रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: जिले की पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 3 करोड़ रुपए की एम.डी ड्रग्स बरामद की है। आरोपियों की गिरफ्तारी ताल थाना क्षेत्र के निपानियालीला गांव से की गई है। यह प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी एम.डी ड्रग्स बरामदगी मानी जा रही है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुंबई के चार आरोपी, रतलाम आकर ड्रग लेकर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समय रहते दबोच लिया। इन आरोपियों के तार नशे के बड़े रैकेट से जुड़े होने की संभावना है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने शुक्रवार दोपहर एक पत्रकार वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई के चार आरोपी ट्रेन से नागदा पहुंचे थे और जावरा से माल लेकर वापस नागदा से ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहे थे। ये आरोपी परिवार को साथ लेकर आए थे ताकि शक न हो। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निपानियालीला गांव और दूध तलाई चौराहे के पास यात्री प्रतिक्षालय पर घेराबंदी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 करोड़ रुपये की एम.डी ड्रग्स बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी में महिला भी
पकड़े गए आरोपियों में सबा उर्फ फकरून्निशा पति नदीम शेख, मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख, सुल्तान अहमद पिता अलीजरार पाशा और सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन शामिल हैं, जो सभी मुंबई के निवासी हैं। उनके कब्जे से 3 किलो एम.डी ड्रग्स और 1 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 5 हजार रुपये है।
आगे की जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे
एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने 5 दिन का रिमांड लिया है ताकि मामले में और भी खुलासे हो सकें। पुलिस रतलाम के सप्लायर की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ड्रग्स की सप्लाई किस-किस को की गई थी। मुंबई के अलावा, आरोपियों के तार राजस्थान और मंदसौर से भी जुड़े हो सकते हैं।
कैरियर और सप्लायर पर होगा फोकस
एसपी ने यह भी बताया कि जांच का मुख्य फोकस रतलाम और मुंबई के कैरियर्स और सप्लायर्स पर है। यह भी देखा जा रहा है कि एम.डी ड्रग्स रतलाम में बन रही है या किसी और जगह से लाकर यहां से मुंबई भेजी जा रही है। आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।