MP News: ग्लोबल समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने दिए अहम निर्देश  

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) एवं प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोपाल के प्रमुख चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया जाए। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए लैंड बैंक की विस्तृत जानकारी तैयार कर समिट में प्रदर्शित करने को कहा, जिससे आईटी सेक्टर और अन्य उद्योगों में निवेश आकर्षित किया जा सके।  

 भोपाल के लोगों की भागीदारी होगी अहम  

बैठक में विधायक भगवानदास सबनानी ने सुझाव दिया कि भोपाल के नागरिकों को भी इस समिट से जोड़ना जरूरी है, ताकि उन्हें महसूस हो कि उनके शहर में एक वृहद वैश्विक आयोजन हो रहा है। वहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि समिट के माध्यम से भोपाल को आईटी पार्क जैसी कोई बड़ी सौगात मिलनी चाहिए। मंत्री काश्यप ने इन सुझावों को सहमति देते हुए अधिकारियों को अमल में लाने के निर्देश दिए।  

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे समापन  

मंत्री काश्यप ने बैठक में जानकारी दी कि ग्लोबल समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि समिट से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को तय समय में पूरा किया जाए। इसमें यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग, सौंदर्यीकरण और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।  

 समिट में होगा उत्सव जैसा माहौल  

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि समिट के दौरान भोपाल में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए और आने वाले मेहमानों का सांस्कृतिक तरीके से आत्मीय स्वागत हो। उन्होंने होम-स्टे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, ताकि मेहमानों को भोपाल की संस्कृति का अनुभव हो सके।  

बैठक में ये रहे शामिल  

इस समीक्षा बैठक में विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नोरंग सिंह गुर्जर, भाजपा नेता रविंद्र यति, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

ग्लोबल समिट 24 और 25 फरवरी को भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित की जाएगी। इस समिट से मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Ratlam News: खेल चेतना मेला; खेलों के महाकुंभ का समापन, विजेताओं का सम्मान, महापौर और कलेक्टर ने थामा बल्ला

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का समापन सोमवार को हुआ। इस आयोजन में 18 अलग-अलग खेलों की स्पर्धाएं हुईं, जिनमें 10,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर नेहरू स्टेडियम में महापौर प्रहलाद पटेल और कलेक्टर राजेश बाथम ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर बल्ला थामकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। 

बल्ले पर हाथ आजमाते महापौर प्रहलाद पटेल

मुख्य खेल और विजेता
1. हॉकी
   – बालक वर्ग: गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम ने गुरु रामदास स्कूल को 6-2 से हराया। 
   – बालिका वर्ग: महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराकर खिताब जीता। 
   – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बालक वर्ग में चिराग परमार और बालिका वर्ग में सलोनी खोईवाल। 

2. वॉलीबॉल
   – निर्णायक मुकाबले में हिमालया इंटरनेशनल ने न्यू तैय्यबी स्कूल को 2-0 से हराया। 
   – हिमालया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

3. फुटबॉल
   – फाइनल: रेलवे स्कूल ने हिमालया इंटरनेशनल को 1-0 से हराया। 
   – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: कार्तिक मंगल। 

4. कबड्डी
   – जूनियर वर्ग: उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर। 
   – सीनियर वर्ग: उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, उपविजेता नाहर ग्लोबल। 
   – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: जूनियर वर्ग में भूपेंद्र मकवाना और सीनियर वर्ग में अमन धाकड़। 

5. खो-खो
   – सीनियर बालक: जैन विद्या निकेतन विजेता, साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता। 
   – सीनियर बालिका: जैन स्कूल विजेता, साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता। 
   – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: सीनियर बालक वर्ग में मनीष भाभर और बालिका वर्ग में पलक। 

कलेक्टर राजेश बाथम ने भी घुमाया बल्ला

6. टेबल टेनिस
   – बालक वर्ग: सेंट जोसेफ विजेता, चेतन्य टेक्नो उपविजेता। 
   – बालिका वर्ग: सेंट जोसेफ विजेता, गुरु तेग बहादुर उपविजेता। 
   – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बालक में अनमोल सोनी, बालिका में आयुषी गौड़। 

7. शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता
   – मिस्टर खेल चेतना मेला: साईं श्री अकादमी के यदुनंदन अवस्थी। 
   – अन्य खिताब: बेस्ट पोजर जतिन भारतीय, बेस्ट मस्कुलर जय कहार। 

8. क्रिकेट
   – गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता और गुरु रामदास स्कूल उपविजेता। 
   – सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: वैदित्य राज सिंह देवड़ा। 

इस आयोजन में खेल भावना, प्रतियोगिता और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। समिति ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Ratlam News: खेल चेतना मेला:  जवाहर के प्रताप ने 30 किलो वर्ग कुश्ती में किया कमाल, सभी राउंड में जीत का लहराया परचम

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित खेल चेतना मेला अपने निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है। इस मेले में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। 

खेल चेतना मेले के अंतर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रताप सिंह जाट ने 30 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि प्रताप सिंह जाट कुश्ती जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. नारायण पहलवान के पोते हैं। 

प्रताप ने प्रतियोगिता के दौरान 30 किलो वर्ग में 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर अपनी क्षमता का परचम लहराया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। 

प्रताप की इस शानदार जीत पर जवाहर व्यायामशाला परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने भी प्रताप के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

खेल चेतना मेला में खेलों का उत्साह चरम पर 
खेल चेतना मेले में कुश्ती के साथ-साथ अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।

Ratlam News: खेल चेतना मेला; निर्णायक दौर में पहुंची प्रतिस्पर्धाएं, स्कूली खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News:  चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित रजत जयंती वर्ष का खेल चेतना मेला अब अपने अंतिम दौर में है। फुटबॉल, कबड्डी और कुश्ती जैसे लोकप्रिय खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह पूरे आयोजन को और भी शानदार बना रहा है। 

फुटबॉल: रोमांचक मुकाबलों में मोर्निंग स्टार और हिमालया इंटरनेशनल का दबदबा
फुटबॉल में कई रोमांचक मैच देखने को मिले। क्वार्टर फाइनल में सेंट जोसेफ ने मॉर्निंग स्टार को हराया, रेलवे ने द सैफायर को पराजित किया, जबकि हिमालया ने सेंट स्टीफेंस और मॉर्निंग स्टार ने गुरु तेग बहादुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

कबड्डी: सीनियर और जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन
सीनियर बालक वर्ग में सेंट जोसेफ, रेलवे स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और अन्य टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, जूनियर बालक वर्ग में साईं श्री इंटरनेशनल, नेहरू मिडिल स्कूल, सरस्वती स्कूल और अन्य टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। 

कुश्ती: सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कुश्ती प्रतियोगिताओं में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन किया। 
– 30 किग्रा. समूह: सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह प्रथम और संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली द्वितीय रहे। 
– 44 किग्रा. समूह: रतलाम पब्लिक स्कूल के घनश्याम सेठिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। 
– 68 किग्रा. से अधिक समूह: उर्दू स्कूल के अरमान कुरैशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 
– बालिका वर्ग: 45 किग्रा. में सेंट स्टीफेंस की रिधिमा डाबी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि 50 किग्रा. में सेंट जोसेफ की अवनी दलवी विजेता बनीं। 

उत्कृष्ट प्रदर्शन
बालक वर्ग में सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट और बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ की अवनी दलवी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। 

दर्शकों का समर्थन और आयोजन की सफलता
खेल चेतना मेले में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का जोश आयोजन को और खास बना रहा है। मैदान पर जुटे दर्शकों ने हर मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस आयोजन ने खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने का कार्य किया है। खेल चेतना मेला अपने समापन के करीब है, लेकिन इसका रोमांच और उत्साह खेल प्रेमियों के दिलों में लंबे समय तक जीवित रहेगा।

Ratlam News: खेल चेतना मेला; एथलेटिक्स में अतिथियों से पुरस्कार पाकर विजेताओं के खिल उठे चेहरे

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 25वें खेल चेतना मेला में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाते ही खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, डीआईजी मनोज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय और नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी और खेल संयोजक अमरिक राणा आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

अतिथियों के विचार 
जिला न्यायाधीश संजय जैन ने कहा, “खेल चेतना मेला बच्चों को खेलों से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूकता मिलती है।” 

डीआईजी मनोज सिंह ने कहा, “पिछले 25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन होना सौभाग्य की बात है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है बल्कि मानसिक मजबूती भी देता है।” 

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा, “खेल चेतना मेले ने रतलाम में गली-गली में उत्साह का माहौल बनाया है। यह आयोजन खिलाड़ियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है।” 

एथलेटिक्स के परिणाम 
एथलेटिक्स में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग: 
प्रथम – सतीश निनामा (गुरु रामदास) 
द्वितीय – अरुण वसुनिया (उत्कृष्ट विद्यालय) 
तृतीय – यश तिवारी (साई श्री एकेडमी) 

1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग: 
प्रथम – दिव्यांशी वर्मा (मॉर्निंग स्टार) 
द्वितीय – भक्ति पांडे (गुरु तेग बहादुर) 
तृतीय – गरिमा मीणा (मॉर्निंग स्टार) 

100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग: 
प्रथम – दक्ष पाठक (गुरु तेग बहादुर) 
द्वितीय – कुसई जाफरजी (न्यू तैय्यबा) 
तृतीय – तनिष्क जैन (सेंट जोसेफ) 

100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग: 
प्रथम – चित्रांशी पाटीदार (साईं श्री) 
द्वितीय – अव्या जैन (गुरु तेग बहादुर) 
तृतीय – पायल डोडियार (कन्या शिक्षा) 

400 मीटर सीनियर बालक वर्ग: 
प्रथम – देवेश शर्मा (डायमंड पब्लिक) 
द्वितीय – जॉन मावी (रेलवे) 
तृतीय – शौर्य सिंह (गुरु तेग बहादुर) 

400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग: 
प्रथम – दिव्या गरवाल (सीएम राइज) 
द्वितीय – दुर्वा निगवाल (गुरु तेग बहादुर) 
तृतीय – माही धाकड़ (समता इंटरनेशनल) 

खेल चेतना मेला की विशेषता 
खेल चेतना मेला रतलाम में बच्चों और युवाओं के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रमुख आयोजन है। यह आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देता है, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक मजबूती को भी विकसित करता है।  खेल चेतना मेला की यह रजत जयंती वर्ष की सफलता निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में और भी बड़ी प्रेरणा बनेगी।

Ratlam News: खेल चेतना मेला में मुख्यमंत्री यादव ने कहा; सेव, सोना और साड़ी के बाद खेलों में भी रतलाम को मिली नई पहचान

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती के सहयोग से आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेहरू स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए रतलाम को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की सराहना की। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “रतलाम पहले सेव, सोना और साड़ी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब खेलों में भी यह अग्रणी बन गया है। 25 वर्षों तक लगातार इस आयोजन को चलाना एक बड़ी उपलब्धि है।” 

कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा, “खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने और हर बच्चे को खेल मैदान तक लाने के उद्देश्य से खेल चेतना मेले की शुरुआत की गई थी। आज यह प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जा रहा है।” 

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
मंत्री चेतन्य काश्यप की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं: 
– एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड: रतलाम में ओलंपिक मानक का एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान बनाया जाएगा। 
– कार्डियोलॉजी यूनिट: रतलाम मेडिकल कॉलेज में हार्ट ऑपरेशन की सुविधा के लिए कार्डियोलॉजी यूनिट स्थापित होगी। 
– साड़ी क्लस्टर: साड़ी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रेडीमेड साड़ी क्लस्टर और महिलाओं के लिए रोजगार सृजन की इकाई स्थापित की जाएगी। 

इसके अलावा, उन्होंने 15 करोड़ की लागत से बन रहे इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, मलखंब जैसे खेलों के लिए इनडोर सुविधाएं होंगी। 

रैली और झांकियों से सजी शुरुआत
खेल मेला शुभारंभ से पहले शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक स्कूलों के 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न खेलों पर आधारित झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

खिलाड़ियों और सहयोगियों का सम्मान
मुख्यमंत्री ने खेल चेतना मेला से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा और मोहित जोगचंद, तैराक अब्दुल कादिर शामिल रहे। साथ ही, 25 वर्षों से खेल चेतना मेला के आयोजन में योगदान देने वाले व्यक्तियों और खेल प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। 

खेल नीति से मिलेगी नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में पहली बार खेल को शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने कहा, “खेल नीति और नई शिक्षा नीति के चलते खेल अब सिर्फ एक्टिविटी नहीं बल्कि कोर्स का अभिन्न हिस्सा बन गया है।” 

कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया और आभार आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने व्यक्त किया। 

खेल चेतना मेला ने रतलाम को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाई है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच है, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का भी माध्यम बन चुका है।

Ratlam News: रजत जयंती वर्ष में भव्य होगा खेल चेतना मेला, तैयारियों का लिया जा रहा जायजा

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले 25वें खेल चेतना मेला की तैयारियां तेज़ी से जारी हैं। रजत जयंती वर्ष के इस विशेष आयोजन को भव्य बनाने के लिए शहर के विभिन्न खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है। आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन और खेल संयोजकों ने मैदानों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। 

आयोजन समिति ने दिया निर्देश
आयोजन समिति और खेल संयोजकों ने नेहरू स्टेडियम, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, और शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, अश्विनी शर्मा, सुरेश माथुर, जितेंद्र धुलिया, और दुर्गाशंकर मोयल भी उपस्थित रहे। समिति ने मैदानों पर अब तक हुई तैयारियों का मूल्यांकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

18 खेलों में हिस्सा लेंगे 10,000 से अधिक विद्यार्थी
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि यह खेल मेला 20 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होगा, जिसमें 18 खेलों में 10,000 से अधिक स्कूली बच्चे भाग लेंगे। अब तक 90 से अधिक स्कूलों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं और अन्य स्कूलों की एंट्री भी आ रही है। 

खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्थानों का निर्धारण
नेहरू स्टेडियम: क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, और टेबल टेनिस। 
– शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर: एथलेटिक्स और हॉकी। 
– कालिका माता सत्संग हॉल: शरीर सौष्ठव। 
– संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र: योग, मल्लखंभ और स्केटिंग। 
– रेलवे ग्राउंड: फुटबॉल। 
– डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब: तैराकी। 
– सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट: बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन। 
– विधि महाविद्यालय: शतरंज। 
– सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड: शूटिंग। 

भव्य आयोजन की तैयारी
रजत जयंती वर्ष के इस खेल चेतना मेला को लेकर सभी मैदानों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति इस बार मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए प्रयासरत है।

MP News: सिल्वर जुबली मनाने जा रहा है खेलों का महाकुंभ; सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे खेल चेतना मेला का शुभारंभ

10 हजार से अधिक खिलाड़ी 18 खेलों में दिखाएंगे अपना कौशल, सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। MP News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला रजत जयंती वर्ष के भव्य स्वरूप में शनिवार, 21 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में आरंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे, जो प्रातः 10.30 बजे मार्च पास्ट की सलामी लेकर मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य गणमान्य अतिथि और हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे।

फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने किया आमजन को आमंत्रित
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने खेल प्रेमियों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।

18 खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि इस रजत जयंती वर्ष में खेल चेतना मेला का आयोजन बेहद भव्य स्वरूप में हो रहा है। 18 विभिन्न खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। अब तक 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है।

मुख्य आयोजन स्थलों पर होंगी प्रतियोगिताएं
नेहरू स्टेडियम: क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय: एथलेटिक्स और हॉकी।
कालिका माता सत्संग हॉल: शरीर सौष्ठव।
संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र: योग, मलखंभ और स्केटिंग।
• रेलवे ग्राउंड: फुटबॉल।
डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब: तैराकी।
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट: बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन।
विधि महाविद्यालय: शतरंज।
स्टेशन रोड: शूटिंग प्रतियोगिता।

खेल मैदानों का सौंदर्यकरण पूरा
आयोजन से पहले शहर के सभी खेल मैदानों को व्यवस्थित और सजाया गया है। खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। खेल चेतना मेला का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Ratlam News: शिक्षा गुणवत्ता और शिक्षक सम्मेलन 2024 का भव्य आयोजन

“शिक्षा एक संस्कार है और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है” – मंत्री चेतन्य काश्यप

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन 2024 विधायक सभागृह रतलाम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मप्र शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि “शिक्षा एक संस्कार है और शिक्षकों की भूमिका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है। शिक्षक केवल सामान्य कर्मचारी नहीं, बल्कि समाज में विशेष सम्मान के पात्र हैं। उनका आचार और व्यवहार बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है।” 

सम्मेलन में मंत्री काश्यप ने शिक्षकों की समस्याओं और सुझावों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया और कहा कि संघ द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक मुद्दों को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक-छात्र संबंध को बेहतर बनाने पर जोर दिया। 

संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने शिक्षकों की ग्रेच्युटी, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति और शिक्षा विभाग के मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। मंत्री काश्यप को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार ने शिक्षकों को छठा और सातवां वेतनमान, शासकीय कर्मचारी का दर्जा और शिक्षक का पदनाम दिया, जिसके लिए शिक्षक आभारी हैं। 

विशेष अतिथियों ने किया संबोधित
महापौर प्रहलाद पटेल ने स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि नगर निगम सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों की सफाई सुनिश्चित करेगा। नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी शिक्षकों के योगदान को सराहा। रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों की एकता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। 

सीएम राइज विनोबा स्कूल का सम्मान
सम्मेलन में रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्य संध्या वोरा और उनकी टीम को मुख्य अतिथि और संघ के प्रांताध्यक्ष ने स्मृति चिह्न भेंट किए। 

सरस्वती पूजन और स्वागत के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा और वंदना के साथ हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौंड ने संघ के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन नीरज शुक्ला और अदिति मिश्रा ने किया। 

सम्मेलन में सैकड़ों शिक्षक हुए शामिल 
समारोह में जिले के सैकड़ों शिक्षक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला संयोजक कैलाश जादौन, जिला प्रवक्ता सादिक मोहम्मद खान सहित अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

Ratlam News: खेल चेतना मेला: रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की तैयारियां तेज

क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने खेल संयोजकों के साथ की बैठक

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला का यह वर्ष खास है, क्योंकि यह आयोजन अपनी रजत जयंती मना रहा है। इस ऐतिहासिक मौके को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आयोजन समिति ने खेल संयोजक और सह संयोजकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। 

बैठक में आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस खेल मेले में 18 खेलों में 6000 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। आयोजन से पहले 16 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी खेल संयोजक और उनकी टीम उपस्थित रहकर खेलों के नियम और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यदि किसी स्कूल या खिलाड़ी को खेलों से संबंधित कोई जानकारी चाहिए, तो वह यहां संपर्क कर सकता है। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के निर्देशानुसार, खेल चेतना मेला को इस वर्ष विशेष बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री काश्यप का कहना है कि यह आयोजन न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगा, बल्कि उनमें अनुशासन और खेल भावना का विकास भी करेगा। 

बैठक में क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, प्रघुम्न मजावदिया, समिति सदस्य एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, और सभी खेल संयोजक व सह संयोजक मौजूद रहे। साथ ही खेल मैदान की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया और उन्हें शीघ्र तैयार करने की योजना बनाई गई। 

खेल चेतना मेला का यह रजत जयंती वर्ष पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह आयोजन केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का माध्यम भी है।