
रतलाम/जावरा- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जावरा शहर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री रहे मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना पेंटर को एक युवती को वॉट्सऐप पर एडिट किया हुआ अश्लील फोटो भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(2), 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय युवती रविवार को परिजनों के साथ थाने पहुंची थी। उसने बताया कि आरोपी ने 7 जून को दोपहर में उसके वॉट्सऐप पर दो फोटो भेजे, जिनमें से एक फोटो अश्लील था। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने फोटो डिलीट कर दिए, लेकिन बाद में विवाद करने के लिए उसके घर पहुंच गया।
काम के बहाने नंबर लिया और भेजने लगा मैसेज
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद रफीक ने कुछ समय पहले पीड़िता के घर रंगरोगन (पेंटिंग) का कार्य किया था। इसी दौरान उसने युवती का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और तब से उसे मैसेज भेजने लगा। शनिवार को आपत्तिजनक फोटो भेजे जाने के बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की।
पार्टी से पहले ही हो चुका था निष्कासन
इस घटना के बाद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि मोहम्मद रफीक वर्तमान में पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं है। उन्हें वर्ष 2022 में निकाय चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने के कारण भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।
पुलिस कर रही आगे की जांच
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर साइबर सेल की मदद से भी तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।