फाइनल मुकाबला आज : टीम अंबर और जीआरपी के बीच होगी टक्कर, एक लाख का इनाम होगा किसके नाम ?

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के आईटीआई ग्राउंड में इंडिया स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज यानी बुधवार को फाइनल मुकाबला है। टीम अंबर और जीआरपी इस मुकाबले में आमने सामने होगी। मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी खास उत्साह है। मंगलवार को सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, रमेश पीपाड़ा और भूरा पहलवान रहे। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को 1 लाख नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। दूसरा पुरुस्कार 41 हजार, तीसरा 11 हजार व चौथा 5100 रुपये का होगा।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

क्रिकेट मैच से पूर्व अतिथियों ने लाइन अप खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। सेमी फाइनल का पहला मुकाबला टीम श्री इलेवन और अम्बर के बीच खेला गया। जिसमें श्री इलेवन ने पहली पारी खेलते हुए 78 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम अम्बर ने 5 विकेट से मेच जीत में जीत दर्ज की। दूसरा मैच एमपी फोर्स और जीआरपी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 116 रनो का टारगेट दिया। टीम जीआरपी ने चार विकेट से मैच अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के संयोजक भाजयुमो महामंत्री अजय गोमे ने बताया की बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम अंबर और टीम जीआरपी के बीच होगा। मैच के आखरी दिन डीआईजी मनोजसिंह व मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इंडिया स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन, भाजयुमो नेता शुभम पापटवाल व अन्य रहे मौजूद

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के शासकीय आईटीआई ग्राउंड में स्व.माधवराव कामरेड की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वधान में आयोजित 25वी टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के सोमवार को तीसरा दिन था।
जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बजरंग पुरोहित एवं भाजयुमो नेता शुभम पापटवाल थे। जिनका स्वागत टुर्नामेंट संरक्षक श्रीनिवास जाधव पहलवान, संयोजक अजय गोमे सहसंयोजक ईश्वरसिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ, पंकज भाऊ, मोहन जटा, काली मेघवाल, सिकंदर शर्मा, निलेश गोमे आदि ने किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया।

सोमवार को तीन क्रिकेट मैच खेले गए पहला मैच फाइट क्लब व इंडिया स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें टीम फाइट क्लब ने 36 रनो से जीत दर्ज की। दूसरा मैच श्री इलेवन और जिगर इलेवन के बीच हुआ। जिसमें टीम श्री इलेवन ने टीम जिगर इलेवन को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच टीम बाबूस और टीम ब्रदर्स के बीच खेला गया। जिसमें टीम बाबुस ने टीम ब्रदर्स को 36 रनो से हराकर जीत दर्ज करवाई। मैच में बतौर कमेंटेटर योगेंद्र जादौन रहे।

स्व. माधवराव कामरेड की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख रुपये का पुरस्कार

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के शासकीय आईटीआई ग्राउंड में स्व.माधवराव कामरेड की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वधान में 25वां टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसका शुभारंभ शनिवार को हुआ। शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान आयोजन के संरक्षक श्रीनिवासराव जाधव, संयोजक अजय गोमे (भाजयुमो मंडल महामंत्री) व सहसंयोजक ईश्वरसिंह राठौर व कमेटी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया और मैच शुरू करवाया। आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक अजय गोमे ने बताया की 25 सालों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्लब द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट 11 दिवसीय होकर प्रतिदिन दोपहर में आयोजित होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रथम आने वाली टीम को 1 लाख रुपये, द्वितीय 41 हजार , तृतीय 11 हजार व 5100 रूपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर आदि प्रकार के प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिए जाएंगे।

शनिवार को पहला मैच जीआरपी और वंदेमातरम टीम के बीच खेला गया। मैच शुरु होने से पहले अतिथियों द्वारा टॉस किया गया जिसमें वंदेमातरम् टीम ने टॉस जीत कर बेटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 55 रन बनाए। जिसके बाद मैदान में उतरी जीआरपी टीम ने 4 ओवरों में 4 विकेट खोते हुए 56 रन का लक्ष्य पूरा करते हुए जीत दर्ज कर ली। दूसरा मैच यंग कार्पोरेशन और चितावत चैंपियन के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चितावत चैंपियन ने 10 ओवरों में 102 रन बनाए। जिसके बाद बेटिंग पर उतरी यंग कार्पोरेशन निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोते हुए केवल 70 रन ही बना पाई। दूसरे मैच में चितावत चैंपियन ने अपनी जीत दर्ज की।