Ratlam News: समपार संख्या 01 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम मंडल द्वारा संरक्षा, सुरक्षा और निर्बाध ट्रेन संचालन को ध्यान में रखते हुए समपार फाटकों के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-पिपलोदा बागला स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 01 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  

निर्माण कार्य की ताजा स्थिति  

18 फरवरी 2025 को डाउन लाइन पर लगभग 6 घंटे का ब्लॉक लेकर प्री-कास्टेड आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य सुबह 7 बजे शुरू किया गया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के कुशल निर्देशन में यह कार्य तय समय सीमा में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इससे पहले, 16 फरवरी 2025 को अप लाइन पर बॉक्स डालने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका था।  

 अंडर ब्रिज निर्माण में उपयोग की गई मशीनरी और संसाधन  

इस निर्माण कार्य में 50 से अधिक मैनपावर के साथ-साथ उन्नत तकनीक और भारी मशीनरी का उपयोग किया गया, जिसमें शामिल हैं:  

– 2 क्रेन  

– 4 पोकलेन  

– 2 डंपर  

– 2 टॉवर वेगन  

– 1 ट्रैक मशीन  

 निर्माण कार्य पूरा होने से होने वाले लाभ  

– समपार फाटक संख्या 01 के स्थान पर अंडर ब्रिज बनने से सड़क उपयोगकर्ताओं को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।  

– रेलवे संरक्षा में वृद्धि होगी और ट्रेनों का संचालन अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।  

– दोनों ओर एप्रोच रोड का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।  

रतलाम मंडल के इस महत्वपूर्ण कार्य से यातायात की बाधाएं कम होंगी और रेलवे व सड़क परिवहन दोनों को फायदा मिलेगा। इससे संबंधित आगे के अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

MP News: रतलाम से नीमच के बीच पटरियों के पास जाने से पहले सोच ले!; दोहरीकरण कार्य का 19 फरवरी को होगा निरीक्षण व गति परीक्षण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: नीमच-रतलाम रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच लगभग 13 किलोमीटर लंबे रेल खंड (किमी 254.869 से 267.852) का दोहरीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।  

 19 फरवरी को होगा गति परीक्षण  

इस नवीन दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त (पश्चिम परिमंडल)  मनोज अरोड़ा द्वारा 19 फरवरी 2025 को किया जाएगा। गति परीक्षण के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन चलाई जाएगी ताकि ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा का मूल्यांकन किया जा सके।  

 सुरक्षा को लेकर रेलवे ने की अपील  

रेलवे प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से 19 फरवरी को इस रेल खंड के पास न जाने एवं अपने पशुओं को भी दूर रखने की अपील की है। सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को रेलवे समपार फाटकों, अंडरपास या ओवरब्रिज का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है।  

 रेल दोहरीकरण से यात्रियों को होगा लाभ  

हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ खंड पर दोहरीकरण पूरा होने से रेल यातायात सुगम होगा, ट्रेनों की गति बढ़ेगी और अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा। यह यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।  

लेटेस्ट रेलवे अपडेट्स और महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।

Train Reschedule: लूप लाइन कार्य के कारण दो ट्रेनों का मार्ग बदला, यात्रा से पहले इस वेबसाईट पर चेक जरूर करे

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कछपुरा रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन डालने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह परिवर्तन 06, 08 और 09 अक्टूबर को प्रभावी रहेगा।

जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस 06, 08 और 09 अक्टूबर को जबलपुर से वाया कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल मार्ग से चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस 06 और 08 अक्टूबर को वेरावल से वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य जबलपुर तक जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें और अपनी यात्रा की योजना के अनुसार मार्ग परिवर्तनों का ध्यान रखें।

कठघरे में यात्री सुविधाः तब बेडरोल और चादर नहीं दिया तो बिगड़ी तबीयत, अब रेलवे को देना होगा 10 हजार रुपये का मुआवजा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भारतीय रेल प्रशासन यात्री सुविधा के चाहे कितने ही दावे करता हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल का सामने आया है। जहां एक यात्री ने रेल में सफर के दौरान अटेंडर से बेडरोल, चादर व तकिया मांगा लेकिन उसे नहीं दिया गया। इसकी शिकायत उसने टीसी व रेलवे के हेल्पलाईन पर भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद यात्री ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में परिवाद दायर किया। परिवाद पश्चिम रेलवे के रतलाम और अहमदबाद मंडल के प्रबंधक यानी डीआरएम के खिलाफ दायर किया गया था। जिस पर आयोग ने परिवादी को 10 हजार रुपये का मुआवजा और 2 हजार रुपये परिवाद व्यय 1 महिने में देने का आदेश जारी किया। 3 जुलाई बुधवार को आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी व सदस्य श्रीमती जयमाला संघवी ने तथ्यों के आधार पर परिवादी के पक्ष में यह फेसला सुनाया। 17 माह बाद आए परिवाद के फेसले ने रेलवे के यात्री सुविधाओं की तमाम बातों और कोशिशो को शिगुफा साबित कर दिया है।  

परिवादी मंथन मुसले ने बताया में अपने मित्रों के साथ रतलाम से पालीताना तीर्थ यात्रा पर गया था। दिनांक 2 जनवरी 2023 को अहमदाबाद से रतलाम लोटने के लिए ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट के थर्ड एसी में कंफर्म टिकट लिया। यात्रा के दौरान मिलने वाले बेडशीट, तकिया व चादर अटेंडर से मांगने पर भी उसने नहीं दी। ट्रेन में मौजूद टीसी को शिकायत की गई लेकीन कोई निराकरण नहीं हुआ। टीसी के कहने पर रेल हेल्पलाईन नंबर 139 पर कॉल किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रेलवे के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण सर्दी का मौसम होने से मेरी तबीयत भी बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। रेलवे में पसरी अव्यवस्था के खिलाफ 18 जनवरी 2023 को उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया था। पब्लिक वार्ता ने डीआरएम रजनीश कुमार से जब पक्ष जानना तो उन्होने ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए अनभिज्ञता जाहिर की।