Ratlam News: रतलाम में रात की सख्ती: चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार, बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर में देर रात तक बेवजह घूमने और हथियार लेकर चलने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार रात रतलाम पुलिस ने एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया, जबकि कई बाइक चालकों के भी चालान काटे गए।

यह अभियान हाल ही में हुई चाकूबाजी की दो वारदातों के बाद तेज किया गया है, जिनमें रात के समय दो युवकों की जान जा चुकी है। इसके बाद पुलिस शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है।

चौराहों, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर पुलिस की सख्ती

सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देशन में औद्योगिक थाना, डीडी नगर, स्टेशन रोड और माणकचौक थानों की संयुक्त टीमों ने देर रात शहर के संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी की। खास फोकस चौराहों, बस स्टैंड, और मुख्य मार्गों पर रखा गया। पुलिस टीमों ने संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी ली।

बाजना बस स्टैंड से युवक पकड़ा गया चाकू के साथ

डीडी नगर थाना पुलिस ने बाजना बस स्टैंड से एक युवक संदीप उर्फ शिनु (21), निवासी सैनिक कॉलोनी, दीनदयाल नगर को खटकेदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है।

दूसरी गिरफ्तारी दो मुंह की बावड़ी क्षेत्र से

इसी अभियान के दौरान थाना माणकचौक की पुलिस टीम ने कमलेश धानक, निवासी दो मुंह की बावड़ी, को भी चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया और उस पर भी कानूनी कार्रवाई की गई।

रात 11 बजे के बाद दुकानों को कराया जा रहा बंद

पुलिस अब रात 11 बजे के बाद दुकानें बंद करवा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर लगाम लगाई जा सके। इसके अलावा, चाय की होटलों और चौराहों पर खड़े युवकों से पूछताछ कर उनके दस्तावेज जांचे जा रहे हैं।

पुलिस की अपील: शहर की सुरक्षा में सहयोग करें

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि रात के समय बेवजह न घूमें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 100 पर दें। शहर की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram