Ratlam News: रतलाम को मिली सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधा की बड़ी सौगात: 8 जून को जीडी हॉस्पिटल के नए विभाग का शुभारंभ

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी राहत और सौगात लेकर आ रहा है जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल। अब हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक या एक्सीडेंट जैसी गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को इंदौर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों की ओर भागने की आवश्यकता नहीं होगी। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित यह हॉस्पिटल अब 24×7 इमरजेंसी सेवाएं देगा।

इस सुपर स्पेशलिटी विभाग का शुभारंभ 8 जून को सुबह 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी होंगी, जबकि विधायक मथुरालाल डामर इसकी अध्यक्षता करेंगे। महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे और रेलवे हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. राजेश कुमार बेन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अब 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी ये सुपर स्पेशलिटी सेवाएं

  • हृदय रोग विभाग में कैथ-लैब, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर लगाने जैसी उन्नत सेवाएं वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग जैन की निगरानी में मिलेंगी। उनकी टीम में डॉ. भरत कुमरावत और डॉ. विजय पाटीदार जैसे अनुभवी चिकित्सक शामिल हैं।
  • न्यूरोसर्जन डॉ. प्रतीक मालपानी द्वारा हेड इंजरी और ब्रेन ट्यूमर जैसी जटिल सर्जरी माइक्रोस्कोपिक तकनीक से की जाएगी।
  • महिलाओं के लिए डॉ. राधा वर्मा की अगुवाई में आईवीएफ सेंटर और लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
  • अस्पताल में आईसीयू, जनरल सर्जरी, 24×7 इमरजेंसी, और ट्रॉमा केयर जैसी सेवाएं भी रहेंगी।

हॉस्पिटल में मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

  • ऑर्थोपेडिक सर्जन: डॉ. लेखराज पाटीदार
  • यूरोलॉजिस्ट: डॉ. गौरव नाहर
  • गाइनेकोलॉजिस्ट: डॉ. पी. विलियम
  • कैंसर सर्जन: डॉ. शैलेश पाटीदार, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट: डॉ. राजेश पाटीदार
  • एनेस्थीसिया: डॉ. देवेंद्र वैष्णव
  • पैथोलॉजी: डॉ. सलोनी जैन

नई तकनीकों से सुसज्जित रतलाम का पहला हॉस्पिटल

  • जल्द शुरू हो रही है रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट (घुटना प्रत्यारोपण) की सुविधा
  • एमआरआई, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी जैसी जांचें अब एक ही स्थान पर
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत डायलिसिस, फ्रैक्चर, जोड़ प्रत्यारोपण, किडनी स्टोन, और जल्द ही एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफीजैसी सेवाएं भी निशुल्क

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रतलामवासियों को अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल परिसर में शुरू हो रहे इस सुपर स्पेशलिटी विभाग से रतलाम और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हॉस्पिटल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि वे रतलाम में ही उपलब्ध इन उन्नत चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं और समय रहते सही इलाज पाएं।

Ratlam News: मेडिविजन यूनिट रतलाम द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मेडिविजन यूनिट (ABVP) रतलाम द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को मेडिकल कॉलेज रतलाम में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के युवाओं और सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. लीला मुथा, डॉ. गोलू पाटीदार (मेडिविजन के क्षेत्रीय संयोजक) एवं समाजसेवी श्री गोविन्द काकानी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ. लीला जोशी ने कहा, “रक्तदान एक महान सेवा है। एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है। विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं, यह शिविर उसका प्रमाण है।”

प्रातः 9 बजे शुरू हुआ यह शिविर सायं 5 बजे तक चला, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 100 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में एबीवीपी, मेडिविजन, कॉलेज विद्यार्थियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम के सफल संचालन और सेवा भाव के लिए मेडिविजन यूनिट की टीम को अतिथियों ने साधुवाद दिया। आयोजन का उद्देश्य रक्त की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना और युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना रहा।

यह आयोजन सामाजिक सहभागिता, युवा चेतना और सेवाभाव का प्रेरणादायक उदाहरण बना।