Ratlam News: जी.एन.एम. पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश शुरू, राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग में सीटें उपलब्ध

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा सत्र 2024-25 के लिए जी.एन.एम. (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। जिन विद्यार्थियों ने प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST & GNMTST) में भाग लिया है और न्यूनतम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त किए हैं, वे दिनांक 05 जनवरी 2025 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीयन करा सकते हैं।  

राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग में 40 सीटों की मान्यता

राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य जगदीश डूके ने जानकारी दी कि सत्र 2024-25 के लिए संस्थान को जी.एन.एम. पाठ्यक्रम की 40 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है। इच्छुक विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रमुख चरण:

1. पंजीयन: 05 जनवरी 2025 तक।  

2. कॉलेज चॉइस फीलिंग: 06 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक।  

हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध

सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग ने होटल गोल्डन टावर के सामने, महू रोड पर सिटी ऑफिस में हेल्प डेस्क स्थापित किया है। यहां विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया और प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।  

संपर्क करें:

अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मो.नं. 9685082727 पर संपर्क कर सकते हैं या सिटी ऑफिस पर विजिट कर सकते हैं।  

Ratlam News: रॉयल कॉलेज में विश्व ध्यान दिवस पर विशेष ध्यान सत्र का आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क|Ratlam News: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज के सालाखेड़ी कैंपस में हार्टफुलनेस संस्था और भारतीय योग संघ मध्य प्रदेश के सहयोग से विशेष ध्यान सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में तनाव मुक्ति और ध्यान के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक सामंजस्य बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई। 

रॉयल कॉलेज के मैनेजमेंट संकाय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलेश शुक्ला, शीतल शुक्ला और जितेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। हार्टफुलनेस संस्था के नीलेश शुक्ला और जितेंद्र अग्रवाल ने ध्यान सत्र का संचालन किया। 

रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा लंबे समय से तनाव प्रबंधन और ध्यान प्रशिक्षण के लिए सत्र आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ को धयान के लाभ और इसे दैनिक जीवन में शामिल करने के तरीके सिखाए गए। 

कार्यक्रम में रॉयल कॉलेज के स्टाफ सदस्य डॉ. आनंद त्रिवेदी, प्रो. जगदीश डुके, प्रो. ममता यादव, प्रो. शैलेंद्र सिंह, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. विजय पाठक और प्रो. स्नेह चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे। 

यह सत्र छात्रों और स्टाफ के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ, जहां उन्होंने ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने और मानसिक शांति पाने के महत्व को समझा। 

Ratlam News: राॅयल कॉलेज खेल महोत्सव: छात्रों ने एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दिखाया दमखम

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राॅयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में अंतर-कक्षीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 775 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डिस्क थ्रो, जेवेलिन थ्रो, 100 मीटर और 400 मीटर रिले रेस जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

एथलेटिक्स स्पर्धाओं के परिणाम:
डिस्क थ्रो में अरुण पाटीदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शेख अनुशूल और नारायण धाकड़ ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 
जेवलिन थ्रो में कृतज्ञ पाटीदार प्रथम रहे, रेहान मंसूरी दूसरे और रोहन बर्मन तीसरे स्थान पर रहे। 
गोला फेंक (शाॅर्ट पुट) में भी अरुण पाटीदार ने बाज़ी मारी, शेख अनुशूल और नारायण धाकड़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
100 मीटर दौड़ में रेहान मंसूरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकुमार धाकड़ और विजय चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
400 मीटर रिले रेस में दीपक जाट, श्याम पालीवाल, दिव्यराज और विशाल सिसोदिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकुमार धाकड़, नारायण, अरबाज और मयंक की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि आशीष जाट, विनय जाट, पंकज अहीर और शिवम मंडलोई की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

खेल महोत्सव का अगला चरण:
खेल महोत्सव के पुरुष वर्ग के समन्वयक प्रो. कपिल केरोल ने बताया कि एथलेटिक्स स्पर्धाओं के बाद अब छात्रों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी टीम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के लिए टीमें पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं। 

इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी, डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. आर.के. अरोरा और डॉ. अमित शर्मा सहित अन्य प्राध्यापक जैसे प्रो. गजराज सिंह, प्रो. धर्मेंद्र मकवाना, प्रो. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. गरिमा मिश्रा और प्रो. सुधा परिहार उपस्थित रहे।

Ratlam News: राॅयल कॉलेज खेल महोत्सव: छात्राओं ने दिखाया दमखम, छात्रों के खेल देखना बाकी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में आज से राॅयल खेल महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। यह महोत्सव 18 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा और दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में छात्राओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि दूसरे चरण में छात्रों के लिए प्रतिस्पर्धाएं होंगी। 

आज पहले दिन छात्राओं की खेल प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज हुआ, जिसमें 437 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें फार्मेसी कोर्स से 106, एमबीए व बीबीए से 120, बीएससी कंप्यूटर साइंस से 66, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी से 110, नर्सिंग से 15 और बीसीए से 20 छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

प्रतियोगिताओं में लेमन स्पून रेस, चेयर रेस, खो-खो, योगा, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, टग ऑफ वार** जैसी खेल विधाएं शामिल थीं। 

महोत्सव में खेल समन्वयक के रूप में प्राध्यापक दीपिका कुमावत व उनकी टीम ने सफलतापूर्वक भूमिका निभाई, जबकि निर्णायक कमेटी की जिम्मेदारी डाॅ. रविन्द्र कौर अरोरा व उनकी टीम ने संभाली। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन  प्रशासक डाॅ. डी.आर. पुरोहित द्वारा किया गया। 

छात्राओं ने न केवल खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि अपने प्रदर्शन से खेल भावना का शानदार परिचय दिया। अब सभी को 26 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दूसरे चरण का इंतजार है, जिसमें छात्रों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वाॅलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

राॅयल इंस्टीट्युट में विश्व फार्मेसी दिवस धूमधाम से मनाया गया

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। राॅयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज ने विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर कई शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद पूरे दिन पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। फार्मेसी और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आधारित पोस्टर्स और बैनर परिसर में प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने फार्मेसी के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।

राॅयल इंस्टीट्यूट के फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी ने अपने संबोधन में बताया कि विश्व फार्मेसी दिवस की शुरुआत 25 सितम्बर 1912 को इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना के उपलक्ष्य में हुई थी। उन्होंने फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि “फार्मेसिस्ट के बिना औषधियों की कल्पना करना असंभव है।” साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में राॅयल इंस्टीट्युट के फार्मेसी के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी रही। क्विज और पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और प्रेरणा बढ़ी। राॅयल इंस्टीट्युट का यह आयोजन फार्मेसी क्षेत्र में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

पूर्वजों की स्मृति में शिवानी परिवार ने मेडिकल कॉलेज को भेंट किया आरओ प्लांट

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा। रतलाम के शिवानी परिवार ने मेडिकल कॉलेज में अपने पूर्वजों की स्मृति में आरओ प्लांट सिस्टम दान किया है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में विधिवत पूजा अर्चना कर प्लांट लगाया गया। इस अवसर पर हासी शिवानी, पदमा भाभरा, आनंद व्यास, यश राजेश व्यास, यशपाल झाला और श्री शक्ति आरओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

देवी शिवानी पिता गोविंद राम शिवजी और आनंद भाभरा पिता खुबचंद भाभरा की स्मृति में 100 एलपीएच का आरओ प्लांट सिस्टम दान किया गया है। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनिता मूथा ने इस कार्य को लेकर दानदाता परिवार को धन्यवाद दिया।

इस आरओ प्लांट सिस्टम के स्थापित होने से मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल मिलेगा, जिससे उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी। शिवानी परिवार की यह पहल प्रशंसनीय है और समाज में एक अच्छी मिसाल पेश करती है।

रॉयल कॉलेज के विद्यार्थियों का सांची डेयरी प्लांट में इंडस्ट्रियल विजिट

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। रॉयल कॉलेज के बीएससी माइक्रोबायोलॉजी एवं
बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष  के 90 विद्यार्थियों ने रतलाम सागोद रोड स्थित सांची दुग्ध डेरी प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया ।

औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को व्यावहारिक कार्य वातावरण के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा, साथ ही साथ इस शैक्षणिक भ्रमण से स्टूडेंट्स अपने प्रायोगिक ज्ञान में अभिवृद्धि करेंगे एवं स्वरोजगार तथा उद्यमी बनने के लिए प्रेरित होंगे।

सांची दुग्ध डेरी प्लांट के मार्केटिंग हेड  पी एस  राना ने विद्यार्थियों को समूह में लेकर विभिन्न लैब का विजिट करवाया एवं सभी प्रक्रियाओं को मय डेमो दिखाया गया। स्टूडेंट्स को प्लांट की मशीनरी,टेस्टिंग लैबोरेट्री प्रशिक्षण प्रक्रिया, पैकिंग, मार्केटिंग जैसे कार्यो की प्रैक्टिकल जानकारी दी गई।

संस्था के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित विभाग अध्यक्ष प्रो. कपिल केरोल,बायोटेक विभाग की प्रो. पूजा पाटीदार एवं  माइक्रो बायोलॉजी विभाग से प्रो.नैंसी धीमन का सहयोग रहा।

रॉयल कॉलेज में पौधरोपण: एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ेंगे रॉयल कैंपस के विद्यार्थी, 11 से 17 जुलाई तक लगाए जाएंगे 1100 पौधे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण हो रहे प्रतिकुल प्रभाव के चलते देशभर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वरा पौधारोपण के इस महाभियान की शुरुआत की गई। जिसमें सभी शासकीय व अशासकीय संस्था व संगठन बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।  ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान से जुड़ते हुए नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था राॅयल कालेज द्वारा अपने 65 बीघा के कैम्पस में पौधारोपण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 11 से 17 जुलाई तक  1100 से अधिक पौधों को लगाया जाएगा। जिसमें कई प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधे शामिल होंगे। जो तय समय में वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण को संरक्षित करेंगे।

रॉयल कॉलेज के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया की आज से शुरू हुए पौधारोपण सप्ताह के शुभारंभ में महाविद्यालय के चेयरमेन  प्रमोद गुगालिया ने पहला पौधा लगाया। 7 दिवसीय अभियान में 1100 से अधिक पौधो को विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन रोपित किया जायेगा। राॅयल कैम्पस में पहले से लगभग 3 हजार से ज्यादा फल-फूल, छायादार व फलदार पेड़ – पौधे है। पूरा कैम्पस ईको ग्रीन होने के साथ प्रदुषण मुुक्त है। इस अभियान हेतु नगर निगम द्वारा बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधो को उपलब्ध करवाया गया है। वृक्षारोपण सप्ताह के प्रभारी डॉ. आनन्द त्रिवेदी तथा सहप्रभारी डॉ मनीष सोनी, डॉ आर.के. अरोरा, डॉ अमित शर्मा, डॉ संदीप सिद्ध आदि रहेंगे। 

COLLEGE PLACEMENT : आज होगा रॉयल कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव, टाटा व रिलायंस जैसी कंपनी में मिलेगा रोजगार

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सालाखेड़ी स्थित रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के काॅलेज कैंपस में 01 जून को काॅलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में राॅयल काॅलेज के विद्यार्थी जिन्होंने एमबीए, बीबीए, बीकॉम ,बीसीए, बी.एससी., बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, बी.एड. एवं डी.एड. विषय से पास आउट है या पढ़ रहे है वे सभी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

कैम्पस ड्राइव के संयोजक डाॅ. आर.के. अरोरा एवं डाॅ. डी.आर.पुरोहित ने बताया की रतलाम की प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थाने व उनके प्रतिनिधि इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होंगे। जिनमें रिलायंस जियो इन्फोकाम सॉल्यूशन लिमिटेड, टाटा ए.आई.जी, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, कटारिया ज्वेलर्स, जना माइक्रोफाइनेंस, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस, ओमेक्स सिटी, जी.आर. इण्डस्ट्रीज, जावरा फ्लोअर मिल्स, किया मोटर्स, महिंद्रा ऑटोमोबाइल, शंकुस मेडिसिटी, मुकुंद डायग्नोसिस सेन्टर, प्रभा लक्ष्मी फायनेन्स, ट्रेड प्लस सॉल्यूशन, समता शिक्षा निकेदन, गुरू रामदास पब्लिक स्कूल, नाहर ग्लोबल स्कूल, ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल आदि आदि संस्थान हिस्सा लेगी।