वायरल..राम आएंगेः महिला पुलिसकर्मी ने गाया दिल छू लेने वाला भजन, तेजी से वायरल हो रहा विडीयो

पब्लिक वार्ता-रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय माहौल में ढल चुका है। जगह-जगह आयोजन किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश के रतलाम का एक विडीयो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी प्रभु श्रीराम के भजन की सुन्दर प्रस्तुती दे रही है। यह विडीयो 16 जनवरी का है। जो की रतलाम सर्किल जेल के अंदर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। (देखिए भजन का वायरल विडीयो…)

Viral video of lady police pooja suryavanshi

महिला पुलिसकर्मी का नाम पूजा सूर्यवंशी है। पूजा जिला जेल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। 4 दिन बाद विडीयो के वायरल होने पर पूजा ने बताया की लोग भजन को पसंद कर रहे है, यह मेरे लिए खुशी की बात है। बगैर तैयारी के राम भजन अचानक गाया था। आपको बता दे की पूजा ने क्लासिकल गायन सिखा हुआ है। उनके गाए भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी पर जेल में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया। डीआईजी मनोज सिंह ने पूजा को 500 रुपये के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।

दरअसल रतलाम के एक परिवार ने जेल में आरओ  वाटर सिस्टम लगवाया, जिसके शुभारंभ पर आयोजन रखा गया था। इस दौरान रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरीया मौजूद थे। कार्यक्रम में जेल के बंदियों ने भी अपनी प्रस्तुती दी।

आस्था को बनाया अवसर : झंडे सहित अन्य सजावट सामग्री का वसूल रहे दोगुना दाम, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

देखे वीडियो: दुकान मालिकों से जानकारी लेते कार्यकर्ता

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नगर के सभी गली मोहल्ले सजाए जा रहे है। लोग अपने आराध्य प्रभु श्री राम के स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुट गए है। हिंदू संगठनों ने मेरा शहर मेरी अयोध्या जैसे कार्यक्रम जारी रखे हुए। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। बाजारों में सजावट की कई वस्तुएं भी उपलब्ध है जिनकी बिक्री भी जोर शोर से हो रही है। ऐसे में दुकानदार अब मनमाने दाम पर सामग्री बेचकर आस्था को अवसर बनाने में लगे है। 100 रुपये के झंडे बाजार में 200 में बेचे जा रहे है। शुक्रवार को रतलाम विहीप-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकलकर ऐसे दुकानदारों को समझाइश दी। कार्यकर्ताओं ने शहर के माणकचौक, स्टेशन रोड, दो बत्ती, न्यू रोड आदि प्रमुख बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों से संपर्क किया। साथ ही आम जन को भी दोगुने दाम पर वस्तु नहीं खरीदने का आग्रह किया। लोगों से अपील भी की है कि ऐसे दुकानदारों की सूचना तुरंत दे।

समझाईश देते बजरंग दल के कार्यकर्ता

विहीप के मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसलिए ऐसे दुकानदारों को समझाइश देने के लिए आज बाजारों में निकले। उनसे निवेदन किया की हिन्दू धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए वाजिब दाम में वस्तुओं का विक्रय करे। अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो वे अपनी दुकानें हटा लें। जिससे शहर का प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी के दिन को धूमधाम से मना सके। सभी को एक दाम तय करने की सलाह दी गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास मामा, जिला सह संयोजक आशु टांक, सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामोत्सव की तैयारी : भक्तन की बावड़ी हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, होंगे 5 दिवसीय कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। भारत ही नही पूरा विश्व इस दिन त्यौहार मनाएगा। इससे पहले से लोग गली – मोहल्लों में अनूठे आयोजन कर रहे है। नगर के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में नागरिकों ने 5 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। जिसमे दिनांक 18 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से 5 दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।

20 जनवरी को शाम 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा एवं श्रीराम रथयात्रा का आयोजन होगा। 21 जनवरी को सुबह 7:30 बजे अखंड रामायण पाठ की स्थापना की जाएगी। 22 जनवरी को सुबह 7:30 बजे यज्ञ एवं रामायण की पूर्णाहुति का आयोजन होगा। 11 बजे से भगवान श्री राम की आराधना प्रारम्भ होगी। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। समापन भजन संध्या के साथ होगा।

रामोत्सव की धूम : अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले रक्तदान शिविर, गांव कोठड़ी में हुआ आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। उससे देशभर में कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। रतलाम जिले के ग्राम कोठड़ी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन रक्तदान में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बैनर तले संपन्न किया गया।

ग्रुप के अनिल रावल ने बताया की श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले जिलेभर में संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी श्रृंखला मेंयह तीसरा रक्तदान शिविर था जो पुरा हुआ। शिविर से पहले भारतमाता व राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री भेरूलाल माली, ताल प्रखण्ड संयोजक अमरसिंह गुर्जर, ताल प्रखण्ड मंत्री राहुलसिंह, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भारत हाड़ा, प्रखण्ड सहसुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर व प्रखण्ड सत्संग प्रमुख पूरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। इसके अलावा गांव के सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच पर्वतलाल गुर्जर, सचिव चरणसिंह आंजना, शंकर दांगी, राहुल दांगी, दशरथ चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, दिलीप दांगी, अर्जुन दांगी, भोला दांगी आदि ग्रामवासियों ने भी शिविर में भाग लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम से मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, योगेंद्र टटावत, नितिराजसिंह डोडिया, अंतरा डुडवे, बिना दायमा, मुकेश हिरवे, संजय कुलश्रेष्ठ व हेल्पिंग हेंड ग्रुप के शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अलकेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

मेरी बस्ती – मेरी अयोध्या : गली – मोहल्लों में हो रहे धार्मिक आयोजन, अपने आराध्य श्रीराम की झलक बना अक्षत कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,

जयदीप गुर्जर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने की तारीख तय हो चुकी है। आगामी 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जिसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहा है। गली – मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। कई क्षेत्रों के मंदिरों में महाआरती कर प्रसादी का आयोजन हो रहा है। कलश को सिर पर धारण कर महिला व पुरुष स्वयं को भाग्यशाली मान रहे है।

देखे वीडियो

रविवार को अक्षत कलश नगर के मोहन टाकीज, भंडारी गली, शास्त्री नगर, मालिकुआ, दीनदयाल नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा। यहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ पूजन अर्चन किया। क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर कलश पूजन व शोभायात्रा में हिस्सा लिया। जयदीप गुर्जर ने बताया की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में  अक्षत कलश का सामुहिक पूजन किया जा रहा है। समाज में 22 जनवरी को रामलला के विराजमान होने की खुशी है। 22 जनवरी को घर – घर में दिवाली मनाई जाएगी। घरों में माताएं व बहने रंगोली बनाकर व दिप लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेगी। हम सभी का अयोध्या जाना हमारे लिए संभव नहीं है इसलिए हमने “मेरी बस्ती – मेरी अयोध्या” का नारा दिया है। इस दिन हम घरों में साज – सज्जा, मंदिरों में भजन कीर्तन, भंडारे आदि करते हुए इस दिन को विशेष बना सकते है। इस अवसर पर क्षेत्र के दीपक परमार, प्रद्युम्न शर्मा, मनीष रावल, गौरव शर्मा, अनिल रौतेला, रामचंद्र डोई, रवि सेन, मनोज पंवार, उमेश माली, लक्की कसेरा, आशु टांक, कैलाशबाई धभाई, टममुबाई माली, लक्ष्मी माहेश्वरी, अंजू सोलंकी आदि मौजूद रहे।

मेरे घर राम आए है : अयोध्या से आए निमंत्रण के पिले चावल और चित्र पहुंचेगे 5 लाख से अधिक गांवों में, 22 जनवरी को होंगे रामलला विराजमान

उज्जैन में हुई आरएसएस व विहिप की बैठक, रतलाम आये कलश का हुआ पूजन

रतलाम में आया कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होने वाले रामलला को लेकर 28 जिलों में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उज्जैन में बैठक हुई। इसमें रतलाम के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यहां पर जिले के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंड़ोतिया ने कहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) देशभर में भेजे गए हैं। एक-एक कलश में 2 किलो पूजित अक्षत तो दूसरी में चित्र और पत्रक है। जिन्हें मालवा प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता जिले में प्रत्येक हिंदू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। प्रत्येक जिला केंद्रो पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के बैनर तले बैठक होगी।

जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी हिंदू संगठनों को 20 दिसंबर से पूर्व यह बैठक करनी है। यह सामग्री वितरण के लिए शहर व गांव-गांव जाएगी। यह अभियान 1 जनवरी से शुरू होगा जो कि 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक चलेगा। 5 लाख से अधिक गांव में अक्षत भेजकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर महंत श्री विनीतगिरी, संत श्री 1008 महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानन्द गिरी का भी मार्गदर्शन उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। बैठक में संघ के प्रांत सहकार्यवाह रघुवीरसिंह सिसोदिया, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा सहित प्रांत के कार्यकर्ता मौजूद थे।

उज्जैन में कलश प्राप्त करते कार्यकर्ता

रतलाम जिले से विहीप बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा व जिला मंत्री गौरव शर्मा उज्जैन बैठक में पहुंचे। जहां से वे कलश लेकर रतलाम के लिए रवाना हुए। रतलाम पहुंचने के बाद उसे बड़बड़ हनुमान मंदिर, कालिका माता मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर पर रखकर पूजन किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, विभाग संयोजक राघव त्रिवेदी, विभाग मंत्री दीपक व्यास, अक्षय गोमे, मुकेश व्यास, आशु टाक मनोज पंवार, अनिल रौतेला, मोंटी जायसवाल, दीपक प्रजापत, सुनील राठौड़, आशु बन्ना सहित प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित थे।