पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के आईटीआई ग्राउंड में इंडिया स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज यानी बुधवार को फाइनल मुकाबला है। टीम अंबर और जीआरपी इस मुकाबले में आमने सामने होगी। मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी खास उत्साह है। मंगलवार को सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, रमेश पीपाड़ा और भूरा पहलवान रहे। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को 1 लाख नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। दूसरा पुरुस्कार 41 हजार, तीसरा 11 हजार व चौथा 5100 रुपये का होगा।
क्रिकेट मैच से पूर्व अतिथियों ने लाइन अप खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। सेमी फाइनल का पहला मुकाबला टीम श्री इलेवन और अम्बर के बीच खेला गया। जिसमें श्री इलेवन ने पहली पारी खेलते हुए 78 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम अम्बर ने 5 विकेट से मेच जीत में जीत दर्ज की। दूसरा मैच एमपी फोर्स और जीआरपी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 116 रनो का टारगेट दिया। टीम जीआरपी ने चार विकेट से मैच अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के संयोजक भाजयुमो महामंत्री अजय गोमे ने बताया की बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम अंबर और टीम जीआरपी के बीच होगा। मैच के आखरी दिन डीआईजी मनोजसिंह व मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।