  पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात डायवर्शन व्यवस्था मे आवश्यक सहयोग करे।

उत्साह के साथ मतदान : नागरिक पहुंच रहे लोकतंत्र के महायज्ञ में आहूति देने, अब तक जिले में 68 प्रतिशत वोटिंग

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। नागरिक लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने के लिए सुबह से मतदान केंद्र पहुंच रहे है। हालांकि सुबह सुबह शुरुआती दो घंटों में कम वोटिंग ने प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दलों की चिंता बढा दी थी। जिसके बाद मतदाताओं के आने से सभी ने राहत की सांसे ली। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दोपहर 3 बजे तक जिले में 68 फीसदी से अधिक वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है। सबसे ज्यादा वोटिंग सैलाना विधानसभा में 75.28 फीसदी दर्ज की गई जबकि सबसे कम रतलाम शहर में 58.02 फीसदी ही वोटिंग हो पाई है। आखरी समय शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की संभावनाएं है।

कहीं लंबी कतारें तो कहीं इक्का दुक्का लोग:
शहर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। कई मतदान केंद्रों पर साढ़े सात और आठ बजे तक लाइनें लग गई तो कुछ मतदान केंद्र सुबह से दोपहर तक सुने दिखाई दिए।

जिले में मतदान की स्थिति :
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
जावरा विधानसभा 68.66%
रतलाम ग्रामीण विधानसभा 73.13%
रतलाम शहर विधानसभा 58.02%
सैलाना विधानसभा 75.28%
आलोट विधानसभा 68.66%
जिले का कुल मतदान प्रतिशत 68.66%

बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह :
बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाया। जिन्होंने घर पर वोटिंग नहीं करके मतदान केंद्रों पर ही मतदान की बात कही थी वे बकायदा मतदान केंद्र पहुंचे। 70 साल से ऊपर के मतदाताओं में जहां उत्साह दिखाई दिया तो नव मतदाताओं ने भी अपने मनपसंद के जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए पहली बार अपना वोट दिया। कई लोग अपने माता पिता व परिवार के साथ पहुंचे। उकाला रोड मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति अपनी दिव्यांग मां को गोद में लेकर पहुंचा। वहीं एक पोता अपनी दादी के साथ पहुंचा जहां बैसाखी के सहारे दादी ने आकर वोट डाला।